________________ संगीत व वास्तु पुस्तक (PDF) मुफ्त डाउनलोड करें (63) देखें www.dwarkadheeshvatu.com छत का कोई एक भाग ऊँचा होने/ओवरहेड वॉटर टैंक के प्रभाव दक्षिण, पश्चिम या साउथ-वेस्ट भाग में ही होना चाहिए। किसी भी हाल में पूर्व, उत्तर, नार्थ-ईस्ट, नार्थ-वेस्ट व साउथ-ईस्ट में नहीं होना चाहिए। ________-------- दिशा प्लॉट शेड द्वारा दिखाई गई सही जगह विदिशा प्लॉट N N उत्तर / नार्थ-ईस्ट / पूर्व नार्थ-वेस्ट उत्तर नार्थ-ईस्ट ------- --------- ------- - -- --- ----- ब्रह्मस्थान साउथ-ईस्ट W] पश्चिम ब्रह्मस्थान में पूर्व नार्थ-वेस्ट E साउथ दक्षिण साउथ-ईस्ट पश्चिम साउथ-वेस्ट दक्षिण W शेड द्वारा दिखाई गई गलत जगह में छत ऊँची होने/ओवरहेड वाटर टैंक के प्रभाव | प्लाट नार्थ-वेस्ट में महिलाएं बीमार, कर्जे, झगड़े, मानसिक अशान्ति, दीवालिया होना, कोर्ट-केस, प्रशासनिक समस्याएँ, तीसरी व सातवीं संतान को अधिक समस्याएँ व विवाह से परेशान रहेंगे। उत्तर में महिलाएं बीमार व धन की समस्या रहेगी। नार्थ-ईस्ट में घर के कमाने वाले सदस्य और पूरा परिवार परेशान, बीमार, प्रगति न होना, धन की कमी, मान-सम्मान में कमी व पहली और चौथी संतान को अधिक समस्याएँ व विवाह से परेशान रहेंगे। नार्थ-वेस्ट उत्तरलार्थ-ईस्ट उत्तर नार्थ-ईस्ट पूर्व ----------+> W] पश्चिम ब्रह्मस्थान / पूर्व पूर्व में पुरूषों को गम्भीर बीमारी, भय लगना, मान-सम्मान व धन की कमी, कोर्ट-केस, प्रशासनिक समस्याएँ, संतान नं होना व गर्भपात होना संभव है। ह्मस्थान साउथ-ईस्ट साउथ-वेस्ट दक्षिण साउथ-ईस्ट पश्चिम/ साउथ-वेस्ट दक्षिण s WW साउथ-ईस्ट में महिलाएं बीमार, पुरूषों में भय, कर्जे, झगडे, मानसिक अशान्ति, आग व चोरी की घटनाएँ, कोर्ट-केस, प्रशासनिक समस्याएँ, दुसरी व छठी संतान को अधिक समस्याएँ व विवाह से परेशान रहेंगे। ब्रह्मस्थान में परिवार में झगडे, बीमारी व वंश वृद्धि न होना संभव है। साउथ-वेस्टे में घर के मुखिया बड़ी संतान को बीमारी, घर से बाहर रहना, बुरी आदतें, अपराधी होना व जेल जाना संभव है। साउथ में महिला व स्त्री संतान बीमार, मान-सम्मान में कमी, स्वभाव चिड़चिड़ा और जिददी व मानसिक अशान्ति रहेगी। पश्चिम में घर का मुखिया घर से बाहर रहेगा।