Book Title: Sasta Sahitya Mandal Parichay
Author(s): Sasta Sahitya Mandal
Publisher: Sasta Sahitya Mandal
Catalog link: https://jainqq.org/explore/018078/1

JAIN EDUCATION INTERNATIONAL FOR PRIVATE AND PERSONAL USE ONLY
Page #1 -------------------------------------------------------------------------- ________________ दिल दिल తలాలలో త सस्ता साहित्य मण्डल [ हिन्दी की श्रेष्ठ राष्ट्रीय प्रकाशन संस्था ] का परिचय-पत्र -: शाखायें :दिल्ली : लखनऊ : इंदौर "मंडल ने बहुत-सी पुस्तक प्रकाशित की हैं । इनमें कई पुस्तकें लोकमान्य होगई हैं । वे साधारण जनता के लिए शिक्षाप्रद्र होती हैं । दाम भी उनका ऐसा होता है कि जनसाधारण उन्हें आसानी से मोल ले सकते हैं । आशा है कि जनता प्रकाशकों का उत्साह इसी प्रकार बढ़ाती जायगी।" " सस्ता साहित्य मंडल का साहस स्तुत्य है।” "मंडल ने हिन्दी में उच्चकोटि की सस्ती पुस्तकें निकालकर हिंदी की बड़ी सेवा की है। सर्वसाधारण को इस संस्था की पुस्तकें लेकर इनकी सहायता करनी चाहिए ।" — -: प्रधान कार्यालय:कनाट सर्कस, नई दिल्ली "मंडल बहुत दिनों से हिन्दी साहित्य में सस्ती और अच्छी किताबों के छापने में और नये विचारों के फैलाने में बहुत अच्छा काम कर रहा है । मेरी भी कई किताबें उन्होंने छापी हैं जिसके लिए मैं उनका मशकूर हूँ । मैं आशा करता हूँ कि वह अपने काम में सफलता पाते जावेंगे ।" Serve ARARARAR ००० Page #2 -------------------------------------------------------------------------- ________________ AANTARTAN 2444444444444444 AM हिन्दुस्तान की समस्यायें 至于密实牢安全舒 लेखक पण्डित जवाहरलाल नेहरू सुन्दर छपाई : मोटा काराज : मूल्य १) आज को हमारी समस्याओं का हमारे चारों तरफ़ जो जाल बिछा है उससे छुटकारा पाने के लिए हमारी निगाहें दो व्यक्तियों पर ही पड़ती हैं—महात्मा गांधी और पं० जवाहरलाल नेहरू । दोनों के विचार जुरे-जुहे हैं । सोचने और समझने की रीति भी जुदी है। महात्माजो की बहुत सी पुस्तकें पाठकों ने देखी हैं। हमारी समस्याओं के बारे में मण्डल से पं० जवाहरलालजी का यह संग्रह एक नवीन वस्तु है। पढ़ने, मनन करने और संग्रह करने की चीज़ है। मंगाने का पता सस्ता साहित्य मंडल, नई दिल्ली शाखायें : दिल्ली-लखनऊ-इन्दौर NANNA Page #3 -------------------------------------------------------------------------- ________________ निवेदन 'सस्ता साहित्य मण्डल' का यह बड़ा सूचीपत्र आपके सामने है । 'मण्डल' के पिछले १५ वर्ष का कार्य भी आपके सामने है । इन बरसों में ' मण्डल' ने हिन्दी - साहित्य की और राष्ट्रभाषा की जो सेवा की है वह तो इसी से स्पष्ट है कि महात्मा गाँधी, पण्डित मदनमोहन मालवीय, राष्ट्रपति राजेन्द्रबाबू और पण्डित जवाहरलाल नेहरू के आशीर्वाद और शुभाकांक्षायें उसे प्राप्त हैं । फिर भी 'मण्डल' को अपनी प्रगति से सन्तोष नहीं है। उसकी आकांक्षायें बहुत बड़ी हैं । इस सूचीपत्र में आपको हमारी आगे की प्रकाशन - योजनाओं का विवरण मिलेगा । उसे आप देखें और उस बारे में अपनी कोई सूचना देना चाहें तो हमें भेजने की कृपा करें । पिछले वर्षों में पुस्तक प्रकाशन के अलावा हमने दो महत्वपूर्ण कार्य किये । संयुक्तप्रान्त की राजधानी लखनऊ में शाखा खोलना तथा दिल्ली में बाहर से आनेवाले तथा स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए शहर के बीच बड़े दरीबे में दुकान खोलना । हिन्दुस्तान के और प्रान्तों तथा शहरों में भी शाखायें खोलने की हमारी अभिलाषा है । शाखाओं पर मण्डल की पुस्तकों के अलावा अन्य उच्चकोटि का चुना हुआ साहित्य भी मिलता है । हमारी तो यह भी आकांक्षा है कि जिस प्रकार हम लोकरुचि को बनानेवाला और लोगों के चारित्र्य को ऊँचा उठानेवाला साहित्य प्रकाशित करते हैं उसी प्रकार खास-खास स्थानों में इस प्रकार के चुने हुए साहित्य के भण्डार भी स्थापित करें । अबतक तो हम अपने प्रयत्नों में भगवान की कृपा और पाठकों के उदारतापूर्ण सहयोग से सफल होते आये हैं । और इसी प्रकार भगवान् की कृपा रही और आप पाठकों का उदार सहयोग और प्रोत्साहन मिलता रहा तो 'मण्डल' अवश्यमेव अपने उद्देश्य में सफल होगा और हिन्दी साहित्य में उसका स्थान अद्वितीय हो जायगा । विनीत मंत्री Page #4 -------------------------------------------------------------------------- ________________ सस्ता साहित्य मण्डल [ हिन्दी की श्रेष्ठ राष्ट्रीय और सार्वजनिक प्रकाशन संस्था ]. -: संक्षिप्त परिचय : १ - सस्ता साहित्य मंडल 'सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट' के अनुसार एक रजिस्टर्ड संस्था है । २ – हिन्दी में उच्च कोटि का राष्ट्रीय साहित्य सस्ते मूल्य में प्रकाशित करने के उद्देश