Book Title: Vartman Krushi Paddhati Jain Darshan Ki Drushti Me Author(s): Shyamlal Godavat Publisher: Shyamlal Godavat View full book textPage 4
________________ IMPACT OF GREEN REVOLUTION (हरित क्रान्ति का प्रभाव ) • हरित क्रांति (Green Revolution) के माध्यम से खाद्यान्न की कमी का निजाद दिलाकर देश को आत्मनिर्भर बनाया। इस हरित क्रान्ति को स्थिर बनाये रखने के लिये अधिक उत्पादन देने वाली किस्मों के प्रभाव को सफल करने हेतु विभिन्न प्रकार के उर्वरकों एवं जीवनाशी रसायनों का उपयोग प्रचलित हुआ। • जिससे अत्यधिक उत्पादन के साथ ही जीव हिंसा का विस्फोट होना प्रारम्भ हुआ। इन आदानों में कीटनाशक, रोग रोधक दवाओं के प्रचुर मात्रा में छिड़काव, रसायनिक उर्वरको का अविवेकपूर्ण उपयोग, भूमि व बीजोपचार में रसायनों का प्रयोग, खाद्यान्नों के भण्डारण में जहरीली धुम्रक रसायनों का उपयोग व परम्परागत जुताई के विपरीत आधुनिक कृषि यन्त्रों द्वारा भूमि की जुताई इत्यादि।Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 ... 46