Book Title: Yavanraj Vanshavali
Author(s): Deviprasad Kayastha
Publisher: Indian Press Prayag

View full book text
Previous | Next

Page 33
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org [ २४ ] Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir कबाचा नाम को उच्च में हाकिम बनाकर रक्खा था । उसने सिंध पर चढ़ाई करके ठट्ट के सिवा और सब मुल्क सूमरों से छीन लिया और कुतुबुद्दीन ऐबक के पीछे सिंध का बादशाह बन बैठा । सन् ६२२ ( १२८२ ) में सुलतान शमसुद्दीन एलतमश ने उच्च पर चढ़ाई करके नासिरुद्दीन को भगा दिया और सिंध को दिल्ली के नीचे डाल लिया । सूमरों के पास वही ठट्ठा रह गया । सो मोहम्मद तुग़लक के समय में समाजाति के राजपूतों ने उनसे राज छीन लिया। उनका सरदार जामअफ़रा राजा हुआ । १ जामअफ़रा ३|| वर्ष २ जाम जूना १४ वर्ष ३ जाममानी १५ वर्ष ४ जामतम्माची १३ वर्ष ५ जामसलाहुद्दीन ११ वर्ष ६ जामनिज़ामुद्दीन सलाहुद्दीन का बेटा २ वर्ष ७ जामअलीशेर, निज़ामुद्दीन का बेटा ६ महीने ८ जामकर्डा तमाची का बेटा १ दिन ९. फ़तह ख़ाँ सिकंदर का बेटा १५ वर्ष १० जामतुगलक सिकंदर का बेटा २८ वर्ष ११ जाम मुबारक ३ दिन १२ जाम सिकंदर फ़तहखाँ का बेटा || वर्ष १३ जाम संजर ८ वर्ष १४ जाम नंदानिज़ाम मुद्दीन ६२ वर्ष १५ जाम फ़ीरोज़ जामनंदा का बेटा For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43