Book Title: Tattvarthadhigam Sutraam Tasyopari Subodhika Tika Tatha Hindi Vivechanamrut Part 09 10
Author(s): Vijaysushilsuri
Publisher: Sushil Sahitya Prakashan Samiti
View full book text
________________
७८ ]
श्रीतत्त्वार्थाधिगमसूत्रे
वितर्क से है एक आश्रय, पूर्वधर दो गाहते, वितर्क से है श्रुत ही जानो तच्वार्थ में विचारते । अर्थव्यञ्जन योग के सह विचार की है धारणा, आखिरी दो मात्र होते केवली को जानना ॥ * निर्जरा एवं निग्रन्थवर्णन
* हिन्दी पद्यानुवाद -
5 सूत्राणि
सम्यग् + दृष्टि + श्रावक + विरतानन्त + वियोजक + दर्शन - मोह-क्षप कोपशम - शान्त मोह क्षपक क्षीण मोह जिना: क्रमशोऽ
संख्येय + गुण + निर्जरा । ॥४७॥
पुलाकबकुश + कुशील + निर्ग्रन्थ + स्नातका निर्ग्रन्थाः ॥४८॥
संयमश्रुत + प्रति + सेवना + तीर्थ + लिङ्ग + लेश्योपपात + स्थानविकल्पतः साध्याः॥४९॥
समकितधारी श्रावक पुनः विरति को
जोडिये,
मानिये ।
अनन्तानुबन्धी वियोजक चौथा क्रमशः दर्शन - मोह-६ ह-क्षपक उपशम, अनुक्रम से जोडिये, उपशांत मोही क्षपक क्षीण पुनः जिनवर मानिये ॥
इन स्थान में दशवें अनुक्रम, असंख्य गुणी है निर्जरा, ध्यान करके उदय पाते, क्षमाधारी मुनिवरा । पुलाक, बकुल कुशील, निर्ग्रन्थ स्नातक पञ्चमहाव्रत साधका, निग्रन्थ का यह भेद पंचक, धारिये आराधना ॥
[
संयम श्रुत परिसेवन तीर्थ लिंग पंचम गिनो, लेश्या उपपात स्थान आठवा, यह भी गिनो । निर्ग्रन्थ पंचक अडाहार सूत्र में व्याख्या सरल, अध्याय नवमा पूर्ण होता, स्वाध्याय करते हैं विरल ॥
९ । १