Page #1
--------------------------------------------------------------------------
________________
गच्छाधिपति पू.आ.श्री कैलाससागरसूरीश्वरजी म.सा.
जीवन-यात्राः एक परिचय
Page #2
--------------------------------------------------------------------------
________________
गच्छाधिपति पू. आ. श्री कैलाससागरसूरीश्वरजी म. सा.
जीवन-यात्रा : एक परिचय
पू. आ. श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा.
लेखक : मुनि मित्रानन्दसागर
अनुवादक : मुनि विमलसागर
Page #3
--------------------------------------------------------------------------
________________
प्रकाशक :
श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र कोचा, जिला-गांधीनगर,
गुजरात
द्वितीय संस्करण : जुलाई, 1985
प्रतियां : 1000
मूल्य : रु. 2/50
आवरण पृष्ठ : त्रिम प्रिंटर्स, अहमदाबाद
मुद्रक : शिरीष बापालाल भट्ट निधि प्रिंटर्स, न्यू डालिया बिल्डींग,
एलिसब्रिज, अहमदाबाद-6.
Page #4
--------------------------------------------------------------------------
________________
पू. आचार्यश्री के अंतिम उद्गार
" मुझे जीने का कोई मोह नहीं और मरने का कोई डर नहीं है, नरा तो श्री सीमंधरस्वामी परमात्मा के पास जाना चाहता हूँ और जिंदा रहा रहा तो सोहम् - सोहम् करुंगा ।”
Page #5
--------------------------------------------------------------------------
________________
पूज्य योगनिष्ट आचार्य देव श्रीमद् बुद्धिसागरसूरीश्वरजी म. सा. के वे शब्द, जिन्हें पूज्य कैलाससागरसूरीश्वरजी
म. सा. बार-बार दोहराया करते थे
सर्व
साधूनाम् !
दासोहं ' में सभी साधूओं का दास हूँ ।
-
Page #6
--------------------------------------------------------------------------
________________
Acharya Padmasagarsuri
JAIN HANDIR, Ashram Head. USTAmurn. AHMEDABAD:380014
5-6.85
-: हो :संय- ... ५--१ ... And anपारिन 5/019 ५,441 0 ५. 42 लास सार र सा. से पिय सं449-947 से लिये Arari लिये Gar, 4 है
२१ से उनके जीवन को तोलना age?
हिन 'फिर भी 672 4न से + Gircuttin * ॥ ५॥ हो सके-स) 1111 से 1.9 संसि -१५-) ....शिल ) ..। सु . ५९ (सित भने मकियो के जन ) योनिमाने
6
. सहा
म
..
।
प
Page #7
--------------------------------------------------------------------------
________________
अनुवादक की ओर से मेरे लिए अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि मेरे परम श्रद्धेय पृज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री कैलाससागर मरीश्वरजी म. सा. का एक संक्षिप्त जीवन-परिचत्र लिखने का अमल्य अक्सर मुझे प्राप्त हुआ । आज पृज्य आचार्य श्री अपने बीच नहीं है । वे यदि होते तो इस पुस्तिका को लिखने की कोई आवदक्कता नहीं होती, क्योंकि वे सभी गुग, जो इस पुस्तिका में समाए नहीं जा सकते, पूज्य आचार्यश्री में हर समय विद्यमान थे । उन गुणों का परिचय आचार्यश्री के परिचय से स्वतः ही मिल जाता ।
__उन महापुरुष के आत्मिक सौन्दर्य और गुणों की सुबास का परिचय देने की क्षमता तो इस अट लेखनी में नहीं है, परन्तु सिर्फ लेखक के उगारों को अनुवादित कर, उन्हें शब्दों में संवारने का यत्किंचित् प्रयास मात्र मैंने किया है । यह एक मेरा श्रद्वा-पुष्प है पृष आचार्यश्री के चरणों में, जिसे चढ़ाते हुए में स्वयं को कृत-कृत्य समझता हूँ ।
इस अवसर पर मैं पूज्य गच्छाधिपति आचार्यश्री के. साथ-साथ मेरे परम-उपकारी पूज्य गुरुदेव आनार्यश्रः पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. का भी विशेष ऋणी है, क्योंकि प्रस्तुत अनुवाद उन्हीं के असीम आशीर्वाद का प्रतिफल है। बस, स्वीकार हो-यह अर्य-वही स्वर्गीय आचार्यश्री से प्रार्थना है ।
-विमलसागर
Page #8
--------------------------------------------------------------------------
________________
अगणित उपकारों की स्मृति में
पूज्य आचार्यश्री कैलाससागरसूरीश्वरजी म. सा. के पावन कर-कमलों में
सविनय
सादर
समर्पित
H
- मित्रानन्दसागर
Page #9
--------------------------------------------------------------------------
________________
आर्थिक सौजन्य :
वीर चेरिटेबल ट्रस्ट,
अहमदाबाद.
Page #10
--------------------------------------------------------------------------
________________
गच्छाधिपति पृ. आ. श्री कैलाससागरसूरीश्वरजी म. सा.
