________________
एकोनविंशः प्रकाश : ॥
तव चेतसि वर्त्तेऽहमिति वार्ताऽपि दुर्लभा । मञ्चित्ते वर्त्तसे चेत्त्व - मलमन्येन केनचित् ॥ १ ॥ हे सांइ दुनियाके ! तुम्हारे हृदयमें मेरा स्मरण हो जाय ऐसी बात भी है परम दुर्लभ कोइ दिन । पर मुझ हृदयमें अगर होगी आपकी पधरामणी तो काम क्या है दूसरोंका ? आप बस मेरे धनी ॥ १ ॥ निगृह्य कोपतः कांश्चित् कांश्चित् तुष्ट्याऽनुगृह्य च । प्रतार्यन्ते मृदुधियः, प्रलम्भनपरैः परैः
॥२॥ वे क्रोधमें आ कर किसीका कोइ दिन निग्रह करे संतुष्ट होकर वे किसी पर फिर अनुग्रह भी करे । ठगते रहे भोले जगतको इस तरह सब देव वें
जाए कहां मुझ-सा-अबुझ ? कह दो मुझे जिनदेव हे ! ॥ २ ॥
"
अप्रसन्नात् कथं प्राप्यं फलमेतदसङगतम् । चिन्तामण्यादयः किं न, फलन्त्यपि विचेतनाः
“जो देव रागविहीन है वह खुश नहीं होगा कभी फल किस तरह उससे मिलेगा ?" - यह कुशंका है अजी ! | देखो कि चिन्तारत्न तो जड चीज है फिर भी अगर
१ फल दे सके, तो क्यों न दे फल जिन- २ परम चैतन्यमय ? ॥ ३ ॥
वीतराग ! सपर्याऽपि, तवाऽऽज्ञापालनं परम् । आज्ञाऽऽराद्धा विराद्धा च, शिवाय च भवाय च
Jain Education International
|| 3 ||
५९
For Private & Personal Use Only
|| 8 ||
www.jainelibrary.org