Book Title: Yavanraj Vanshavali
Author(s): Deviprasad Kayastha
Publisher: Indian Press Prayag

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir [ ३ ] १४ खुसरोशाह बहराम का बेटा ... ... ५२५ ११८८ १५ खुसरो मलिक खुसरोशाह का बेटा ... ५५५ १२१४ खुसरो को सन् ५८२ (संवत् १२४३) में शहाबुद्दीन गोरी ने पकड़ कर अपने बड़े भाई ग़यासुद्दीन के पास गज़नी में भेज दिया । दिल्ली के बादशाह शहाबुद्दीन ने जब लाहौर का राज लिया तो उस वक्त दिल्ली में पृथ्वीराज चौहान राज करता था। उसके दादा बीसलदेव ने. दिल्ली तंवरों से जीत ली थी और तीन पीढ़ी से चौहानों के कब्जे में थी। पृथ्वीराज रासे में जो पृथ्वीराज का अपने नाना अनंगपाल तंवर की गोद बैठना और इस प्रसंग से दिल्ली का राज पाना लिखा है सो गलत है। यह कथा बहुत पीछे की गढ़ी हुई है क्योंकि बेटी के बेटे को गोद लेने की रीति राजपूताने में आजकल भी नहीं है और पहले भी नहीं थी। ___शहाबुद्दीन ने लाहौर लेने के ५ वर्ष पीछे सन् ५८७ (१२४८) में दिल्ली पर चढ़ाई की । दिल्ली से ४० कोस पर, सरस्वती नदी के किनारे पर, पृथ्वीराज ने दो लाख सवारों और ३००० हाथियों से जा कर उसको हरा दिया। वह पृथ्वीराज के भाई खांडेराय के हाथ से जखमी होकर मुड़ों की लाशों में पड़ा था। लश्कर ता भाग गया था और गुलाम, जो उसको ढूढ़ते फिरते थे, उठाकर रातोंरात २० कोस वहीं ले गये जहाँ उसका भागा हुआ लश्कर ठहराथा। शहाबुद्दीन इस तरह जीता बच कर गज़नी को गया और सन् ५८८ (संवत् १२४९) में फिर १ लाख ७ हजार फौज़ लेकर For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43