Book Title: Vartman Krushi Paddhati Jain Darshan Ki Drushti Me
Author(s): Shyamlal Godavat
Publisher: Shyamlal Godavat

View full book text
Previous | Next

Page 5
________________ IMPACT OF GREEN REVOLUTION (हरित क्रान्ति का प्रभाव ) पिछले पांच शतक में जीव हिंसा के साथ-साभ प्राकृतिक संसाधन मिट्टी, पानी, वायु व पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। जो इस प्रकार हैं1. कीटनाशकों व अन्य रसायनों का खाद्य पदार्थों में अवशेष प्रभाव (Residual effect) बढ़ना। 2 सघन कृषि के अन्तर्गत भूगर्भ जलस्तर का गिरना व जल प्रदूषित होना। 3 खाद्यान्नों की गुणवत्ता में कमी होना। 4 कीटनाशकों के अविवेकपूर्ण उपयोग से पर्यावरण प्रदूषण व स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ना। 5. उचित फसल चक्र न अपनाने व सघन कृषि पद्धति से भूमि की दशा खराब होना। 6. कार्बनिक, हरी खाद, जैविक उर्वरक इत्यादि का उपयोग कम होने से सूक्ष्म तत्व की कमी होना। 7. भारी तत्व जैसे आर्सेनिक, लेड, केडमियम इत्यादि का संचय होना। 8. फसलों में रोग व कीट प्रतिरोधी क्षमता का घटना। 9. रोग व कीटों की जीवनाशियों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ना। 10. असन्तुलित मात्रा में उर्वरकों के कारण तत्वों का असन्तुलन, ह्वास व अनुपलब्धता।

Loading...

Page Navigation
1 ... 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46