से सन् १९२५ में अजमेर में सर्वश्री जमनालाल बजाज, घनश्यामदास बिड़ला, हरिभाऊ उपाध्याय, महावीरप्रसाद पोद्दार, आदि सज्जनों ने इसकी स्थापना की । सन् १९३४ के शुरू में मण्डल अजमेर से दिल्ली आया । १९३८ के अक्तूबर में लखनऊ में शाखा खोली गई और मार्च १९३९ में दिल्ली शहर में दुकान खोली गई । ३ – मण्डल से अबतक लगभग ११० पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं; जिसमें लगभग आधी के दो से लगातार सात संस्करण तक हो चुके हैं । आगे मण्डल 'नवजीवन माला', 'लोक साहित्य माला', 'गाँधी साहित्य माला', 'टॉल्सटॉय ग्रन्थावलि', 'बाल साहित्य माला' आदि कई लोकोपयोगी मालाओं के रूप में अपने प्रकाशनों का क्षेत्र बहुत बढ़ा रहा है । ४ – महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, च० राजगोपालाचार्य डॉ० पट्टाभि सीतारामया, आचार्य कृपलानी जैसे महान् नेता; टॉल्स्टॉय, ह्यूगो मोटले, क्रोपाटकिन, केम्पिस, मार्डेन, मैक्स्विनी - जैसे पश्चिमी विचारकों तथा काका कालेलकर, किशोरलाल मशरूवाला, स्व० रामदास गौड़, हरिभाऊ उपाध्याय, वामन मल्हार जोशी जैसे भारतीय साहित्य के प्रसिद्ध लेखकों की रचनायें मण्डल से प्रकाशित हुई हैं । Page #5 -------------------------------------------------------------------------- ________________ ५–मण्डल के संचालक मंडल में भारतवर्षं के निम्नलिखित सुप्रसिद्ध लोकनेता, व्यवसायी, साहित्यसेवी और कार्यकर्ता हैं : :― श्री घनश्यामदास बिड़ला, अध्यक्ष, दिल्ली | : श्री बाबू राजेन्द्रप्रसाद, पटना श्री जमनालाल बजाज, वर्धा श्री काका कालेलकर, वर्धा : श्री हरिभाऊ उपाध्याय, अजमेर श्री पारसनाथ सिंह, कलकत्ता : श्री देवदास गांधी, दिल्ली श्री महावीरप्रसाद पोद्दार, गोरखपुर : श्री जीतमल लूणिया, अजमेर श्री मार्तण्ड उपाध्याय, मंत्री, दिल्ली - मण्डल अपने सामने एक लक्ष को रखकर पुस्तक प्रकाशन का कार्य कर रहा है । वह लोक - रुचि के अनुसार चलने की अपेक्षा लोकरुचि निर्माण करने में ज्यादा विश्वास रखता है । कम-से-कम दामों में ऊँचे-से-ऊँचा और अच्छे से अच्छा साहित्य लोगों को उसने दिया है । इसी वजह से आज देश के राष्ट्रीय उत्थान और पुनर्निर्माण में 'मण्डल' का बहुत बड़ा हिस्सा है । ७ - इसीलिए महात्मा गांधी, पण्डित मदनमोहन मालवीय, राष्ट्रपति बाबू राजेन्द्र प्रसाद तथा पण्डित जवाहरलाल नेहरू ने मण्डल के कार्य की तारीफ़ की है और उसको अपने आशीर्वाद दिये हैं । ८ – इसीलिए प्रत्येक कर्तव्य है कि वह मण्डल को उनकी ही संस्था है, उनकी सेवा करती रहेगी । देश-प्रेमी हिन्दी- प्रेमी और राष्ट्र-प्रेमी का पूर्णरूप से अपनावें - यह समझें कि वह सेवा के लिए वह जीती है और उनकी ही Page #6 -------------------------------------------------------------------------- ________________ पुस्तकें मँगाने के नियम १. स्थायी ग्राहकों तथा साधारण ग्राहकों के लिए १ - एक रुपया प्रवेश - फीस देकर कोई भी सज्जन मण्डल के स्थायी ग्राहक बन सकते हैं । स्थायी ग्राहकों को मण्डल से अबतक के प्रकाशित तथा आगे प्रकाशित होनेवाले ग्रन्थ पौने मूल्य में मिलते हैं । प्रवेश फीस का रुपया वापस नहीं लौटाया जाता है और न किसी हिसाब में मुजरा दिया जाता है। २ – स्थायी ग्राहकों को मण्डल के प्रकाशनों की एक-एक प्रति ही मूल्य में मिलेगी । एक से ज्यादा लेने पर चौथाई कमीशन के बजाय दो आना रुपया कमीशन दिया जायगा । पौने ३ – 'मंडल' के स्थायी ग्राहकों को प्रतिवर्ष की मण्डल से प्रकाशित पाँच रुपये की पुस्तकें अवश्य खरीदनी होंगी। एक साल न खरीदने पर दूसरे साल उनका नाम ग्राहक श्रेणी से अलग किया जा सकेगा । पर खास हालतों में रियायत करने का अधिकार मंत्री को रहेगा । ४ – स्थायी ग्राहक बनने के लिए लाइब्रेरियों तथा शिक्षण-संस्थाओं से ग्राहक - फीस का १) नहीं लिया जायगा । पर यह जरूरी है कि उनका पहला आर्डर 'कमीशन काटकर' कम-से-कम २५) का हो। जो लाइब्रेरियाँ बिलकुल नई खुली हों अथवा नई खुलनेवाली हों उनको मालगाड़ी के वज्रन ( यानी १५ सेर) जितनी पुस्तकें मंगाने पर रेल किराया मण्डल देगा । - जब नई पुस्तकें प्रकाशित होती हैं तो पहले उनका विवरण और मूल्य आदि का एक सूचनापत्र स्थायी ग्राहकों के पास भेज दिया जाता है । ग्राहकों को चाहिए कि सूचना मिलते ही, यदि पुस्तकें मँगाना है तो, पुस्तकें पसन्द करके विवरण-पत्र के साथ भेजे जानेवाले कार्ड पर Page #7 -------------------------------------------------------------------------- ________________ अपना आर्डर लिखकर भेज दें। यदि पुस्तकें न लेना चाहें तो तुरन्त ही उसी कार्ड पर अपनी इनकारी भेज दें। कृपया उसे अधिक दिन रोके नहीं। ६-स्थायी ग्राहक जब कभी पत्र-व्यवहार करें तो उन्हें चाहिए कि अपना