जीवन-यात्रा : एक परिचय
Page #11
--------------------------------------------------------------------------
Page #12
--------------------------------------------------------------------------
________________
जन्म
कागज के फूलों में सौन्दर्य हो सकता है, पर मुगन्ध नहीं हो सकती । उनका सौन्दर्य हमारा दिल बहला सकता है, पर हमें सुगन्ध नहीं दे सकता । पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री कैलाससागरगरीश्वरजी म. सा. भी इस मंसार के उपवन में एक फूल थे, पर उनकी अपनी विशेषता थी । उनमें आत्मिक सौन्दर्य भी था और गुणों की सुवास भी । उनके आत्मिक सौन्दर्य और गुणों की सुगन्ध ने हजारों श्रद्धालुओं के जीवन को सुवासित किया, उन्हें महकाया ।
आचार्य श्री जहां भी गए, उनके गुणों की सुवाग और निर्मल चारित्र ने लोगों को प्रभावित किया ।
पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री कैलाससागरसूरीश्वरजी म. सा. का जन्म वि. सं. १९६०, मार्गशीर्ष वदि ६ दि. १९-१२-१९.१३ शुक्रवार के शुभदिन पंजार प्रान्त के लधियाना जिले में स्थित जगराचा गाँव में हुआ था । आपके पिता का नाम श्रीरामकृष्णदासजी तथा माता का नाम रामरखीदेवी था । आपका नाम काशीराम रखा गया । धर्म से आप स्थानकवासी जन थे ।
कहा जाता है कि काशीराम की जन्म कुंडली निकालने वाले एक विद्वान ज्योतिषी ने उनके पिता से कहा था कि आपका पुत्र आगे चलकर सम्राट बने, ऐसे उच्च ग्रहयोग उसकी जन्म कुंडली में है । जो कहा था वही हुआ । काशीराम आगे चलकर सम्राट नहीं, बल्कि महान् धर्म सम्राट बने ।
Page #13
--------------------------------------------------------------------------
________________
बाल्यकाल एवं शिक्षा बालक काशीराम की परवरिश जन धर्म के आदर्श सुसंस्कारों के अनुरूप हुई । दो भाइयों और चार बहनों से हरे-भरे परिवार में जन्म काशीराम का व्यक्तित्व बाल्यकाल से ही अत्यंत प्रभावशाली था । वे घाटशाला और कोलेज में हमेशा प्रथम श्रेणि से ही उत्तीर्ण हुए । प्राथमिक शिक्षा स्थानिक पाटशाला में ग्रहण कर उच्च शिक्षण के लिए मोमानगर की दयानंद मथुरानंद कोलेज में भर्ती हुए और वहां से इन्टर पास करने के बाद प्रख्यात लाहोर युनिवर्सिटी की सनातन धर्म कोलेज से बी. ए. की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर ओनर्स बने ।
बाल्यकालसे ही अत्यंत विनम्र और मृदुभाषी होने के कारण शिक्षण - जगत में काशीराम सबके प्रिय बन गए । आपके शिक्षक भी आपको सम्मान की दृष्टि से देखते थे । बी. ए. की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद सनातन धर्म कोलेज में प्रोफेसर बनने का प्रस्ताव भी काशीराम के सामने आया, परन्तु उन्होने यह कार्य अपने योग्य न समझकर उस नम्रता से अस्वीकार कर दिया ।
चंधन की बेड़ी
काशीराम के माता-पिता अत्यंत धार्मिक एवं सुसंस्कारी होने के कारण उनके गुणों का प्रभाव काशीराम पर भी पड़ा । शशव से ही माता ने उनमें मुसंस्कारों का सिंचन
Page #14
--------------------------------------------------------------------------
________________
किया था, फलस्वरूप काशीराम शुरू से ही धार्मिक एवं सुसंस्कारी थे । वे अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं बड़ों के प्रति अत्यंत आदर रखते थे । विनम्रता और मृदुभाषिता जैसे गुण तो उन्हें अपने माता-पिता की ओर से विरासत में मिले थे । काशीराम जब पाठशाला में थे, तभी उन्हें स्थानकवासी मुनि श्री छोटेलालजी म. का परिचय हुआ था । शुरू से ही आपको आत्मसंशोधन की जिज्ञासा थी, जो मुनिश्री के परिचय में आकर और ज्यादा सुदृढ़ बनी, इतना ही नहीं, आगे चलकर मुनि श्री के पास दीक्षित बनने की भावना भी उनमें जाग्रत हुई । माता-पिता को इस बात का पता चलते ही तत्काल उन्होंने काशीराम को सांसारिक संबंधों में बांधने का निर्णय ले लिया और रामपुरा फूल निवासी दाांतादेवी नामक एक मुन्दर-सुशील कन्या के साथ काशीराम का विवाह कर दिया । काशीराम प्रारम्भ से ही इसके लिए उत्सुक एवं इच्छुक नहीं थे, परन्तु मातापिता के अत्यधिक आग्रह के बातिर मात्र उनको सन्तोष देने के लिए उन्हें विवाह करने का स्वीकार करना पड़ा।
पुस्तक पटन की अभिरूचि
