________________
पत्राचार जैनधर्म दर्शन एवं संस्कृति सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम सत्र २००० में प्रवेश
दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी द्वारा संचालित जैन विद्या संस्थान भट्टारकजी की नासियाँ, सवाई रामसिंह रोड, जयपुर-४ द्वारा निर्धारित उपर्युक्त पाठ्यक्रम भारत स्थित उन अध्ययनार्थियों के लिए होगा जिन्होंने किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण की हो। इसका माध्यम हिन्दी भाषा होगा। पाठ्यक्रम का सत्र १ जनवरी, २००० से ३१ दिसम्बर, २००० तक रहेगा। निर्धारित आवेदन-पत्र जयपुर कार्यालय से मंगवाकर ३०/९/९९ तक भेजें।
―
१८५
प्रवेश अनुमति मिलने पर पाठ्यक्रम का शुल्क १५०/- दिनांक ३०/११/९९ तक ड्राफ्ट द्वारा ही भेजना होगा।
पार्श्वनाथ विद्यापीठ निबन्ध प्रतियोगिता
'२१ वीं शताब्दी में जैनधर्म की प्रासंगिकता' विषय पर पूर्व प्रस्तावित निबन्ध प्रतियोगिता की अवधि ३१ दिसम्बर तक बढ़ायी जा रही है। इसमें भाग लेने वाले इच्छुक लेखक विद्यापीठ से विस्तृत नियमावली के लिये सम्पर्क करें ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org