Book Title: Swami Dayanand aur Jain Dharm
Author(s): Hansraj Shastri
Publisher: Hansraj Shastri

View full book text
Previous | Next

Page 9
________________ 'नमः॥ ॥ॐश्रीवी ॥ मध्यस्थवादग्रंथमालायाः प्रथमं पुष्पम् ॥ स्वामीदयानन्द और जैनधर्म" - सत्यं ज्ञानमनन्तं य-निमयेऽगायत थुती । आत्मानन्दं गतहन्दं, विश्रुतं तं श्रयामहे ।।१।। मनरसाधु वात्साधु, तर्यस्य महात्मनः शान्तये सर्वभूतानां,तं प्रियं भक्तितो नुमः ॥२॥ -- - तैमान आर्यसमाजके नेता " स्वामी दयानन्द सरस्वतीजी " बड़े नामांकित पुरुप हो गये हैं! MAKA इनका जीवन वैदिक धर्मकी उन्नतिमें ही समाप्त हुआ है ! संसारगे ऐसे मनुष्य बहुत थोड़े निकलेंगे, जिन्होंने स्वामीजी की तरह वैदिक धर्म में असीम प्रेम बतलाया हो : वैदिक धर्म पर आते हुए आक्षेपों के निराकरण में स्वामीजीने अपनी शक्ति से भी अधिक परिश्रम कर दिखलाया है ! यह बात उनके रचे हुए पुस्तकों से विदित होती है ! स्वामीजी जैसे साहसी पुरुष संसार, बहुत कम हैं ! इसीलिये वर्तमान जनसमाजमें उन्हें कुछ सफलता भी प्राप्त हुई ! ___ स्वामीजीके सत्यार्थप्रकाश आदि ग्रंथो के देखनेका हमे बहुत शौक था, और अब भी है ! इनपर विचार करने के लिये पथाशक्ति परिश्रम भी किया. है ! स्वामीजी के अन्य ग्रंथों की 'अपेक्षा सत्यार्थप्रकाश कुछ अधिक प्रसिद्ध है ! यह ग्रंथ चतुर्दश (१४) समुल्लासोंमें विभक्त है, जिसमें से इससमय, वारवें मुल्लासके संबंध हमे कुछ कहना है.हमारा आशय स्वामीजी ।१

Loading...

Page Navigation
1 ... 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 ... 159