इस अरसे में काशीराम का आना-जाना सुनिश्री छोटेलालजी म. के पास होता रहा । वे मुनिश्री के पास से नियमित रूप से कोई धार्मिक पुस्तक अपने घर लाने और एक दिन में ही पूरी तरह पढ़ कर उसे दूसरे दिन मुरक्षित ौटा देत ।
Page #15
--------------------------------------------------------------------------
________________
एक दिन मुनिश्री ने सहज में ही उनसे पूछा 'काशीराम : तुम मात्र पुस्तक ले जाकर पुनः ले आते हो या उसे पढ़ते भी हो ।' काशीराम ने नम्रता पूर्वक कहा 'आप पुस्तक से कोई भी प्रश्न पूछ लीजिए । में पढ़ता हूँ या नहीं, यह स्वयं सिद्ध हो जाएगा।' यह जवाब सुनकर मुनिश्री को बहुत प्रसन्नता हुई । काशीराम की याद शक्तिः इतनी अपूर्व थी कि वे जिस किसी पुस्तक को एक या दो बार पढ़ते वह उन्हें पूरी तरह याद रह जाती ।
जीवन परिवर्तन करनेवाली वह पुस्तक
काशीराम जन्म से ही स्थानकवासी मान्यता के होने के कारण पहले से ही मूर्तिपूजा के कट्टर विरोधी थ । कई बार व मूर्तिपूजक सम्प्रदाय के लोगों के साथ चर्चा में भी उतर जाते थे । मूर्ति को पत्थर कहकर स्वयं के मन का विरोध भी वे कई चार प्रकट करते थे ।
प्रतिदिन की भांति एक दिन काशीराम एक पुस्तक अपने घर लाए । संयोग वश उस दिन मुनिश्री के ध्यान में यह नहीं रहा कि काशीराम कौनसी पुस्तक अपने घर ले गया है । वह पुस्तक मूर्तिपूजा के सन्दर्भ में श्री । पुस्तक में जगह-जगह शास्त्रों के सन्दर्भ, आगमों के अवतरण देकर यह सिद्ध किया गया था कि मूर्तिपूजा शास्त्र सम्मत है । इतना ही नहीं, स्थानकवासी सम्प्रदाय को मान्य एसे ग्रन्थों से भी कई उदाहरण देकर यह प्रमाणित किया गया था, कि मूर्तिपूजा करनी चाहिए ।
Page #16
--------------------------------------------------------------------------
________________
मूर्तिपूजा को प्रमाणित करती इस पुस्तक को काशीराम ने तीन दिन तक अपने घर में रखी । जिससे मुनिश्री ने काशीरान से पूछा कि 'क्या इन दिनों तुम्हें पुस्तक पढ़ने का समय नहीं मिलता ?
3
किसी भी पुस्तक को एक ही दिन में पढ़कर लौटा देने वाला व्यक्ति जब तीन दिन तक एक पुस्तक को पढ़कर पूरा न कर सके तो किसी को भी आश्चर्य होना स्वाभाविक है । परन्तु वास्तविकता कुछ और ही थी । उस पुस्तक को तो काशीराम ने एक ही दिन में पढ़ ली थी, किन्तु मूर्तिपूजा शास्त्रसिद्ध सत्य है - यह जानकर वे चौंक उठे, उन्हें आश्चर्य हुआ। किसी भी हालत में उनका मन यह मानने को तैयार नहीं था । उन्होंने उस पुस्तक को लगातार सात बार पड़ी, पर उन्हें मनः संतोष नहीं हुआ ।
अन्ततः काशीराम ने इस सम्बन्ध में मुनिश्री से ही पूछा । मुनिश्री ने पहले तो कुछ तर्क दिये, कुछ उलटासीधा मनशाने की कोशिश की, पर काशीराम के तर्क और प्रश्नों के सामने मुनिश्री की एक न चली । आखिर उन्होंने यह देखकर कि इस पढ़े लिखे शिक्षित युवक को बेवकूफ बनाना सम्भव न होगा, काशीराम से कहा कि 'हाँ ! मूर्तिपूजा शास्त्र सम्मत ही है ।' मुनिश्री की बात सुनते ही कार्य राम के हृदय को एक गहरी चोट सी लगी, उन्होंने मुनिश्री से तुरन्त दूसरा प्रश्न मूर्तिपूजा का खंडन क्यों करते हैं ? स्वीकार नहीं करते
किया
2
१५
"
तो फिर आप किसलिए, सत्य को
Page #17
--------------------------------------------------------------------------
________________
मुनिश्री ने धीरे से कहा 'मैं तो अब वृद्ध हो चुका हूँ । एक-दो वर्ष मुश्किल से जी सकूंगा । मूर्तिपूजा विरोधी मान्यता का प्रतिकार करना अब मेरे लिए संभव नहीं है । ऐसा करने से हमारे समाज में मेरे प्रति द्वेष उत्पन्न होगा । मेरी आत्मिक शांति नष्ट हो जाएगी । इस दलते जीवन में अब वेकार अशांति उत्पन्न कर मैं क्या करूं? मैं चाहता हूँ कि मेरे ये अंतिम दिन शांति से गुजरें, इसीलिए मैं अपने इसी समाज की मान्यताओं के अनुसार जीवन पूर्ण कर रहा हूँ ।'
·
सत्यं शरणं गच्छामि
