________________ |संगीत व वास्त पस्तक (PDF) मफ्त डाउनलोड करें (41) देखें www.dwarkadheeshvatu.coml - सड़क को प्लॉट का ही भाग माना जाता है। बेसमेंट मे उच्च स्थान पर मुख्य द्वार व सीढ़ी होने से पूरी बेसमेंट गलत दिशा पसमट में हो जाती है, इसके अत्यन्त गंभीर दोष होते हैं। इसलिए बेसमेंट में दिखाए अनुसार ही मुख्य द्वार व सीढ़ी बनाएँ। दक्षिण फेसिंग भवन दिशा प्लॉट पश्चिम फेसिंग भवन ध्यान रहे कि उत्तर/पूर्व में गली हो तो यहाँ दरवाजा ध्यान रहे कि पूर्व/उत्तर में गली हो तो यहाँ दरवाजा लगाने से शुभ प्रभावों में कमी आएगी। यदि दक्षिण से लगाने से शुभ प्रभावों में कमी आएगी। यदि पश्चिम से उत्तर/पूर्व की सड़क अधिक चौंड़ी है तो दरवाजा लगाने पूर्व/उत्तर की सड़क अधिक चौंड़ी है तो दरवाजा लगाने से अशुभ परिणाम प्राप्त होंगे। से अशुभ परिणाम प्राप्त होंगे। ___ दक्षिण में मुख्य सड़क है। सड़क से भवन को - पश्चिम में मुख्य सड़क है। सड़क से भवन को __ w देखने पर उत्तर भाग में बेसमेंट है। जिससे उत्तर - देखने पर पूर्व भाग में बेसमेंट है। जिससे पर्व मुख्यद्वार से भाग नीचा व दक्षिण भाग ऊँचा हो गया है। इससे भाग नीचा व पश्चिम भाग ऊँचा हो गया है। E महिलाएँ व स्त्री संतान स्वस्थ, सुखी व उनके _ इससे पुरूष स्वस्थ, सुखी व उनके आत्मविश्वास में वृद्धि और धन की प्राप्ति होगी। आत्मविश्वास में वृद्धि और धन की प्राप्ति बेसमेंटयदि पश्चिम में गली या सड़क है तो यहाँ / बेसमेंट- होगी। यदि दक्षिण में गली या सड़क है तो दरवाजा होने से शुभ प्रभाव कई गुना बढ़ जाऐंगे। -- यहाँ दरवाजा होने से शुभ प्रभाव कई गुना बढ़ बेसमेंट में जाने के लिए द्वार व सीढ़ियाँ साउथ-साउथवेस्ट में दिखाई। जाएंगे। बेसमेंट में जाने के लिए द्वार व सीढियाँ वेस्ट-साउथवेस्ट गई जगह में ही बनाएँ, इससे शुभ प्रभाव बढ़ जाएँगे। में दिखाई गई जगह में ही बनाएँ, इससे शुभ प्रभाव बढ़ जाएँगे। सड़क मुख्यद्वार EL... वन IN भवन .... ... .......... सड़क दक्षिण में मुख्य सड़क है। दक्षिण , उत्तर व S पश्चिम में खाली जगह छोड़कर बेसमेंट का - निर्माण है। दक्षिण में ऊँची जगह ज्यादा व | खुली जगह --- उत्तर में कम है और पश्चिम भाग ऊँचा व पूर्व / भाग नीचा है, इसके आंशिक शुभ प्रभाव होंगे, E| बेसमेंट ! इससे पुरूष स्वस्थ व सुखी तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और धन की | खुली जगह प्राप्ति होगी, महिलाएँ स्वस्थ और सुखी रहेंगी व उनके मनोबल में वृद्धि होगी। बेसमेंट में जाने के लिए द्वार व सीढ़ियाँ साउथवेस्ट में दिखाई गई जगह में ही बनाएँ। L N --- पर्व भाग ऊँचा व पश्चिम भाग नीचा है। इससे पुरूषों को गम्भीर बीमारी, भय लगना, मान-सम्मान व धन की कमी, कोर्ट-केस, प्रशासनिक समस्याएँ, संतान न होना व गर्भपात होना संभव है। बेसमेंट में जाने के लिए द्वार व सीढ़ियाँ साउथवेस्ट में दिखाई गई जगह में ही बनाएँ। s सड़क खुली जगह / सीढी बेसमेंट IW खुली जगह