________________
१८४
श्री यतीन्द जयन सार्वजनिक गौशाला का शुभारम्भ ___ झालोद २५ जुलाई : राष्ट्रसन्त श्री विजयजयन्तसेन सूरि जी म० सा० की प्रेरणा एवं श्री के०पी०संघवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अनुदान से श्रीराजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् द्वारा एक विशाल सार्वजनिक गौशाला का गुजरात प्रान्त के दाहोद जिले के झालोद नगर में शुभारम्भ किया गया है। इसी क्रम में दिनांक २७.७.९९ को भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के व्यक्ति उपस्थित थे।
आचार्य श्री आनन्दमषि जी की जन्म शताब्दी वर्ष पर विविध आयोजन प्रारम्भ
श्रमण संघ के द्वितीय पट्टधर स्व० आचार्य श्री आनन्दऋषि जी म.सा. की जन्म शताब्दी (१२/९/१८९९-१९९९) पर श्वेताम्बर जैन स्थानकवासी समाज द्वारा देश भर में पूरे वर्ष विविध धार्मिक आयोजन प्रारम्भ करने की घोषणा की गयी है। श्रमण संघ के चतुर्थ पट्टधर आचार्य श्री शिवमुनि जी ने जैनधर्म, दर्शन एवं संस्कृति का उद्देश्य जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से देश भर के सभी श्रावक-श्राविकाओं से दिनांक, १२/९/९९ को आयंबिल तप करने का आह्वान किया है।
श्री सी0एम0संघवी प्रेसिडेन्सियल एवार्ड से सम्मानित सोशल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष एवं चेयरमैन श्री सी०एम० संघवी को फेडरेशन ऑफ जैन एसोसिएशन इन नार्थ अमेरिका द्वारा वर्ष १९९९ का प्रेसिडेन्सियल एवार्ड प्राप्त हुआ है। श्री संघवी को यह पुरस्कार उनके द्वारा जैन धर्म के सिद्धान्तों के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में की गयी उल्लेखनीय सेवाओं के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया है।
[अपभ्रंश साहित्य अकादमी, जैनविद्या संस्थान दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी द्वारा संचालित अपभ्रंश साहित्य अकादमी द्वारा 'पत्राचार अपभ्रंश सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का आठवां सत्र। जनवरी, २००० से आरम्भ किया जा रहा है। हिन्दी एवं अन्य भाषाओं/विषयों के प्राध्यापक, अपभ्रंश- शोधार्थी एवं संस्थानों में कार्यरत विद्वान् इसमें सम्मिलित हो सकेंगे। नियमावली एवं आवेदनपत्र दिनांक ३० सितम्बर, १९९९ तक अकादमी कार्यालय दिगम्बर जैन नासियाँ भट्टारकजी सवाई रामसिंह रोड, जयपुर-४ से प्राप्त करें। कार्यालय में आवेदन-पत्र पहुँचने की तिथि १५ अक्टूबर, १९९९ है।।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org