________________
श्रमण
जैन- जगत्
सन्मतितीर्थ का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न
पुणे २२ मार्च : पुणे विद्यापीठ द्वारा मान्यता प्राप्त प्राकृत और जैनोलाजी संशोधन संस्थान, पुणे का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह जैनधर्म के महान् प्रचारक, मौलिक चिन्तक तथा अध्यात्म के गम्भीर अध्येता आचार्य श्रीजिनचन्द्रसूरि जी म०सी० और श्रीकीर्तिचन्द्र जी म०सा० के करकमलों द्वारा विगत २१ मार्च को स्थानीय बालगन्धर्व रंगमन्दिर, पुणे में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैनधर्म-दर्शन के विश्वविख्यात् विद्वान्, जिनशासन- गौरव प्रो० सागरमल जैन (मानद् निदेशक- पार्श्वनाथ विद्यापीठ, वाराणसी) ने की। इस अवसर पर संस्था के विद्यार्थियों ने भगवान् महावीर के जीवन पर आधारित एक संगीत नृत्य नाटिका 'मृत्युञ्जय' की चित्ताकर्षक प्रस्तुति भी की।
| अहिंसा इण्टरनेशनल के वार्षिक पुरस्कार १९९८ समर्पित
नई दिल्ली २६ मार्च : राष्ट्रसन्त आचार्य श्री विद्यानन्द जी के सान्निध्य में रविवार २१ मार्च, १९९९ को गुरु नानक सभागार, नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में चार महानुभावों को अहिंसा इण्टरनेशनल के निम्न पुरस्कार भेंट किये गये ।
१.
अहिंसा इण्टरनेशनल डिप्टीमल आदीश्वर लाल जैन साहित्य पुरस्कार ३१,०००/- डॉ० देवेन्द्र कुमार शास्त्री, नीमच ।
अहिंसा इण्टरनेशनल भगवानदास शोभालाल जैन शाकाहार पुरस्कार ११,०००/श्री सुरेशचन्द्र जैन, जबलपुर। अहिंसा इण्टरनेशनल रघुवीर सिंह जैन जीव रक्षा पुरस्कार ११,०००/श्री मुहम्मद शफीक खान, सागर ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org