पश्चिम में मुख्य सड़क है। पश्चिम, दक्षिण व W सड़क पूर्व में खाली जगह छोडकर बेसमेंट का खुली जगह निर्माण है। पश्चिम में ऊँची जगह ज्यादा व पूर्व में कम है, और दक्षिण भाग ऊँचा व उत्तर भाग नीचा है, इसके आंशिक शुभ प्रभाव होंगे, ! बेसमेंट IN इससे महिलाएँ व स्त्री संतान स्वस्थ व सुखी / खुली जगह | तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और धन की प्राप्ति होगी, पुरुष स्वस्थ, सुखी व उनके मनोबल में वृद्धि होगी। बेसमेंट में जाने के लिए द्वार व सीढियाँ साउथवेस्ट में दिखाई गई जगह में ही बनाएँ। उत्तर भाग ऊँचा व दक्षिण भाग नीचा है। w सड़क इससे महिला व स्त्री संतान को गम्भीर बीमारी. खुली जगह मान-सम्मान व धन की कमी, प्रशासनिक Eसीढ़ी समस्याएँ, मानसिक अशान्ति व झगड़े रहेंगे। - बेसमेंट में जाने के लिए द्वार व सीढ़ियाँ साउथवेस्ट में दिखाई गई जगह में ही बनाएँ। | खुली जगह E पूर्व फेसिंग भवन ध्यान रहे कि उत्तर में गली/सड़क हो तो यहाँ दरवाजा होने से अशुभ प्रभाव कई गुना बढ़ जाएंगे। दक्षिण/पश्चिम में सड़क हो तो यहाँ दरवाजा होने से अशुभ प्रभावों में कमी आएगी। पूर्व में मुख्य सड़क है। सड़क से भवन को _ E देखने पर पश्चिम भाग में बेसमेंट है। जिससे पश्चिम भाग नीचा व पूर्व भाग ऊँचा हो गया है। इससे पुरूषों को गम्भीर बीमारी, भय लगना, / बेसमेंटमान-सम्मान व धन की कमी, कोर्ट-केस, NE प्रशासनिक समस्याएँ, संतान न होना व गर्भपात होना संभव है। मुख्य द्वार व सीढ़ी को दिखाई गई जगह पर बनाने से अशुभ प्रभावों में कमी आएगी। जगह खुली जगह -------- उत्तर फेसिंग भवन ध्यान रहे कि पूर्व में गली/सड़क हो तो यहाँ दरवाजा होने से अशुभ प्रभाव कई गुना बढ़ जाएंगे। दक्षिण/पश्चिम में सड़क हो तो यहाँ दरवाजा होने से अशुभ प्रभावों में कमी आएगी। उत्तर में मुख्य सड़क है। सड़क से भवन को देखने पर दक्षिण भाग में बेसमेंट है। जिससे मुख्याधार / दक्षिण भाग नीचा व उत्तर भाग ऊँचा हो गया है। इससे धन की कमी, महिलाएँ व स्त्री संतान बीमार, परेशान, स्वभाव चिड़चिड़ा, बेसमेंटमानसिक अशान्ति रहेगी। मुख्य द्वार व सीढ़ी को दिखाई गई जगह पर बनाने से अशुभ प्रभावों में कमी आएगी। S सड़क मुख्याद्वार ------ EV VII W E सड़क खुली जगह उत्तर में ऊँची जगह ज्यादा व दक्षिण में - कम है और पश्चिम भाग ऊँचा व पूर्व भाग नीचा है। इससे उपरोक्त चित्र की अपेक्षा अशुभ परिणाम कुछ कम होंगे। बेसमेंट में , जाने के लिए द्वार व सीढ़ियाँ साउथवेस्ट में दिखाई गई जगह में बनाने से दोषों के प्रभावों में कमी आएगी। खुली जगह | बेसमेंट पूर्व में ऊँची जगह ज्यादा व पश्चिम में कम है और दक्षिण भाग ऊँचा व उत्तर भाग नीचा है। खुली जगह इससे उपरोक्त चित्र की अपेक्षा अशुभ परिणाम कछ कम होंगे। बेसमेंट में जाने के लिए द्वार वN| बेसमेंट सीढियाँ साउथवेस्ट में दिखाई गई जगह में L_ सीढ़ी बनाने से दोषों के प्रभावों में कमी आएगी। | खुली जगह W खुली जगह सीढ़ी खुली जगह