ग्राहक-नम्बर अवश्य लिख दिया करें, जिससे उनके आर्डर पर कमीशन काटने में तथा दूसरी कार्रवाई करने में हमें सुविधा हो । २. दूसरे साधारण नियम ७-दूसरे प्रकाशकों की पुस्तकें जो मण्डल की दिल्ली तथा लखनऊ की दुकानों में बिक्री के लिए रहती हैं, उनपर साधारणतः मण्डल के स्थायी ग्राहकों को ६%, १२३% और १५% कमीशन दिया जायगा । बड़े आर्डर हों तो खास तौर से पत्र लिखना चाहिए। ८-१०) से अधिक या रेल से माल मँगाने पर जितने का आर्डर हो उसका एक चौथाई दाम पेशगी भेजना चाहिए। बिना पेशगी रुपया आये माल नहीं भेजा जायगा। ९–पत्र-व्यवहार हिन्दी में ही करना चाहिए और पता साफ़ लिखा होना चाहिए। रेल से माल मंगाना हो तो रेलवे स्टेशन का नाम अंग्रेजी रोमन अक्षरों ( A. B. C. ) में साफ़ लिखना चाहिए। ना १०-२) रु० से कम की वी० पी० नहीं भेजी जायगी। ११--ग्राहकों के पास वी० पी० पहुंचने पर, उनको हमारे हिसाब में अगर कोई भूल मालूम हो तो वह कृपया वी० पी० वापस न करें। वी० पी० छुड़ाकर भूल की सूचना हमें दे दें। उनका पत्र आते ही भूल सुधार दी जायगी। थोड़ी-सी भूल के लिए वी० पी० लौटा देना ठीक नहीं है । इससे आपकी ही हानि होती है क्योंकि 'मण्डल' आपकी संस्था है और मण्डल की हानि आपकी ही हानि है। .. . Page #8 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ६ - १२–पहले आर्डर देकर फिर उसे वापस कर देना ठीक नहीं है। उससे 'मण्डल'-जैसी सार्वजनिक संस्था को व्यर्थ की हानि होती है। यदि भूल से या किसी कारणवश ऐसा हो जाय तो ग्राहक को चाहिए कि 'मण्डल' की जो पोस्टेज-हानि हुई हो उसे भेज दें और पुस्तकें फिर भेजने को लिखें। १३–आर्डर भेजते समय इस बात को भी खुलासा कर देना चाहिए कि जो पुस्तकें स्टाक में न हों उन्हें न भेजें या तैयार होने पर भेजें या जो हों वे ही भेज दें, आदि। १४-इससे पूर्व प्रकाशित सभी नियम रद्द किये जाते हैं। इनमें भी समय-समयपर रद्दोबदल करने का अधिकार मंत्री को है। -मंत्री अन्य आवश्यक सूचनायें १-'सस्ता साहित्य मण्डल' की जो जनरल माला थी उसका नाम 'सर्वोदय साहित्य माला' रख दिया गया है। यह माला ही 'मण्डल' की जनरल माला रहेगी और सब मालायें जैसे 'लोक-साहित्य-माला', 'गांधी-साहित्य-माला', 'टॉल्सटॉय-ग्रन्थावलि', आदि इसके अन्तर्गत रहेंगी। --- २–पाठकों को यह जानकर खुशी होगी कि मण्डल ने अपनी शाखा संयुक्तप्रान्त की राजधानी, लखनऊ तथा दिल्ली में शहर के बीच बडे दरीबे में खोल दी है । संयुक्तप्रान्त के भाई-बहन तथा दिल्ली निवासी इस सुविधा से अवश्य लाभ उठावेंगे, ऐसी आशा है। । ३-'मण्डल' में हम और बाहरी प्रकाशकों की पुस्तकें तो रखते ही हैं; लेकिन हमने हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग की परीक्षा, संयुक्तप्रान्त की विशेष योग्यता को परीक्षा, तथा पंजाब की प्रत्न और भूषण परीक्षा की पुस्तकें भी दिल्ली और लखनऊ की दुकानों पर रखने की व्यवस्था की है । आशा है पाठक इससे अवश्य लाभ उठावेंगे। Page #9 -------------------------------------------------------------------------- ________________ सस्ता साहित्य मण्डल : 'सर्वोदय साहित्य माला' के प्रकाशन १. दिव्य जीवन । स्वेट मार्डेन की The Miracles of Right Thought नामक पुस्तक का अनुवाद । जीवन की कठिन समस्याओं से निराश युवकों के लिए, यह पुस्तक संजीवनी विद्या के समान है । उत्साहवर्धक और ओजपूर्ण। ___ मूल्य 15) २. जीवन साहित्य । महान् विचारक काका कालेलकर के शिक्षा, संस्कृति, सभ्यता राजनीति आदि महत्वपूर्ण विषयों पर लिखे निबन्ध । मूल्य १) ३. तामिल वेद । दक्षिण के अछूत महात्मा तिरुवल्लुवर का उच्चकोटि की नैतिक, धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक शिक्षाओं से भरा हुआ ग्रन्थ । भूमिका लेखक श्री राजगोपालाचार्य। मूल्य ॥ भारत में व्यसन और व्यभिचार । [ले. वैजनाथ महोदय] इसमें तथ्यों तथा आंकड़ों से यह बताया है कि भारतवर्ष में शराब, भांग, गाँजा, अफीम आदि दुर्व्यसन कैसे फैले तथा उनसे भारतवर्ष की जनता को क्या हानियाँ हुई और हो रही हैं; व्यभिचार के पाप से भारतवासी किस प्रकार ग्रसित हो रहे हैं; और किस प्रकार हम इन दुर्गुणों के पंजों से निकल सकते हैं। मूल्य ॥) ५. सामाजिक कुरीतियाँ। [ जब्त : अप्राप्य } मूल्य ॥