Book Title: Sasta Sahitya Mandal Parichay
Author(s): Sasta Sahitya Mandal
Publisher: Sasta Sahitya Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 80
________________ आज संसार में चारों ओर सर्वनाश की तैयारियाँ हो रही हैं। अविश्वास, छल, कपट, ईर्ष्या, द्वेष के वातावरण में लोगों का दम घुट रहा है। और प्राचीनकाल से लेकर भगवान बुद्ध, महात्मा ईसा, पैग़म्बर मुहम्मद, शंकराचार्य, स्वामी दयानन्द और महात्मा गांधी का जीवनधर्म संसार में सत्य, अहिंसा, प्रेम, त्याग की स्थापना रहा है। यही तो संसार का आधार है : जीवन का सहारा है। 'मण्डल' हिन्दी की एक छोटी-सी प्रकाशन संस्था है। उसने थोड़ा-सा काम किया है : पर उसका उद्देश्य तो महान् है : वह भी अपनी छोटी-सी शक्ति से इस महान् उद्देश्य पर पहुँचने का प्रयत्न कर रहा है। उसने इसी उद्देश्य में सहायक होनेवाले ग्रन्थ प्रकाशित किये हैं। अपनी पुस्तकों की वह कम-से-कम कीमत रखता है, ताकि गरीबसे-गरीब उन्हें खरीद सकें आइए आप भी 'मण्डल' के इस उद्देश्य में शामिल होइए और अपना उद्देश्य पहचानिए। - डल हिन्दुस्तान टाइम्स प्रेस, नई दिल्ली।

Loading...

Page Navigation
1 ... 78 79 80