________________
-- १८ --
.
मा
इतिहास की शुरूआत आदि बड़े गंभीर विषयों को बड़ी सरल और
सुबोध भाषा में बालकों के लिए लिखा है। मूल्य ॥ ६१. महात्मा गांधी-(श्री रामनाथ सुमन) इसमें लेखक ने बड़े मार्मिक
और कलापूर्ण ढंग से महात्माजी के जीवन के भिन्न-भिन्न पहलू पर
प्रकाश डाला है और जीवन की झाँकियाँ लिखी हैं। मूल्य । ६२. ब्रह्मचर्य । महात्माजी के ब्रह्मचर्य तथा संयम पर लिखे ताजे लेखों
का संग्रह है । पहले 'अनीति की राह पर' नामक इस विषय की
पुस्तक निकल चुकी है । यह उसका दूसरा भाग है। मूल्य ।। ६३. (११) हमारे गाँव और किसान । चौधरी मुख्तारसिंहजी ने इस
पुस्तक में हमारे गाँवों और किसानों की हद दर्जे की गरीबी का वर्णन किया है और सुझाया है कि गाँवों और किसानों की यह दशा कैसे सुधरे ?
मूल्य ।। [नोट :--पुस्तकों की क्रम संख्या के आगे जिस पुस्तक के पहले बैकट में नम्बर लगा है वे पुस्तकें 'लोक साहित्य माला' की हैं।]
-: सर्वोदय :[ गांधी सेवा संघ, वर्धा का मुखपत्र] ,
संपादक काका कालेलकर : दादा धर्माधिकारी .
वार्षिक मूल्य ३) : एक प्रति का [इसमें गांधीजी के तत्वज्ञान तथा उनकी विचार-धारा के बारे में सरदार वल्लभभाई, राजेन्द्रबाबू,"किशोरलालभाई, शतीशचंद्र दास गुप्त, डॉ० पट्टाभि, आचार्य कृपलानी, हरिभाऊ उपाध्याय आदि के उत्तम लेख-रहते हैं। ] . ग्राहक बनने का पता-सस्ता साहित्य मण्डल, दिल्ली : लखनऊ ।
t