मुनिश्री की बात सुनकर काशीराम दंग रह गए । उसी दिन उन्हें अपनी अज्ञान मान्यता का आभास हुआ । वे मन ही मन स्वयं को धिक्कार रहे थे । क्यों कि उन्होंने अपनी अज्ञानावस्था में मूर्ति को पत्थर कहकर जिनेश्वर परमात्मा की घोर आशादना की थी । उन्हें लगा कि वास्तव में में आज तक मूर्ख बना रहा, आज इस पुस्तक ने मुझे सत्य के दर्शन कराए हैं । उन्होंने उसी वक्त प्रतिज्ञा ली कि आज से वे कभी मूर्तिपूजा का विरोध नहीं करेंगे । सत्य के चाहक को सम्प्रदाय के बंधन कभी अवरोध रूप नहीं बन सकते और सत्य के उपासक इस प्रकार के बंधनों को गिनते भी नहीं है । प्रारम्भ से ही दांभिक जीवन के प्रति काशीराम को नफरत थी । उन्हें दम्भ और कपट तनिक भी पसन्द नहीं था । उन्होंने मूर्ति
१६
Page #18
--------------------------------------------------------------------------
________________
पूजा के सन्दर्भ में मुनिश्री के साथ बहुत देर तक विचारविमर्श किया और अन्ततः मुनिश्री को एक बात के लिए
L
तो मना ही लिया कि कम से कम आप मूर्तिपूजा का विरोध तो कभी न करें ।' मूर्तिपूजा के सम्बन्ध में सत्य एवं नवीन जानकारी मिल जाने के बाद काशीराम के मन में उस पुस्तक के लेखक को प्रत्यक्ष रूप से मिलकर अपनी जिज्ञासा को उनके समक्ष प्रकट करने की इच्छा जाग्रत हुई ।
मूर्तिपूजा संबंधी उस पुस्तक के लेखक थे बीती सदी के अजोड़ विद्वान और योगनिष्ठ आचार्यश्री बुद्धिसागरसूरीवरजी म. सा, जिन्होंने जैन तत्वज्ञान - आत्मज्ञान-दर्शन आदि अनेक विषयों पर स्वतंत्र रूप से लगभग 125 अमर ग्रन्थों का विराट सर्जन किया ।
गुजरात की यात्रा पर
उन अपूर्व प्रतिभाशाली, योगनिष्ट आचार्यश्री को मिलने काशीराम गुजरात की यात्रा पर रवाना हुए पर अफसोस कि गुजरात आने के बाद उन्हें जानने को मिला कि बहुत समय पहले ही पू. आचार्य श्री बुद्धिसागरसूरीश्वरजी म. सा. का स्वर्गवास हो गया था । अतः काशीराम पूज्य योगनिष्ठ आचार्यश्री के शिष्य परम पूज्य आचार्यश्री कीर्तिसागरसूरीश्वरजी म. सा. से मिले । १. आचार्यश्रीने मूर्तिपूजा सम्बन्धी काशीराम की समस्त जिज्ञासाओं का शांतिपूर्वक समाधान किया । उसके बाद इन्हीं पूज्य आचार्यश्री की प्रेरणा से काशीराम शत्रुंजय ( पालीताणा ) की यात्रा के
१७
Page #19
--------------------------------------------------------------------------
________________
लिए गए । सत्य को जानने से पहले शत्रुजय की घोर टीका करने वाले काशीराम शत्रुजय की छाया में श्री आदिनाथ भगवान के दर्शन कर पावन बने ।
आत्मकल्याण के पथ पर
किशोरावस्था से ही काशीराम का मन संसार से एकदन अलिप्त जैसा ही था और उन्हें आत्मकल्याण के पथ पर आगे बढ़ने की तीव्र इच्छा एवं अभिलापा थी। वे संसार के बंधनों में जखड़े रहना स्वयं के लिए ठीक नहीं समझते थे । गृहवास के दौरान भी व आत्मचिन्तन के लिए बहुत सा समय निकाल लेते थे। शजय को यात्रा स लौटने के बाद उन्होंने दारंगा तीर्थ पर प. पू. आचार्यश्री की तिसागरसूरीश्वरजी म. सा. के पुनः दर्शन किये और इस नश्वर संसार को त्याग कर दीक्षा ग्रहण करने की अपनी भावना उनके समक्ष दर्शायी । माता-पिता और परिवारजन ता उन्हें दीक्षा देने के लिए किसी भी हालत में तैयार नहीं धे । लेकिन इधर काशीराम स्वयं संसार में रहने को भी बिलकुल तैयार नहीं थे।
प. पू. आचार्यश्री कीर्तिसागरसूरीश्वरजी म. सा. ने मातापिता की मिना आज्ञा के दीक्षा न देने की अपनी लाचारी काशीराम के सामने प्रकट की, परन्तु काशीराम हरगिज मानने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने तो आचार्यश्री को यहाँ तक भी कह दिया कि 'यदि आपने दीक्षा न दी तो मैं स्वतः ही साधु-वस्त्र धारण कर आपके चरणों में चैट जाऊँगा ।'
Page #20
--------------------------------------------------------------------------
________________
काशीराम की प्रबल वैराग्य-भावना देखकर आचार्य -श्रीने उन्हें अपने शिष्य मुनिराज श्री जितेन्द्रसागरजी म. सा. के पास दीक्षा लेने का सुझाव दिया । आचार्यश्री के सुझाव के अनुसार काशीराम ने पृज्य तपस्वी मुनिरत्न श्री जितेन्द्र. सागर जी म. सा. के चरणों में अपना जीवन समर्पित कर दीक्षा ग्रहण की । दीक्षा के पश्चात् काशीराम का नाम 'मुनिश्री आनंदसागरजी' रखा गया ।
संयम यात्रा में एक अवरोध
काशीराम ने अपने परिवारजनों को सूचित किये बिना दीक्षा ग्रहण की थी, फलस्वरूप काशीराम के दीक्षित बन जाने के समाचार मुनकर उनके परिवारजन गुजरात आए
