________________
हे नाथ तीनों भुवनके! तुम चरणकी मैं शरण लूं । कर साधना फल सिद्धि पाए - सिद्ध प्रभुकी शरण लूं । मैत्री - मधुर जिनधर्म में रत - साधु - पदकी शरण लूं श्री जैनशासन की हृदयके भावसे मैं शरण लूं ॥ ४ ॥
1
सर्वेषामर्हदादीनां, यो योऽर्हत्त्वादिको गुणः । अनुमोदयामि तं तं सर्वं तेषां महात्मनाम् ॥ ५ ॥ अर्हंत आदिक परम पावन चित्तभावन पूज्यगण उनमें अनावृत और विकसित जो हुए हैं आत्मगुण । अनुमोदना प्रमुदित हृदय से उन सभी की मैं करूं पाऊं परम गुणरागसे गुणवृन्द आत्मिक जागरण ॥ ५ ॥
-
क्षमयामि सर्वान् सत्त्वान्, सर्वे क्षाम्यन्तु ते मयि । मैत्र्यस्तु तेषु सर्वेषु त्वदेकशरणस्य मे ॥ ६ ॥ तेरे पतितपावन चरणकी शरण पाकर देव ! मैं । प्रार्थं क्षमा प्रत्येक प्राणीसे परम सद्भावसे । जगके सकल जीवों प्रति अर्पित करूं मैं भी क्षमा सब मित्र मेरे, मैं सभी का मित्र शुद्ध स्वभाव से
एकोऽहं नास्ति मे कश्चिन्न चाहमपि कस्यचित् । त्वदंघ्रिशरणस्थस्य, मम दैन्यं न किञ्चन
Jain Education International
॥ ६ ॥
मैं हूं अकेला, इस जगतमें कोइ भी मेरा नहीं अनुबन्ध मेरा अन्य कोई से तथा कुछ भी नहीं । अशरण-शरण भवजल-तरण जिन चरणको आधीन हूं निजरूप अनुभव-लीन अब मैं हीन नहि, ना दीन हूं ॥ ७ ॥
५४
For Private & Personal Use Only
11611
www.jainelibrary.org