Book Title: Shwetambar Digambar Part 01 And 02
Author(s): Darshanvijay
Publisher: Mafatlal Manekchand

View full book text
Previous | Next

Page 244
________________ १५ कुष्माडे, ह्रस्वे कपोते कपोतके ते च ते शरीरे वनस्पतिजीव देहत्वात् कपोतशरीरे । अथवा कपोतकशरीरे इव धूसरवर्णसाधम्र्म्यदेव कपोतकशरीरे - कूष्मांडफले एव । ते उपस्कृते- संस्कृते । तेहि नो अट्ठोत्ति बह्वपायत्वात् । माने - रंग की समता के कारण कूष्माण्ड फल ही कपोत कहे जाते है । रेवती श्राविकाने उनको संस्कार देकर रख छोडे थे । ( आ• श्रीअभयदेवसूरीकृत भग० टीका पृ० ६९१) ( आ० श्रीदानशेखरसूरिकृत भग० टीका पृ० ) कूष्मांड फल का मुरबा दाह वगेरह रोग को शान्त करता है, यह बात आज भी ज्यों की त्यों सही मानी जाती है । आज भी आगरा वगेरह प्रदेश में गरमी की मोसम में कूष्मांड का मुरबा- - पेंठा वगेरहका अधिकांश इस्तिमाल किया जाता है । मेरठ जिल्ला में भी सफेद कुम्हडा जिसका दूसरा नाम कवेला हैं उसके पैठे बहौत खाये जाते हैं । सारांश- कूष्मांडा मुरबा, पेंठा, पाक वगेरह गरमी को शान्त करनेवाले हैं । और रेवती श्राविकाने भी भगवान् महावीरस्वामी के दाह रोग की शान्ति के लीये दुवेकवोयसरीरा माने "कूष्मांड फल का मुरबा” बनाकर रक्खाथा । यहां कवोय शब्द कूष्मांड फलका ही द्योतक है । (३) " सरीरा " शब्द पर विचार " सरीरा" यह शब्द कवोय से निष्पन्न पुल्लिंगवाले द्रव्य का द्योतक है । यदि यहां "सरिराणि" शब्द प्रयोग होता तो उसका अर्थ पक्षिका सरीर भी करना पड़ता, क्योंकि नपुंसक शरीर शब्द ही शरीर या मुरदा के अर्थ में है । किन्तु शास्त्रनिर्माताको वह यहां अभीष्ट नहीं था, अत एव उन्होंने यहां नपुंसक “सरिराणि” प्रयोग लिया नहीं है । शास्त्रकार ने यहां पुल्लिंग में "सरीरा" शब्दप्रयोग किया है

Loading...

Page Navigation
1 ... 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290