और उन्हें तुरन्त घर लौटने का अनुरोध किया । परन्तु मुनिश्री आनंदसागर जी इसके लिए बिलकुल तैयार नहीं थे। यह देखकर उनके परिवारजन उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती पूर्वक र ले गए ।
घर जाने के बाद काशीराम ने अपने परिवारजनों को बहुत समझाया। वे हर समय घर में ही रहते । प्रतिदिन पौषध कर स्वाध्याय-चिन्तन-मनन में ही समय व्यतीत करते । पुनः गृह वास के दौरान उनका जीरन संसार में भी साधु की तरह था । वे संसार से बिलकुल अलिप्त ध । काशीराम की प्रबल वैराग्य-भावना, उनकी दिनचर्या एवं समार से एकदम अलिप्त जीवन देखकर परिवारजनों को भी झुकना पड़ा । उन्होंने काशीराम को दीक्षा ग्रहण करने की
Page #21
--------------------------------------------------------------------------
________________
सहर्ष अनुमति प्रदान की । अन्ततः सं. १९.९४, पोस वदि १० के परम-पावन दिन अहमदाबाद की पवित्र वसुंधरा पर परम पूज्य आचार्य श्री कीर्तिसागरसूरीश्वरजी म. सा. के पास काशीराम ने पुनः दीक्षा ग्रहण की और पृज्य तपस्वी मुनिरत्न श्री जितेन्द्रमागरजी म. सा. के शिष्य बने । पुनः दीक्षा के बाद उनका नाम 'मुनिश्री कैलाससागरजी म.' रखा गया ।
सुशील साधु
यहां से उनकी आत्मविकास और उज्वल जीवन की प्रक्रिया विस्तृत और सुन्दर रूप से आगे बढ़ी ! स्वयं की अपूर्व बौद्धिक प्रतिभा के कारण स्वा समयावधि में ही 'गुज्य मुनि श्री कैलाससागरजी म. ने आगमिक-दार्शनिकसाहित्यिक आदि ग्रन्थों का पूरी निष्ठा के साथ गहराई पूर्वक अध्ययन किया । अध्ययन में उनकी अपूर्व लगन और तन्मयता के कारण थोड़ ही वर्षों में मुनिश्री की गणना जैन समाज के विद्वान साधुओं में होने लगी । जिनके पास भी मुनिश्री अध्ययन करते उनके मन और स्नेह को वे तुरन्त ही जीत लेते । कहीं भी कोई नया ज्ञान-प्राप्त करने के लिए मीलों तक का विहार करने में भी वे हिचकिचाते नहीं थे। तलस्पर्शी अध्ययन के साथ-साथ मुनिश्री की गुरु सेवा भी अपूर्व थी । ज्ञान का अजीर्ण उनमें कभी देखने को नहीं मिला । गुरुदेव के प्रति अपूर्व समर्पण भाव के कारण गुरुदेव श्री की असीम कृपा हर समय उनके साथ थी । वे जो भी कार्य करते, गुरु आज्ञा को ही उसमें
Page #22
--------------------------------------------------------------------------
________________
प्रमुखता देते । मुनिश्री की योग्यता को देखते हुए संवत २००४, माघ मुद १३ के शुभदिन पूना में पृ. आचार्य
श्री कीर्तिसागरसूरीश्वरजी म. सा. ने उन्हें गणिपद प्रदान किया । उसके बाद क्रमशः वि. सं. २००५, मार्गशीर्ष मुद्र १० को बम्बई में पंन्यास पद, वि. सं. २०११, मात्र मुद्र ५ को साणंद में उपाध्याय पद तथा संवत २०२२, माघ चद , को साणंद में ही आचार्य पद से उन्हें विभूपित किया गया । आचार्य पदवी के बाद आप पृज्य आचार्य श्री कैलाससागरसूरीश्वरजी म. सा. के नाम से जगत में प्रख्यात हुए ।
समय की गति के साथ-साथ आचार्य श्री की उन्नति भी निरंतर गतिशील थी । संवत् २०२६ में समुदाय का समग्र भार आचर्य श्री पर आया और वे गरछनायक बने । वि.सं. २०३९, जंट सुद ११ के शुभ दिन महुड़ी तीर्थ की पारन वसुंधरा पर विशाल जन समुदाय की उपस्थिति में सागर समुदाय की उच्च प्रणालिका के अनुसार आचार्य श्री को विधिवत् 'गच्छाधिपति' पद से विभूषित किया गया ।
योग मार्ग के साधक
पूज्य आचार्यश्री को आत्मध्यान में बैटना अत्यंत प्रिय था । आपश्री हमेशां गुफाओं में, नदी के किनारे, खेत में, जिनमंदिर आदि में आत्मयान में बैट जाते और घण्टों तक आत्मा की मस्ती में तल्लीन हो जाते थे ।
Page #23
--------------------------------------------------------------------------
________________
स्वाद विजेता गुरुदेव __ संयम जीवन के प्रथम चार दशक तक तो आचार्य श्री प्रतिदिन 'एकासणे' का तप ही करते थे। बाद में शारीरिक प्रतिकूलताओं के कारण समुदाय के साधुओं के अत्यंत आग्रह वश उन्हें बड़े दुःख के साथ 'एकासणे' का तप छोड़ना पड़ा । आचार्यश्री हमेशा मात्र दो द्रव्यों से ही आहार कर शरीर का निर्वाह करते और चार — विगई' का नियमित त्याग रखते थे । दीक्षा ग्रहण के थोड़े समय पश्चात् ही आपने मिठाई का भी त्याग कर दिया था। उस दिन से जीवन पर्यत आपने कभी मिठाई नहीं चखी ।
