________________
इनमें से पूज्य पंन्यास श्री सूर्यसागरजी म. सा. एवं पूज्य प्रवर्तक श्री इन्द्रसागरजी म. सा. का स्वर्गवास आचार्यश्री की विद्यमानता में ही हो गया था ।
पूज्य आचार्यश्री का 30 से भी अधिक प्रशिष्यादि परिवार है । जिसमें पूज्य आचार्यश्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. का नाम विशेष उल्लेखनीय है । इसके अतिरिक्त पुज्य आचार्यश्री के आज्ञानुवर्ती साधुसाध्वियों का भी विशाल समुदाय है ।
मृत्यु विजेता
वि. सं. २०४१, जेट सुदि २ के दिन प्रातःकाल का प्रतिक्रमण पूर्णकर, प्रतिलेखन करने के लिए आचार्यश्री ने कायोत्सर्ग किया । बस, वह कायोत्सर्ग पूर्ण हो, उससे पहले आचार्यश्री को जीवन-यात्रा ही पूर्ण हो गयी । सब देखते ही रह गए और पूज्य आचार्यश्री ने सबके बीच से अनन्त विदाई केली । इससे पहले कि कायोत्सर्ग का विराम आता, पूज्य आचार्यश्री के जीवन का ही विराम आ गया ।
>
जिस चतुर्विंशतिस्तव में 'समाहि वरमुत्तमं दिनु जैसे नंगल शब्दों द्वारा समाधिमय मृत्यु की प्रार्थना की जाती हैं, उसी चतुविशति स्तव के कायोत्सर्ग में पूज्य आचार्यश्री ने सनाधिमय मृत्यु प्राप्त की । जिस मृत्यु के विचार मात्र से व्यक्ति भयभीत हो जाता है, वही मृत्यु आचार्यश्री के चरणों में झुक गई | मानों ऐसा लगा कि पूज्य आचार्यश्री के सामने मृत्यु ही मर गई । पूज्य आचार्यश्री का अंतिम
૨૭