________________
अधिक उपज वाली कीट-रोगरोधी किस्मों का प्रयोग ।
• सब से सुरक्षित, उपयोगी व अहिंसक खेती में अधिक उपज देने वाली
कीट-रोगरोधी किस्मों का प्रयोग करना है। कृषि वैज्ञानिकों ने सब फसलों में ऐसी अनेकों किस्में विकसित की है जिनको उगाकर मुख्य समस्याओं का समाधान एक साथ किया जा सकता है। आजकल अनेकों संकर (Hybrid), संकुल (Composite) व सिंथेटिक किस्में उपलब्ध है। जिनकी सहायता से अधिक उत्पादन के साथ-साथ अधिक गुणवत्ता व रोग-कीटरोधी, क्षमता उपलब्ध हैं।