y ६. भारत के स्त्री-रत्न। इस पुस्तक में भारतवर्ष की लगभग सभी प्रसिद्ध एक पूजनीय देवियों की मनोहर तथा पवित्र जीवक-कथायें .. लिखी गई हैं । बहनें इन्हें पढ़ें तथा हमारे पवित्र और गौरवशाली Page #10 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ८ - भूतकाल की झांकी देख अपने को आदर्श स्त्री - रत्न बनावें । तीन भागों में । चौथा भाग तैयार हो रहा है । मूल्य ३) 1 ७. अनोखा । ( विक्टर ह्यूगो ) [ अप्राप्य ] (217) ८. ब्रह्मचर्य - विज्ञान | ( जगन्नारायणदेव शर्मा ) इस पुस्तक में ब्रह्मचर्य की महिमा, उसके पालन की विधि, उसके लाभ आदि बातें बहुत अच्छे ढंग से बताई गई हैं । पुस्तक में वेद, उपनिषद्, पुराण आदि सद्ग्रन्थों के शुभ वचनों का बहुत अच्छा संग्रह है । मूल्य || ६. यूरोप का इतिहास । ( रामकिशोर शर्मा) यह राष्ट्रीयता, आत्मबलिदान तथा आज़ादी का इतिहास है । हम भारतीयों को यह इतिहास ज़रूर पढ़ना चाहिए । मूल्य २) १०. समाज-विज्ञान | ( चन्द्रराज भंडारी : संक्षिप्त संस्करण) समाजरचना, उसके विकास तथा निर्माण पर इसमें बहुत अच्छी तरह विचार किया गया है | समाजशास्त्र पर हिन्दी की मौलिक पुस्तक | मूल्य || ११. खद्दर का संपत्तिशास्त्र । [ अप्राप्य ] मूल्य ||TE) १२. गोरों का प्रभुत्व । [ अप्राप्य ] मूल्य [ अप्राप्य मूल्य 17) सत्याग्रह १३. चीन की आवाज़ | १४. दक्षिण अफ्रिका का सत्याग्रह | ( महात्मा गांधी ) की उत्पत्ति तथा उसके प्रयोग का खुद गांधीजी द्वारा लिखा इतिहास पढ़ें कि किस प्रकार बहादुरी से इस शस्त्र द्वारा अफ्रीकावासियों ने अपने अधिकारों की बिना दूसरों को तकलीफ़ पहुँचाते हुए रक्षा की । १५. विजयी बारडोली । [ अप्राप्य ] १६. अनीति की राह पर । संयम, इंद्रिय निग्रह तथा की यह कृति अनुपम और सर्वश्रेष्ठ है । मूल्य १५) मूल्य २५ ब्रह्मचर्यं पर. मूल्य 17) Page #11 -------------------------------------------------------------------------- ________________ १७. सीता की अग्नि-परीक्षा। (कालीप्रसन्न घोष) का विजय के बाद सीताजी की अग्नि-शुद्धि का यह वैज्ञानिक विश्लेषण है । विज्ञान का हवाला देकर, यह बताया गया है कि सीता की अग्निपरीक्षा की घटना सच्ची है । मूल्य ।) १८. कन्या शिक्षा । स्व० चन्द्रशेखर शास्त्री ने इसमें बिलकुल सरल ढंग से, शुरू से लेकर विवाह के बाद तक के कन्याओं के जीवन तथा उनके कर्तव्यों की चर्चा प्रश्नोत्तर के रूप में बड़े सुन्दर ढंग से की है। कन्याओं के सीखने योग्य सभी बातें इसमें आगई हैं। मूल्य । १६. कर्मयोग । अश्विनीकुमार दत्त की यह पुस्तक पढ़ने से पाठक 'कर्मयोग' के संसार में प्रवेश पा जाते हैं और उनको पारमार्थिक सुख का अनुभव होने लगता है। मूल्य ।। २०. कलवार की करतूत । रूस के महान् लेखक महात्मा टॉल्स्टॉय की सरल भाषा में शराब के आविष्कार की मनोरंजक और शिक्षाप्रद कहानी। मूल्य ) २१. व्यावहारिक सभ्यता। बच्चों युवकों, यहाँ तक कि अवस्था प्राप्त लोगों के लिए भी रोज़ के व्यवहार में आनेवाली शिक्षाओं की पोथी । बोधप्रद, शिक्षाप्रद तथा ज्ञानप्रद। मूल्य । २२. अन्धेरे में उजाला। टॉल्सटॉय के Light Shines in the Darkness नामक नाटक का अनुवाद । इस नाटक में टॉल्सटॉय ने अपने जीवन की छाया अंकित की है। उनके हृद्गत मनोभावों और हृदय-मंथन की यह अनुपम कहानी है । मूल्य 1) २३. स्वामीजी का बलिदान । (ह० उ०) [ अप्राप्य ]. मूल्य ।, २४. हमारे ज़माने की गुलामी। [ जब्बा: अप्राप्य; मूल्य ।। २५. स्त्री और पुरुष । संयम तथा ब्रह्मचर्य पर टॉल्सटॉय की यह Page #12 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - १० - पुस्तक बहुत महत्वपूर्ण है। स्त्रियों को अपनी इच्छा-पूर्ति का साधन समझनेवाले इसे पढ़ें और समझें कि स्त्री-पुरुषों का सम्बन्ध भोग-विलास का नहीं, बल्कि एक पवित्र उद्देश्य के लिए किया गया एक पवित्र सम्बन्ध है। मूल्य ॥ २६. सफ़ाई । घर, गाँव तथा शरीर की सफ़ाई के सम्बन्ध में उत्तम पुस्तक । ग्रामीणों के काम की चीज़ । मूल्य । २७. क्या करें ? टॉल्सटॉय की सुप्रसिद्ध पुस्तक What to do ? का अनुवाद । गरीबों एवं पीड़ितों की समस्यायें और उनका हल । यह पुस्तक नहीं; बल्कि समभावी हृदय का मंथन है। मूल्य १) '२८. हाथ की कताई-बुनाई। [अप्राप्य ] मूल्य ॥ २६. श्रात्मोपदेश । यूनान के प्रसिद्ध विचारक महात्मा एपिक्टेटस के उसम और महत्वपूर्ण उपदेशों का संग्रह। मूल्य ।। ३०. यथार्थ आदर्श जीवन । [ अप्राप्य ] मूल्य ) ३१. जब अंग्रेज़ नहीं आये थे। इसमें बताया गया है कि भारत की दुर्दशा किस प्रकार अंग्रेजों के यहां आने के बाद से शुरू हुई । स्व०. दादाभाई नौरोजी की Poverty and Un-British Rule in India से संग्रहीत । मूल्य ।। ३२. गंगा गोविन्दसिंह। [अप्राप्य ] मूल्य ॥