एकामणे का तप छोड़ने के बाद भी आप दिन में कई घण्टों तक अभिग्रह पच्चखाण द्वारा चारों आहार का त्याग रखते थे। उन्होंने अपने सम्पूर्ण जीवन में चाय का कभी स्वाद नहीं चखा था । हमारे पूछने पर वे कहा करते थे कि-'मुझे यह पता नहीं, कि चाय का स्वाद कैसा होता है।'
शिल्प शास्त्र के प्रकांड विद्वान
शिल्पशास्त्र के प्रकांड ज्ञाता होने के कारण जिनमूर्ति और जिनमंदिर के सम्बंध में मार्गदर्शन के लिए हजारों लोग आचार्यश्री के पास आया करते थे। इतना ही नहीं, कई ख्यातनाम आचार्य भगवन्त भी इस विषय में पूज्यश्री से सलाह लेते थे। जिनशासन के हर छोटे-बड़े कार्य के लिए आचार्यश्री हमेशा तत्पर एवं समर्पित रहते थे ।
२२
Page #24
--------------------------------------------------------------------------
________________
लोकप्रियता
महान विद्वान और ऊँचे पद पर प्रतिष्ठित होने के भावजूद भी कभी आपमें अभिमान की सामान्य झलक भी देखने को नहीं मिली । इसी निरभिमानता के महान गुण की बदौलत आप अधिक लोकप्रिय बने । आचार्यश्री का सहज एवं सरल व्यक्तित्व श्रद्धालुओं के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र था। नन्हें-मुन्हें बालकों में मिलने वाली सरलता आचार्यश्री में हमेशा सहजता से देखी जा सकती थी। आपकी अद्भुत सरलता के कारण ही आपके पास बालक - युवानवृद्ध सभी निःसंकोच आकर कुछ न कुछ प्रेरणा प्राप्त कर जाते थे | आप चालक के साथ भी वैसा ही व्यवहार करते थे जैना किसी युवान या वृद्ध के साथ |
महान तीर्थ के उपदेशक
महेसाणा की पावन वसुंधरा पर श्री सीमंधरस्वामी भगवान के विशाल जिनमंदिर एवं विराट जिनमूर्ति की स्थापना में आचार्यश्री का ही उपदेश था । जिनशासन की गरिमा और कीर्ति को दूर-दूर तक फैलाने वाले इस विशाल जिनमंदिर के उपदेशक के रूप में आचार्यश्री हमेशा अमर रहेंगे | पद्मासन स्थित श्री सीमंधरस्वामी भगवान की मूर्ति ऊँचाई की दृष्टि से आज समग्र भारत में प्रथम है । इस तीर्थ के दर्शनार्थ आ रहे हजारों श्रद्धालु श्री सीमंधरस्वामी परमात्मा के दर्शन कर आत्मतृप्ति का अनुभव करते हैं।
२३
Page #25
--------------------------------------------------------------------------
________________
निःस्पृही और अप्रमत्त साधक
जिनशासन में अपूर्व लोकप्रियता और ऊँची प्रतिष्टा पाने के बावजुद भी आचार्यश्री ने अपने स्वार्थ के लिए कभी उसका उपयोग नहीं किया । इतना सारा मान-सम्मान होते हुए भी आपका जीवन अत्यंत सादगी पूर्ण था । किसी भी प्रकार की आकांक्षाओं, अपेक्षाओं और शिकायतों से आप हमेशा परे थे । उग्रविहार और शासन की अनेक प्रवृत्तिओं में व्यस्त होते हुए भी आप अपने आत्मचिन्तन, स्वाध्याय
और ध्यानादि आत्मसाधना के लिए पूरा-पूरा समय निकाल लेते ध । शारीरिक प्रतिकूलताओं के बीच भी आप आत्महित के लिए सदा जाग्रत रहते थे । आप श्री के जीवन का एक ही नहामंत्र था- 'आत्मश्रेय के लिए हमेशा जाग्रत रहो ।'
शासन-प्रभावना
शासन के महान प्रभावक के रूप में आचार्यश्री सदियों तक भुलाए नहीं जा सकेंगे । आपश्री के वरद हाथों ले हुई शासन प्रभावना का तो एक लम्बा इतिहास है ।
आपश्री के हाथों लगभग ६३ अञ्जनशलाकाएँ, ८० जिनमदिरों की प्रतिष्ठा, अनेक जिनमंदिरों का जीर्णोद्धार, ३० से भी अधिक उपधानतप की आराधनाएँ आदि शासन-प्रभावना के अनेक कार्य सम्पन्न हुए | आप श्री के हाथों से अजन हुई मूर्तियों की संख्या ९.००० से भी अधिक है।
Page #26
--------------------------------------------------------------------------
________________
करुणा के सागर
आचार्यश्री की सच्ची पहचान यह नहीं कि उन्होंने कई जिनमंदिरों की स्थापना करवाई, उनकी सच्ची पहचान यह भी नहीं कि उन्होंने कई उपधान तप करवाए अश्या उपाश्रय आदि बनवाए, यह सब कुछ तो उनके कार्यों से उनकी पहचान है । उनकी वास्तविक पहचान तो उनके विरल व्यक्तित्व के परिचय में है ।
सागर का सच्चा परिचय सागर के किनारे से नहीं मिल सकता, उसके लिए उनकी गहराई में उतरना पड़ता है । सागर के किनारे छीप अवश्य मिल सकती है, परन्तु मोती नहीं मिल सकते। उसी प्रकार व्यक्ति की पहचान भी बाहर से नहीं, उसके अंतर-जोवन से होनी चाहिए । परन्तु आचार्यश्री तो जैसे अंतर से थे वैसे ही बाहर से भी थे । उनका अंतर मन जितना निर्मल और करुणामय था उतना ही उनका बाहरी व्यवहार भी। वे अंदर और बाहर समान थे । हर व्यक्ति के प्रति उनका व्यवहार अंदर और बाहर से एक समान होता था ।
