________________
ग्रन्थ-प्रकाशन के गुरुतर कार्य को पूरा करने के लिए जोधपुर में एक समिति गठित की गयी, जिसके संयोजक श्री पारसमल जी भंसाली हैं । समिति के अन्य सदस्य सर्व श्री धर्मीचन्द जी छाजेड़, इन्द्रचन्द जी मालु, कुंदनमल जी जिंदाणी, करणीदान जी पटवा, (स्व.) बलवंतराज जी भंसाली, बंशीलाल जी गांधी एवं दलपत मल भंसाली हुए। सभी की सकारात्मक सेवाओं के कारण ग्रन्थ-प्रकाशन की अभिनव योजना पूर्ण हुई।
हम अपने मन्दिरों और तीर्थों की कलात्मक भव्यता को परिचय के साथ देश-विदेश तक पहुंचाएं, इसी उद्देश्य से ग्रन्थ प्रकाशित किया गया है।
इस महत्वपूर्ण ग्रन्थ के प्रकाशन का श्रेय मुख्य रूप से जोधपुर जैन समाज को मिला है, इसका हमें गौरव है।
प्रकाश दफ्तरी सचिव श्री जितयशा फाउंडेशन
कैलाश भंसाली
सचिव ग्रन्थ प्रकाशन समिति
Jain Education Intemational
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org