४) ३३. श्रीरामचरित्र । श्री चिन्तामणि विनायक वैद्य लिखित रामायण ___की कहानी । करुण और मधुर । मर्यादा-पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्रजी F: का जीवन-चरित्र । मूल्य ११) ३४. आश्रम-हरिणी। (वामन मल्हार जोशी) एक पौराणिक गाथा। विधवा-विवाह-समस्या पर पौराणिकों के क्विार IF मूल्य ।। ३५. हिन्दी-मराठी-कोष। [अप्राप्य] मूल्य २) Page #13 -------------------------------------------------------------------------- ________________ ११ ३६. स्वाधीनता के सिद्धान्त । [ अप्राप्य ] मूल्य 11 ( नाथूराम शुक्ल ) ३७. महान् मातृत्व की ओर । इस पुस्तक में मातृत्व की जिम्मेदारी, उसकी गुरुता और आदर्श का दिग्दर्शन है । स्त्री- उपयोगी उत्तम और दिलचस्प पुस्तक । मूल्य || ३८. शिवाजी की योग्यता । ( तामसकर ) छत्रपति शिवाजी का चरित्रविश्लेषण । उनकी शासन-प्रणाली का तर्कपूर्ण अध्ययन | मूल्य 17) ३६. तरंगित हृदय । गुरुकुल कांगड़ी के आचार्य स्व० अभयदेवजी के विचार-तरंगों का सुन्दर संग्रह । स्व० स्वामी श्रद्धानन्द के आशीर्वाद सहित । मूल्य 11) ४० - हालैण्ड की राज्यक्रान्ति [ नरमेध ] अंग्रेजी के सुप्रसिद्ध लेखक मोटले की Rise of the Dutch Republic के आधार पर श्री चन्द्रभाल जौहरी का लिखा हुआ डच प्रजा के आत्मयज्ञ का पुनीत और रोमांचकारी इतिहास । हृदय में उथल-पुथल मचा देनेवाला क्रांतिकारी ग्रंथ | मूल्य १ ॥ ॥ '' ४१. दुखी दुनिया । ग़रीब और पीड़ित मानवी दुनिया के करुण चित्र | श्री राजगोपालाचार्य की सच्ची घटनाओं पर लिखी कहानियाँ | मधुर, करुण और सुन्दर । नया संस्करण मूल्य 17) ४२. जिन्दा लाश । टॉल्स टॉय के The Living Corpse नामक नाटक का अनुवाद । दॉल्सटॉव के सब नाटकों में यह बड़ा ही करुण और मर्मस्पर्शी है | मूल्य II) ४३. आत्म-कथा । ( महात्मा गांधी ) संसार के साहित्य का यह एक उज्ज्वल रत्न है । उपनिषदों की भांति पवित्र और उपन्यासों की भाँति रोचक । चरित्र को निर्मल और मनको ऊँचा उठानेवाला । हरिभाऊ उपाध्याय द्वारा किया गया प्रामाणिक अनुवाद | - - Page #14 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - १२ - नवीन और सस्ता संस्करण मूल्य १) ११) ४४. जब अंग्रेज़ आये। [जब्त : अप्राप्य] मूल्य श) ४५. जीवन-विकास । डार्विन के विकासवाद के सिद्धान्त को विषद रूप से समझानेवाली हिन्दी में यह एक ही पुस्तक है। मूल्य ११) ४६. किसानों का बिगुल। [ज़ब्त : अप्राप्य ] मूल्य । ४७. फांसी। विक्टर ह्यूगो लिखित Sentence to Death नामक उपन्यास का अनुवाद । फाँसी की सजा पाये हुए एक युवक के मनो भावों का चित्रण । बेबस और करुण हृदय की झांकी। मूल्य ।।) ४८. अनासक्तियोग : गीता-बोध । (देखिए नवजीवन माला) ४६. स्वर्ण विहान (हरिकृष्ण प्रेमी) । जब्त : अप्राप्य ] मू० ।।) ५०. मराठों का उत्थान और पतन । (गोपाल दामोदर तामसकर) मराठा साम्राज्य का विस्तृत और सच्चा इतिहास । मराठी भाषा में भी मराठों का ऐसा सच्चा और बड़ा इतिहास नहीं है । ऐसा महाराष्ट्र के अनेक विद्वान् और नेता मानते हैं। मूल्य २) ५१. भाई के पत्र । ( रामनाय 'सुमन') स्त्री-जीवन पर प्रकाश डालनेवाली; उनकी घरेलू एवं रोजमर्रा की कठिनाई में पथप्रदर्शक; बहनों के हाथों में दिये जाने योग्य एक ही पुस्तक । नवीन और सस्ता संस्करण मूल्य १) ५२. स्वगत । (हरिभाऊ उपाध्याय) [अप्राप्य ] मूल्य ।। ५३. युगधर्म। (ह० उ०) [ज़न्त : अप्राप्य ] मूल्य १०) ५४. स्त्री समस्या । ( मुकुटबिहारी वर्मा ) नारी-जीवन की जटिल समस्याओं का गम्भीर अध्ययन । स्त्री-आन्दोलन के इतिहास सहितस्त्रियों की समस्या पर यह अच्छी और संग्रह करने योग्य 'रेफ़रेन्स' बुक है। सुन्दर जिल्द मूल्य १m Page #15 -------------------------------------------------------------------------- ________________ -- १३ - ५५. विदेशी कपड़े का मुक़ाबिला। [ अप्राप्य] मूल्य ॥ ५६. चित्रपट । प्रो० शान्तिप्रसाद वर्मा, एम० ए० के गध-गीतों का संग्रह । भावनामय, करुण और मधुर । मल्य । ५७. राष्ट्रवाणो। (गांधीजी) [अप्राप्य] मूल्य ॥४) १५८. इंग्लैण्ड में महात्माजी। ( महादेव देसाई ) महात्माजी की दूसरी गोलमेज परिषद् के समय की इंग्लैंड की यात्रा का सुन्दर, सरस और मजेदार वर्णन । हिन्दी में अपने ढंग का सर्वोत्तम यात्रावृत्तान्त । सस्ता और नवीन संस्करण । मूल्य ॥ रोटी का सवाल । मशहूर क्रांतिकारी लेखक प्रिंस क्रोपाटकिन की अमर कृति Conquest of Bread का सरल अनुवाद । अराजक समाजवाद का सुन्दर, सरल और सुबोध विवेचन । मूल्य १) ६०. दैवी-सम्पद् । उत्तम नैतिक एवं धार्मिक पुस्तक । 'देवी-सम्पद् से मनुष्य को मोक्ष होता है।' गीता की इस उक्ति का सुन्दर विवेचन। ___ मनुष्य को मोक्ष का रास्ता बतानेवाली पुस्तक। मूल्य । ६१. जीवन-सूत्र । अंग्रेजी में थॉमस केम्पिस लिखित सर्व प्रसिद्ध पुस्तक Imitation of Christ का अनुवाद । जीवन को उन्नत और विचारों को सात्विक बनानेवाली पोथी । अंग्रेजी में इसको बाइबिल के समान माना जाता है। मूल्य ॥ ६२. हमारा कलंक। अस्पृश्यता निवारण पर महात्माजी के विचारों एवं लेखों का संग्रह, उनके महान् उपवास की कहानी। महात्मा गांधी के आशीर्वाद सहित। . [इसी पुस्तक का अंग्रेजी संस्करण ( Bleeding Wound ) के नाम . से भी मण्डली से निकला है । मूल्य १); यह 'मण्डल' के ग्राहकों को आधी कीमत में मिलेगा] Page #16 -------------------------------------------------------------------------- ________________ १४ - ६३. बुबुद् | ( हरिभाऊ उपाध्याय) अपने आदर्शों से जीवन का मेल मिलानेवाले युवकों के लिए चिंतनीय पुस्तक | मूल्य II) ६४. संघर्ष या सहयोग ? प्रिंस कोपाटकिन की Mutual Aid नामक पुस्तक का अनुवाद | इसमें बतलाया है कि पशु-पक्षियों से लेकर मनुष्य तक सबके जीवन का आधार सहयोग है, संघर्ष नहीं; एकता है, लड़ाई नहीं । मूल्य १ || ६५. गांधी- विचार दोहन । (किशोरलाल मशरूवाला) इसमें महात्माजी के समस्त राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक एवं नैतिक विचारों का बड़ा सुन्दर संकलन और दोहन किया गया है । महात्माजी की सम्मति सहित नवीन संस्करण । मूल्य 111 ) १ | | | ) सुन्दर आज तक के राष्ट्र जीवन की झलक दी हो रहा है— दूसरा भाग ६६. एशिया की क्रांति । (सत्यनारायण ) [ जब्त : अप्राप्य ] ६७. हमारे राष्ट्र-निर्माता । (तीन भाग ) श्री सुमनजी की इस पुस्तक में राजा राममोहन रॉय से लेकर निर्माताओं के जीवन परिचय और उनके हुई है । पहला और तीसरा भाग तैयार तैयार है। मूल्य दूसरा भाग १ ॥ ६८. स्वतंत्रता की ओर । (हरिभाऊ उपाध्याय) इसमें बताया गया है कि हमारे जीवन का लक्ष्य क्या है, और हम उस लक्ष्य को किस प्रकार और किन साधनों से प्राप्त कर सकते हैं । हमारा समाज कैसा हो, हमारा साहित्य कैसा हो, हमारा जीवन कैसा बने । अपने ढंग की एक ही मौलिक पुस्तक मानी जाती है । मूल्य १॥ V/६६, आगे बढ़ो। स्वेट मार्डेन के Pushing to the Front का संक्षिप्त अनुवाद | कठिनाई में पड़े युवकों को सच्चे साथी के समान रास्ता बतानेवाली मूल्य 11) - Page #17 -------------------------------------------------------------------------- ________________ १५ ७०. बुद्ध वाणी । ( वियोगी हरि ) भगवान् बुद्ध के चुने हुए वचनों का विषयवार संकलन । बौद्ध धर्म के विषय में हिन्दी में मिलनेवाले सब ग्रन्थों का सार-तत्त्व । मूल्य ॥ ७१. कांग्रेस का इतिहास । डॉ० पट्टाभि सीतारामैया की लिखी तथा काँग्रेस की स्वर्ण जयन्ती पर प्रकाशित अंग्रेजी पुस्तक History of the Congress का यह प्रामाणिक अनुवाद है । मूल्य २ सन् १९३५ से अप्रैल १९३९ तक की घटनाओं का परिशिष्ट मूल्य 17) /७२. हमारे राष्ट्रपति । (सत्यदेव विद्यालंकार) काँग्रेस के पहले अधिवेशन से अबतक के तमाम सभापतियों के जीवन परिचय | भूमिका श्री राजेन्द्रबाबू ने लिखी है । सभापतियों के चित्रों के साथ । नया संपादित संस्करण मूल्य १)/७३. मेरी कहानी। पं० जवाहरलाल नेहरू की आत्म कथा | हिन्दी अनुवाद और संपादन हरिभाऊ उपाध्याय ने किया है । वर्तमान समय की एक ही बेजोड़ पुस्तक । नवीन एवं सस्ता संस्करण मूल्य २||). ७४. विश्व इतिहास की झलक । पण्डित जवाहरलालजी के अपनी पुत्री इंदिरा के नाम लिखे पत्रों का संग्रह । इसमें उन्होंने सारी दुनिया के इतिहास की झांकी बड़ी सरलता से बताई है । मूल्य ८). १९३३ से १९३८ तक का परिशिष्ट =) ' ७५. हमारी पुत्रियाँ कैसी हों ? (श्री चतुरसेन शास्त्री) इसमें यह बताया गया है कि हम अपनी पुत्रियों को कैसी बनावें कि जिससे वे समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकें । लड़कियों तथा माता-पिता दोनों के पढ़ने योग्य । मूल्य ७६. नया शासन विधान [ प्रान्तीय स्वराज्य ] - (श्री हरिश्चंद्र गोयल) इसमें बताया गया है कि किस प्रकार इस नये शासन विधान में Page #18 -------------------------------------------------------------------------- ________________ -- १६ - हमें कुछ भी अधिकार नहीं दिये गये हैं। इस विषय की ऐसी पुस्तक अभीतक हिन्दी में नहीं लिखी गई है । मूल्य ।। ७७. (१)हमारे गाँवों की कहानी। (स्व० रामदास गौड़) इसे पढ़कर तो आप सिहर उठेंगे कि हमारे अन्नदाताओं ने जिनको मेहमान समझा और उनकी इतनी खातिर-तवाजो की, वे कितने बेवफा निकले और उनको कितना नीचे गिरा दिया। नया संस्करण मूल्य ।। ७८. (२-६) महाभारत के पात्र । दो भाग ( आचार्य नानाभाई ) महाभारत के प्रधान-प्रधान पात्रों का सरस, सरल परिचय । प्रत्येक भाग का - दाम ॥ •७६. गाँवों का सुधार और संगठन (स्व० रामदास गौड़) हमारे गाँवों का सुधार और संगठन किस प्रकार हो, इस विषय पर हिन्दी में यह बहुत महत्वपूर्ण और प्रामाणिक पुस्तक है। मूल्य १) ८०. (३) सन्तवाणी (वियोगी हरि)सुप्रसिद्ध संतों.-कबीर, नानक, सूर, तुलसी, रैदास, दादू आदि की मुख्य-मुख्य बानियाँ टीका सहित मूल्य।) ८१. विनाश या इलाज ? (म्यूरियल लेस्टर) लेखिका ने अपने अनुभव और ज्ञान से यह साबित किया है कि दुनिया में आज जो अशांति है और हर समय युद्ध का खतरा बना रहता है वह सत्य और अहिंसा से ही हल हो सकता है और दूसरा कोई रास्ता कारगर नहीं हो सकता। मूल्य ॥ ८२. (४) अंग्रेज़ी राज में : हमारी दशा । (ले०जेड० अहमद) इसमें बताया गया है कि अंग्रेजों ने अपनी आर्थिक नीति से किस प्रकार भारत वासियों को चूसा और निःसत्व बना दिया। बड़ी रोचक है। मूल्य ।।) -८३. (५)लोक जीवन । आचार्य कालेलकर के ग्राम-जीवन तथा ग्रामीण लोगों को रास्ता दिखानेवाले और उनके अज्ञान को दूर करनेवाले सरल और सुबोध निबन्धों का संग्रह । मूल्य ॥ Page #19 -------------------------------------------------------------------------- ________________ ८४. गीता-मंथन । (किशोरलाल घ० मशरूवाला) गीता का सरल ___ सुबोध और सरस भावानुवाद । इसे पढ़कर अबोध पाठक भी गीता के तत्व को आसानी से समझ सकते हैं। उपन्यासों की भाँति रोचक और सरल। मूल्य १॥ ८५. (६) राजनीति प्रवेशिका । मशहूर अंग्रेज़ी राजनीति विद्वान् हेरल्ड लास्की की Introduction to Politics का अनुवाद मूल्य ) ८६. (७)हमारे अधिकार और कर्तव्य। ( कृष्णचन्द्र विद्यालंकार ) इस पुस्तक में लेखक ने बड़ी सरल भाषा में बताया है कि नागरिकों के क्या अधिकार होते हैं और देश, समाज और राष्ट्र के प्रति हमारे क्या कर्तव्य हैं। .. मूल्य ॥ ८७. गांधीवाद: समाजवाद । इसमें इन दोनों विचार-धाराओं के प्रधान विचारकों, जैसे श्री किशोरलालभाई, डॉ. पट्टाभि, कृपालानीजी, हरिभाऊजी, सम्पूर्णानंदजी, जयप्रकाशनारायण, एम० एन० रॉय वरा ने अपने विचार बताये हैं। दोनों वादों का तुलनात्मक अध्ययन है । काका कालेलकर के समन्वयात्मक निबंध सहित- मूल्य 1) ८८. स्वदेशी और ग्रामोद्योग । इसमें महात्माजी के आजतक के इस विषय के चुने हुए लेखों का संग्रह है। इसमें महात्माजी की स्वदेशी की नई व्याख्या पढ़िए। मूल्य ।। ८६. (८) सुगम चिकित्सा। श्री चतुरसेन शास्त्री ने इसमें, सरल भाषा में देहात के लोगों के लिए सफ़ाई और चिकित्सा सम्बन्धी बातें बड़ी सरलता से बताई हैं। मूल्य । १०. (१०) पिता के पत्र पुत्री के नाम । पण्डित जवाहरलाल नेहरू ने इसमें अपनी पुत्री इन्दिरा के नाम पत्रों के रूप में दुनिया की शुरूआत; प्राणियों की उत्पत्ति; आदमी का बनना और सभ्यता का विकास; Page #20 -------------------------------------------------------------------------- ________________ -- १८ -- . मा इतिहास की शुरूआत आदि बड़े गंभीर विषयों को बड़ी सरल और सुबोध भाषा में बालकों के लिए लिखा है। मूल्य ॥ ६१. महात्मा गांधी-(श्री रामनाथ सुमन) इसमें लेखक ने बड़े मार्मिक और कलापूर्ण ढंग से महात्माजी के जीवन के भिन्न-भिन्न पहलू पर प्रकाश डाला है और जीवन की झाँकियाँ लिखी हैं। मूल्य । ६२. ब्रह्मचर्य । महात्माजी के ब्रह्मचर्य तथा संयम पर लिखे ताजे लेखों का संग्रह है । पहले 'अनीति की राह पर' नामक इस विषय की पुस्तक निकल चुकी है । यह उसका दूसरा भाग है। मूल्य ।। ६३. (११) हमारे गाँव और किसान । चौधरी मुख्तारसिंहजी ने इस पुस्तक में हमारे गाँवों और किसानों की हद दर्जे की गरीबी का वर्णन किया है और सुझाया है कि गाँवों और किसानों की यह दशा कैसे सुधरे ? मूल्य ।। [नोट :--पुस्तकों की क्रम संख्या के आगे जिस पुस्तक के पहले बैकट में नम्बर लगा है वे पुस्तकें 'लोक साहित्य माला' की हैं।] -: सर्वोदय :[ गांधी सेवा संघ, वर्धा का मुखपत्र] , संपादक काका कालेलकर : दादा धर्माधिकारी . वार्षिक मूल्य ३) : एक प्रति का [इसमें गांधीजी के तत्वज्ञान तथा उनकी विचार-धारा के बारे में सरदार वल्लभभाई, राजेन्द्रबाबू,"किशोरलालभाई, शतीशचंद्र दास गुप्त, डॉ० पट्टाभि, आचार्य कृपलानी, हरिभाऊ उपाध्याय आदि के उत्तम लेख-रहते हैं। ] . ग्राहक बनने का पता-सस्ता साहित्य मण्डल, दिल्ली : लखनऊ । t Page #21 -------------------------------------------------------------------------- ________________ 'नवजीवनमाला' की पुस्तकें १. गीताबोध - महात्मा गांधी कृत गीता का सरल तात्पर्य( दूसरी बार ) २. मंगल प्रभात - महात्मा गांधी के जेल से लिखे सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य आदि व्रतों पर प्रवचन ( तीसरी बार . ) ३. अनासक्तियोग - महात्मा गांधी कृत गीता की टीका - (सातवीं बार ) । 