Book Title: Agam Sutra Hindi Anuvad Part 11
Author(s): Dipratnasagar, Deepratnasagar
Publisher: Agam Aradhana Kendra

View full book text
Previous | Next

Page 222
________________ पिंडनियुक्ति-५१८ २२१ 'यह तो संघाट्टक साधु को देना पड्डेगा ।' इसलिए कोढ़ीआ का रूप धारण करके चौथा लड्डू ले आया । अपने घर के झरोखे में बैठे विश्वकर्मा ने साधु को अलग-अलग रूप बदलते देख लिया । इसलिए उसने सोचा कि, 'यदि यह नट बने तो उत्तम कलाकार बन शकता है । इसलिए किसी भी प्रकार से इसको बश में करना चाहिए । 'सोचने से उपाय मिल गया ।' मेरी दोनों लड़कियाँ जवान, खूबसूरत, चालाक और बुद्धिशाली है । उनके आकर्षण से साधु को वश कर शकेंगे।' विश्वकर्मा नीचे उतरा और तुरन्त साधु को वापस बुलाया और लड्डू भरा पात्र दिया और कहा कि, भगवन् ! हमेशा यहाँ पधारकर हमें लाभ देना ।' आषाढ़ाभूति भिक्षा लेकर उपाश्रय में पहुँचे । इस ओर विश्वकर्मा ने अपने परिवार को साधु के रूप परिवर्तन की सारी बाते बताई । फिर दोनों लड़कियों को एकान्त में बुलाकर कहा कि, कल भी यह मुनि भिक्षा के लिए जरुर आएंगे । आने पर तुम सम्मान से अच्छी प्रकार से भिक्षा देना और उनको वश में करना । वो आसक्त हो जाए फिर कहना कि, 'हमें तुमसे काफी स्नेह है, इसलिए तुम हमें अपनाकर हमसे शादी करो ।' आषाढ़ाभूति मुनि तो मोदक आदि के आहार में लट्ट हो गए और रोज विश्वकर्मा नट के घर भिक्षा के लिए जाने लगे । नटकन्या सम्मान के साथ स्नेह से अच्छी भिक्षा देती है । आषाढ़ाभूति धीरे - धीरे नटकन्या के प्रति आकर्षित होने लगे और स्नेह बढ़ने लगा । एक दिन नटकन्या ने माँग की । चारित्रावरण कर्म का जोरों का उदय हुआ । गुरु का उपदेश भूल गए, विवेक नष्ट हुआ, कुलजाति का अभिमान पीगल गया । इसलिए आषाढ़ाभूति ने शादी की बात का स्वीकार किया और कहा कि, 'यह मेरा मुनिवेश मेरे गुरु को सौंपकर वापस आता हूँ ।। गुरु महाराज के पाँव में गिरकर आषाढ़ाभूति ने अपना अभिप्राय बताया । गुरु महाराज ने कहा कि, 'वत्स ! तुम जैसे विवेकी और ज्ञानी को आलोक और परलोक में जुगुप्सनीय आचरण करना योग्य नहीं है । तुम सोचो, लम्बे अरसे तक उत्तम प्रकार के शील का पालन किया है, तो फिर अब विषय में आसक्त मत हो, दो हाथ से पूरा सागर तैरने के बाद खबोचिये में कौन डूबे ? आदि कई प्रकार से आषाढ़ाभूति को समजाने के बाद भी आषाढ़ाभूति को कुछ असर नहीं हुआ । आषाढ़ाभूति ने कहा कि, भगवन् ! आप कहते हो वो सब बराबर है, लेकिन प्रतिकूल कर्म का उदय होने से विषय के विराग समान मेरा कवच कमजोरी के योग से स्त्री की मजाक समान तीर से जर्जरित हो गया है । ऐसा कहकर आचार्य भगवंत को नमस्कार करके अपना ओघो गुरु महाराज के पास रख दिया । फिर सोचा कि, 'एकान्त उपकारमंद संसार सागर में डूबते जीव का उद्धार करने की भावनावाले, सभी जीव के बँधु तुल्य ऐसे गुरु को पीठ क्यों दिखाए ?' ऐसा सोचकर उल्टे कदम से उपाश्रय के बाहर नीकलकर सोचते है । ‘ऐसे गुरु की चरणसेवा फिर से कब प्राप्त होगी ?' आषाढ़ाभूति विश्वकर्मा के मंदिर में आ पहुँचे । विश्वकर्मा ने आदर के साथ कहा कि, 'महाभाग्यवान ! यह मेरी दोनों कन्या को अपनाओ । दोनो कन्या की शादी आषाढ़ाभूति के साथ की गई । (वृत्ति में दी गई बाद की कथा विषयवस्तु को समजाने में जरुरी नहीं है लेकिन सार इतना कि मायापिंड़ उस साधु को चारित्र छुड़वानेवाला बना है इसलिए, इस प्रकार साधु को उत्सर्ग मार्ग से मायापिंड ग्रहण नहीं करना चाहिए । अपवाद मार्ग से, बिमारी, तपस्या, मासक्षमण,

Loading...

Page Navigation
1 ... 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242