Book Title: Vardhamanchampoo
Author(s): Mulchand Shastri
Publisher: Jain Vidyasansthan Rajasthan

View full book text
Previous | Next

Page 11
________________ भाषा प्रवाहमयी है । कबि का मुख्य लक्ष्य प्राचीन कथों को सरस, सहज एवं माहित्यिक भाषा में वर्णन करना है, जिसकी इस काव्य में पर्याप्त पुति हई है। लक-प्रबण एवं धर्म-ग्रन्थ होने पर भी प्रकृत काव्य में साहित्यिक सौन्दर्य श्री प्रचुरता है । कविवर वी प्रकृत रचना उनकी चरमावस्था की चरम परिणति है । समाज में यह धारणां दृढमूल होती है कि बाधक्य काल में कविगण मतिभ्रम से ग्रस्त हो जाते हैं किन्तु कवि की बुद्धि-विलक्षणता एवं विचक्षणती उसका सुखंद अपवाद है । इस सन्दर्भ में कविवर के विचार द्रष्टव्य हैं मतिम्रमों जायत एवं पुंसां वार्धक्यकाले जनवाद एषः। मिथ्या यतोऽहं न तथा बभूव बभूव में प्रत्युत शेमुषोद्धा ।। __ -परिशिष्ट १ कवि की शमुषी का तो परिवहणं ही हुअा और उन्होंने इस अमूल्य ग्रन्थ-रत्न का प्रणयन किया । कम्य की विनयशीलता उन्हें और भी उच्च पद पर प्रतिष्ठापित करती है : क व अपनी भावानुभूति को व्यक्त करते हुए स्पष्ट करता है कि यदि बाही काव्य-रचना में स्खलन हो गया हो तो विद्वज्जने से क्षेमी कर दें .. अम्यं काव्यस्य निर्माणे उपयोगः सुरक्षितः । नथापि यदि जाता स्यात्वृटिः क्षम्या गृणाग्रहै: ।। .. -परिशिष्ट २ आगे वा बिवर हाथ जोड़कर अपनी त्रुटियों के प्रति ध्यान न देने । इन्हें कधि को बुद्धि का दोष मान कर क्षमा करने की याचना विवरेण्यै गुणिरागवभिः, बायकोलोद्भव काव्य मैतत् । विचिन्त्य गाब्दीह यदि त्रुटिः, स्यात् क्षम्येति सयोज्य करीबवामि ।। –परिशिष्ट कालय के अन्त में कविवर शास्त्री जी ने अपने बाव्य के पठन-पाठन की शाश्वतिक मनीषा की कामना की है और कहा है कि जब तक जैनधर्म का प्रचार-प्रसार रहेगा, जव तक मन्दाकिनी का जल प्रवाहित होता

Loading...

Page Navigation
1 ... 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 ... 241