विहार और चातुर्मास
अपने संयम जीवन के ४७ वर्षों के दौरान पृज्य आचार्यश्री ने गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, चंगाल और महाराष्ट्र आदि प्रान्तों में विचरण कर मानव के अंधकारमय जीवन को आलोकित करने का अथक पुरुषार्थ किया
२५
Page #27
--------------------------------------------------------------------------
________________
था । उन्होंने अपने इस पुरुषार्थ में अपूर्व सफलता भी प्राप्त की थी। हजारों लोगों को व्यसन मुक्त कर उन्हें शांतिपूर्ण एवं उज्ज्वल जीवन जीने का मार्गदर्शन दिया था। आचार्यश्री ने अलग-अलग प्रान्तों में विचरण करने के साथ-साथ वहां के महानगरों में चातुर्मास भी किये थे, जिनमें बम्बई, पना, कलकत्ता, अमदाबाद, जामनगर एवं पाली आदि नगर प्रमुख है। आचार्यश्री महानगरों के साथ-साथ गाँवों में भी चातुर्मास करने के विशेष इच्छुक थे । उन्होंने कई छोटे गाँवों में भी चातुर्मास किये थे, जिनमें सादड़ी, राणी, लोदरा एवं अड़ोदरा आदि गाँवों के चातुर्मास उल्लेखनीय है ।
शिष्य-प्रशिष्य समुदाय
पूज्य आचार्यश्री के पावन उपदेशों एवं उनके उज्ज्वल जीवन से प्रभावित होकर कई महान् आत्माओं ने संयम ग्रहण किया । निम्नलिखित आटों साधु भगवन्तों ने पूज्य आचार्यश्री के पास ही उनके शिष्य के रूप में दीक्षा ग्रहण की थी ।
२. पुत्र पंन्यास श्री सूर्यसागरजी म. सा.
२. पुरुष आचार्यश्री भद्रबाहुसागरसूरीश्वरजी म. सा. पूज्य प्रवर्तक श्री इन्द्रसागरजी म. सा.
४. पूज्य आचार्यश्री कल्याणसागरसूरीश्वरजी म. सा. ५. पृध्य मुनि श्री कंचनसागरजी म. सा. ६. पूज्य गणिवर्य श्री ज्ञानसागरजी म. सा.
७. दृश्य मुनि श्री नीतिसागरजी म. सा. ८. पूज्य मुनि श्री संयमसागरजी म. सा.
२६
Page #28
--------------------------------------------------------------------------
________________
इनमें से पूज्य पंन्यास श्री सूर्यसागरजी म. सा. एवं पूज्य प्रवर्तक श्री इन्द्रसागरजी म. सा. का स्वर्गवास आचार्यश्री की विद्यमानता में ही हो गया था ।
पूज्य आचार्यश्री का 30 से भी अधिक प्रशिष्यादि परिवार है । जिसमें पूज्य आचार्यश्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. का नाम विशेष उल्लेखनीय है । इसके अतिरिक्त पुज्य आचार्यश्री के आज्ञानुवर्ती साधुसाध्वियों का भी विशाल समुदाय है ।
मृत्यु विजेता
वि. सं. २०४१, जेट सुदि २ के दिन प्रातःकाल का प्रतिक्रमण पूर्णकर, प्रतिलेखन करने के लिए आचार्यश्री ने कायोत्सर्ग किया । बस, वह कायोत्सर्ग पूर्ण हो, उससे पहले आचार्यश्री को जीवन-यात्रा ही पूर्ण हो गयी । सब देखते ही रह गए और पूज्य आचार्यश्री ने सबके बीच से अनन्त विदाई केली । इससे पहले कि कायोत्सर्ग का विराम आता, पूज्य आचार्यश्री के जीवन का ही विराम आ गया ।
>
जिस चतुर्विंशतिस्तव में 'समाहि वरमुत्तमं दिनु जैसे नंगल शब्दों द्वारा समाधिमय मृत्यु की प्रार्थना की जाती हैं, उसी चतुविशति स्तव के कायोत्सर्ग में पूज्य आचार्यश्री ने सनाधिमय मृत्यु प्राप्त की । जिस मृत्यु के विचार मात्र से व्यक्ति भयभीत हो जाता है, वही मृत्यु आचार्यश्री के चरणों में झुक गई | मानों ऐसा लगा कि पूज्य आचार्यश्री के सामने मृत्यु ही मर गई । पूज्य आचार्यश्री का अंतिम
૨૭
Page #29
--------------------------------------------------------------------------
________________
संस्कार श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र, कोचा के प्रांगण में किया गया ।
ऐसे महान युगद्रष्टा, अपूर्व पुण्यनिधि पृज्य आचार्यश्री के जाने से व्यक्ति, समाज और समष्टि को बहुत बड़ा नुकसान पहुँचा है, जिसे आने वाले कई युगों तक पूरा नहीं किया जा सकता। कई सदियों के बाद एसे विरल और विराट व्यक्ति का समाज में अवतरण होता है, जो स्वयं के
आत्मकल्याण के साथ-साथ हजारों-लाखों लोगों को आत्मकल्याण के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देकर उनके जीवन-पथ को आलोकित करते हैं ।
