Book Title: Vaastu Principles Hindi
Author(s): Ankit Mishra
Publisher: Ankit Mishra

View full book text
Previous | Next

Page 49
________________ संगीत व वास्तु पुस्तक ( PDF ) मुफ्त डाउनलोड करें चबूतरे का निर्माण उत्तर फेसिंग भवन नार्थ-नार्थवेस्ट भाग में होने पर महिलाएँ बीमार कर्जे, झगड़े, मानसिक अशान्ति, दिवालिया होना, W तीसरी / सातवीं संतान बेटी होने पर उसे अधिक समस्याएँ रहेंगी । उत्तर भाग में होने पर धन की कमी, महिलाएँ बीमार स्वभाव चिड़चिड़ा व मानसिक अशान्ति रहेगी। N ईस्ट - नार्थईस्ट भाग में होने पर धन की कमी, पूरा परिवार परेशान, बीमार, प्रगति न होना, पहली / पाँचवीं संतान बेटा होने पर उसे अधिक समस्याएँ रहेंगी । N चबूतरा साउथ- साउथईस्ट भाग में होने पर महिलाएँ बीमार, कर्जे, झगड़े, मानसिक अशान्ति, आग व चोरी की घटनाएँ, प्रशासनिक E समस्याएँ तीसरी / सातवीं संतान बेटी होने पर उसे अधिक समस्याएँ रहेंगी । भवन S पूर्व फेसिंग भवन पूर्व भाग में होने पर पुरूष बीमार, भय, मान-सम्मान में कमी व स्वभाव अधिक गुस्सैल होगा। E वेस्ट - साउथवेस्ट भाग में होने पर घर का मुखिया व पहली / चौथी संतान बेटा होने पर बीमार, बुरी S आदतें अपराधी होना, जेल जाना व एक्सीडेंट संभव हैं। चबूतरा भवन चबूतरा भवन W दक्षिण फेसिंग भवन दक्षिण भाग में चबूतरा होने से यह भाग बढ़ जाएगा। इससे मुख्य महिला व स्त्री संतान को बीमार, स्वभाव चिड़चिड़ा व मानसिक अशान्ति रहेगी । S 39 E चबूतरा दिशा प्लॉट भवन E नार्थ-नार्थईस्ट भाग में होने पर धन की कमी, • पूरा परिवार परेशान, बीमार, प्रगति न होना, पहली / पाँचवीं संतान बेटी होने पर उसे अधिक समस्याएँ रहेंगी। N पश्चिम फेसिंग भवन पश्चिम भाग में चबूतरा होने से यह भाग बढ़ जाएगा। इससे मुखिया व पुरूष संतान बीमार, बुरी आदतें, अपराधी होना व् जेल जाना संभव है। W ईस्ट - साउथईस्ट भाग में होने पर पुरूष बीमार, कर्जे, झगड़े, मानसिक अशान्ति, आग व चोरी की घटनाएँ, IS प्रशासनिक समस्याएँ. तीसरी / सातवीं संतान बेटा होने पर उसे अधिक समस्याएँ रहेंगी। साउथ- साउथवेस्ट भाग - में होने पर मुख्य महिला बीमार बुरी आदतें, अपराधी होना, जेल जाना W व पहली / चौथी संतान बेटी होने पर उसे अधिक समस्याएँ रहेंगी । वेस्ट - नार्थवेस्ट भाग में _ होने पर पुरूष बीमार, कर्जे, झगड़े, मानसिक अशान्ति, प्रशासनिक N समस्याएँ, तीसरी / सातवीं संतान बेटा होने पर उसे अधिक समस्याएँ रहेंगी । देखें www.dwarkadheeshvatu.com चबूतरा फर्श के तल से ऊँचा होने पर इसके गंभीर प्रभाव होते हैं । समाधान : उत्तर फेसिंग भवन में चबूतरा फर्श के तल से ऊँचा होना वर्जित है | W इसलिए इसे तोड़कर हटा दें । समाधान : उत्तर फेसिंग भवन में चबूतरा फर्श के तल से ऊँचा होना वर्जित है । N इसलिए इसे तोड़कर हटा दें। समाधान 1 : दक्षिण फेसिंग भवन में किसी एक भाग में चबूतरा होने से यह भाग E बढ़ जाएगा, यह अशुभ है । इसलिए इसे तोड़कर हटा दें। समाधान 2 : यदि चबूतरा बनाना आवश्यक है तो इसे भवन के पूरे भाग में E दिखाए अनुसार ही बनाएँ । समाधान 1: पश्चिम फेसिंग भवन में किसी एक भाग में चबूतरा होने से यह भाग बढ़ जाएगा, यह अशुभ है। इसलिए इसे तोड़कर हटा दें। समाधान 2 : यदि चबूतरा बनाना आवश्यक है तो इसे भवन के पूरे भाग में दिखाए अनुसार ही बनाएँ । S N भवन S E भवन W S भवन INS चबूतरा भवन N W भवन E SM W चबूतरा S भवन E E W W N N

Loading...

Page Navigation
1 ... 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98