________________
६२३
मेझरनामा में वृद्धि
शुक्ला २ के दिन ओसियाँ आकर शासनाधीश भगवान् महावीर की यात्रा कर आनंद को प्राप्त हुए ।
१०१ मुनीश्री का प्रोसियाँ में पधारना
मन्दिरजी से बाहर आकर बोर्डिङ्ग का निरीक्षण किया तो २. लड़के जैनों के और ३ जैनेत्तरों के, कुल ५ लड़के नजर आये । वहाँ की परिस्थिति मुनीम द्वारा सुनी और मुनीम ने कहा कि कल मेले पर इन लड़कों को बिदा देकर बोर्डिंग उठा देने का नश्चय हुआ है; पर हमारा अहो भाग्य है कि आप पधार गये, आशा है बोर्डिंग की जड़ फिर हरी भरी हो फले फूलेगी ।
मुनि० - मुनीमजी फिक्र मत करो, गुरु कृपा से सब अच्छा होगा; फिर भी यह कहावत ठीक है कि जो होता है वह अच्छे के लिये ही होता है; क्योंकि ऐसा होने से यह तो परीक्षा हो गई कि श्रावक लोग शासन के कैसे भक्त हैं; परमार्थ का कार्य किस प्रकार करते हैं, इत्यादि ।
मुनीम० - साहिबजी ! धर्म की नाव चलाने वाले तो आप साधु लोग ही हैं।
मुनिः - विद्यार्थी क्यों चले गये ?
मुनीम० - खर्चे का इन्तजाम नहीं है ।
मुनि० - अभी सूरत से रकम भेजवाई थी न?
मुनीम० - पेढी की कुछ रकम देखी थी जिसमें जमा करला मुनि० -- यह तो ठीक है; किन्तु वास्तविक अन्दरूनी दर्द क्या है सो कहो। तुम छिपा कर क्यों रखते हो; मैंने थोड़ा बहुत हाल जोधपुर में सुन लिया है ।