जन्म लेना और मरना तो इस संसार का एक स्वभाव है । जन्म लेने वाला व्यक्ति एक न एक दिन अवश्य मरता है । परन्तु समाधिमय मृत्यु विरलों को ही प्राप्त होती है । पूज्य आचार्यश्री की समाधिमय मृत्यु उनकी उज्ज्वल एवं पवित्र जीवन-साधना का स्पष्ट चित्रण है। यह मौत वास्तव में मौत नहीं बल्कि एक महोत्सव था ।
आचार्यश्री अपनी मृत्यु को शोक नहीं, बटिक महोत्सव बनाकर गए । आपकी ममग्र जीवन साधना मृत्यु के लिए थी । आचार्यश्री हर समय कहा करते थे कि 'मैं समाधिमय मृत्यु प्राप्त करना चाहता हूँ ।' वास्तव में यही हुआ, उन्होंने पूर्ण जागृति, शांति एवं प्रसन्नता के साथ मृत्यु प्राप्त की।
मृत्यु से पूर्व रात्रि में आपने अपने शिष्यों प्रशिष्यों आदि से मिच्छामि दुक्कड़ देकर अपनी आत्मशुद्धि की और उनसे कहा कि- 'म मृत्यु प्राप्त कर श्री सीमंधरस्वामी
Page #30
--------------------------------------------------------------------------
________________
परमात्मा के पास जाना चाहता हूँ, मुझे जीवन जीने का कोई मोह नहीं है और मरने का कोई डर नहीं है ।' - यही आचार्य श्री के अंतिम उद्गार थे ।
आपका पावन-पवित्र जीवन सबके लिए प्रेरणा का स्रोत था । हर व्यक्ति के लिए आप एक आदर्श थे ।
आज पूज्य आचार्य श्री अपने बोच नहीं है, परन्तु उनकी उज्ज्वल जीवन-साधना हर समय लोगों के स्मृति पट पर अमर रहेगी । आप शांति एव प्रसन्नता की मूर्ति एवं हम सब के राहर थे ।
परमात्मा के प्रति श्रद्धा तो आपमें कूट-कूट कर भरी हुई थी । आपके रोम-रोम में जिन शासन और परमात्मा का नाम, प्राणी मात्र के प्रति मैत्री भावना की अपूर्व गूज थी । आप अपना अधिकतर समय परमात्मा के स्मरण एवं चिन्तन-मनन में व्यतीत करते थे । कभी आपको व्यर्थ में समय व्यतीत करते नहीं देखा गया । जिस प्रकार से समय का सुन्दर उपयोग आचार्य श्री ने अपने जीवन में किया, शायद ही वैसा इस काल में कोई कर सकेगा। आचार्य श्री सरल-सौम्य स्वभाव की एक जीवित-जाग्रत प्रतिमा ।।
आचार्यश्री का जीवन एवं निर्मल चारित्र अपने आप में अनूठा, अनोखा, अद्वितीय, अनुपम एवं एक आदर्श था, जो युगों-युगों तक श्रद्धालुओं के जीवन-पथ को आलोकित कर, उन्हें उज्ज्वल जीवन जीने की प्रेरणा देता रहेगा ।
अंत में पूज्य आचार्यश्री के परम-पावन चरण-कमलों में मारभरी कोटिशः वन्दना ........ !
Page #31
--------------------------------------------------------------------------
________________
जगत् में जो भी मूल्यवान है --- जीवन, आत्मा, परमात्मा - उसका अविष्कार स्वयं ही करना होता है । उसे किसी
और से पाने का कोई उपाय नहीं है ।
मोक्ष जीवन का वह सम्पूर्ण विकसित रूप है, जिसे प्राप्त करने के बाद उन जन्म - मरण की उलझनों का अन्त सदा के लिए हो जाता हैं, जो संसार में रहने पर हम से जुड़ी
cho
c)
है
Page #32
--------------------------------------------------------------------------
________________
हमारे प्रेरणादायी प्रकाशन :
• डाक-शिक्षण ( मासिक पत्रिका ) आजीवन सदस्यता शुल्क
• आलोक के आंगन में ( सूक्तियां ) ● गच्छाधिपति पू. आ श्री कैलाससागरसूरीश्वरजी म. सा. जीवन-यात्रा : एक परिचय
शीघ्र ही प्रकाशमान :
• सेट मफतलाल ( दृष्टांत)
(हिन्दी) 101 रु.
(हिन्दी) 1-25 रु.
(हिन्दी) गुजरती ) 2-50रु.
● गच्छाधिपति पू. आ. श्री कैलाससागरसूरीश्वरजी म. सा. के स्वाध्याय सूत्र ( आगमोक्त सूक्तियां )
३१.
(हिन्दी) 250 म.
● गच्छाधिपति पू. आ. श्री कैलाससागर
सूरीश्वरजी म. सा. जीवन-यात्रा : एक परिचय (अंग्रेजी) गच्छाधिपति पू. आ. श्री कैलाससागरसूरीश्वरजी म. सा. के स्वाध्याय-सूत्र ( आगमोक्त सूक्तियां )
(गुजराती)
Page #33
--------------------------------------------------------------------------
________________
. पुस्तक प्राप्तिस्थान :
श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र C. मिलन अजितभाई सुतरिया 24, कृष्णवन सोसायटी, अंकुर रोड़, नारागपुरा, अहमदाबाद - 383013.
. प्रस्तुत पुस्तिका के सम्बन्ध में आपके विचार सादर आमंत्रित है उन्हें उपरोक्त पते पर भेजे ।
३२
Page #34
--------------------------------------------------------------------------
_