________________
जीवाणु खाद का उपयोग (Use of bio-fertilizer)
जीवाणु खादों का महत्त्व पहले की अपेक्षा अब कई गुणा बढ़ गया है। ये खाद जहां एक ओर नत्रजन व फास्फोरस जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ाते हैं वहीं दूसरी ओर रासायनिक उर्वरकों की तुलना में प्रदूषण को भी कम करते हैं। इन जीवाणु खादों के अन्तर्गत राइजोबियम, हरित शैवाल व सायनो बैक्टिरिया पीएसबी मुख्य हैं।