5 " =), =), 1) ४. सर्वोदय – रस्किन के Unto This Last का गांधीजी द्वारा किया गया रूपान्तर - ( तीसरी बार ) ८. J ५. नवयुवकों से दो बातें - प्रिंस कोपाटकिन के ‘A word to Youngmen' का अनुवाद - ( तीसरी बार ) → ६. हिन्द-स्वराज्य - महात्माजी की भारत की मौजूदा समस्या पर लिखी प्राचीन पुस्तक जो आज भी ताजी है - ( दूसरी बार ) =) ७. छूतछात की माया – खानपान - सम्बन्धी नियमों तथा व्यवहार - के बारे में श्री आनन्द कौसल्यायन की लिखी दिलचस्प पुस्तक -) किसानों का सवाल - डॉ० अहमद की इस छोटी-सी पुस्तिका में भारत के इन ग़रीब प्रतिनिधियों के सवाल पर बड़ी सुन्दरता से विचार किया गया है । ( तीसरी बार ) ग्राम- सेवा — ग्राम सेवा किस प्रकार हो — इसपर गांधीजी ने. इसमें विशद प्रकाश डाला है । ( दूसरी बार ) 5) = १०. खादी और गादी की लड़ाई – आचार्य विनोबा के खादी और समाज-सेवा सम्बन्धी लेख और व्याख्यानों का संग्रह — ) Page #22 -------------------------------------------------------------------------- ________________ २० 5) ११. मधुमक्खी पालन - श्री चित्रे ने इसमें प्रकाश डाला है और बताया है कि हम किस प्रकार इस ग्रामोद्योग के द्वारा बेकारों को काम दे सकता हैं । १२. गांवों का आर्थिक सवाल। गांवों के आर्थिक प्रश्न तथा उनको हल करने की योजनाओं का, इसमें ग्राम सेवक विद्यालय के अध्यापक श्री झवेरभाई पटेल ने संग्रह किया है । मूल्य =) १३. राष्ट्रीय गायन - देशभक्ति पूर्ण राष्ट्रीय गायनों का अपूर्व संग्रह | ( दूसरी बार ) シ १४. खादी का महत्व - श्री गुलजारीलाल नन्दा द्वारा लिखा खादीविषयक प्रामाणिक और खादी की महत्ता और उपयोगिता बतानेवाला निबन्ध | シ १५. गांधीजी का मार्ग – आचार्य कृपालानी ने इस पुस्तिका में बड़ी सरलता से बताया है कि आज के कशमकश के ज़माने में हमें गांधीजी के बताये रास्ते से ही आज़ादी मिल सकती है । मूल्य J सामयिक साहित्य माला १. काँग्रेस का इतिहास ( १९३५ - ३९ ) २. दुनिया का रंगमंच ( जवाहरलाल नेहरू) ३. हम कहाँ हैं ? ३. शिवाजी चरित्र ४. देशप्रेम की कहानियाँ - १ ५. महासभायें - 19 बाल साहित्य माला १. सीख की कहानियाँ - १ ( संपादक श्री अशोक ) २. कथा-कहानी- १ ए 11 "" श्री 200 1 シ नू ההההה Page #23 -------------------------------------------------------------------------- ________________ 'मण्डल' से आगे होनेवाले प्रकाशन १. हिन्दुस्तान की समस्यायें-(जवाहरलाल नेहरू) २. विद्यार्थी-धर्म-(महात्मा गांधी) ३. धर्म-मंथन४. सही शिक्षा५. स्त्री-धर्म६. समाज-धर्म७. वर्ण-धर्म८. हमारी आज़ादी की लड़ाई-(हरिभाऊ उपाध्याय) १. सरल विज्ञान-(चन्द्रगुप्त वाष्र्णेय) १०. संसार की शासन पद्धतियाँ (रामचन्द्र वर्मा) ११. हिन्दुस्तान की गरीबी-(दादाभाई नौरोजी) १२. भारत का अंग्रेज़ी राज्य१३. कहावत-संग्रह-(गणेशदत्त शर्मा) १४. टाल्स्टाय की आत्म कहानी-(टॉलस्टॉय) १५. जीवन क्या है ?१६. धर्म क्या है ?-- १७. हमारे आर्थिक प्रश्न- (छगनलाल जोशी). १८. नया शासन विधान–(फेडरेशन) .... १६. जीवन शोधन-किशोरलाल मशकवाला : ३०. समाजवाद : पूँजीवाद-(शोभालाल गुप्त) Page #24 -------------------------------------------------------------------------- ________________ 'मण्डल' के सोल ऐजेन्सी विभाग के प्रकाशन १. लोपामुद्रा-[श्री कन्हैयालाल मुनशी ] गुजरात के सुप्रसिद्ध उपन्यासकार श्री मुनशी का यह ऋग्वेद कालीन उपन्यास बहुत मनोहर और रोचक है । महान् अगस्त्य ऋषि की पत्नी लोपामुद्रा की यह जीवनकथा है । मूल्य १) ____२. रोटी का राग-[श्रीमन्नारायण अग्रवाल, एम० ए० ] यह रोटी का राग नये युग का राग है। महात्माजी के शब्दों में रचयिता का 'हेतु स्पष्ट और निर्मल है।' और काका कालेलकर के शब्दों में 'सरल संस्कारी और सहृदय इन्हीं शब्दों में श्रीमन्नारायणजी की कविता का, वर्णन हो सकता है।' मूल्य 1) ३. चारा-दाना और उसको खिलाने के उपाय-[ ले. परमेश्वरी प्रसाद गुप्त ] इसमें पशु-पालन के बारे में वैज्ञानिक रीति से और साथ ही सरलतापूर्वक विचार किया गया है। इसके लेखक का इस बारे में वर्षों का प्रत्यक्ष अनुभव है । मूल्य ) ४. फ्रांस की राज्यक्रांति-[डॉ. सत्यकेतु विद्यालंकार ] डॉ. सत्यकेतुजी यूरोप का आधुनिक इतिहास लिख रहे हैं । प्रस्तुत पुस्तक उसका पहला भाग है । इसमें नेपोलियन तक का इतिहास आया है । उसके बाद 'उन्नीसवीं सदी' और 'वर्तमान यूरोप' ये दो भाग प्रकाशित होंगे। मूल्य एक भाग का १॥ ५. गांधीवाद की रूप-रेखा-[ ले० श्रीरामनाथ 'सुमन' ] इस पुस्तक में सुमनजी ने सभी दृष्टिकोण से गांधीवाद का विवेचन किया है और सभी दृष्टियों से गांधीजी के विचारों को देखा-परखा है । मूल्य १) Page #25 -------------------------------------------------------------------------- ________________ पुस्तक प्रकाशन के बारे में "मण्डल' की भावी योजनायें 'सस्ता साहित्य मण्डल' की स्थापना इस उद्देश्य को लेकर हुई थी कि जन साधारण को ऊँचा उठानेवाला साहित्य सस्ते-से-सस्ते मूल्य में दिया जाय । 'मण्डल' इस उद्देश्य में कहाँ तक सफल हुआ है यह तो इसीसे स्पष्ट है कि हिन्दी में राष्ट्र-निर्माणकारी और जन-साधारण के लिए उपयोगी साहित्य देने में उसने अपना खास स्थान बना लिया है। लेकिन हमको अपने कार्य से पूर्ण संतोष नहीं है । अभीतक आमतौर पर मध्यम श्रेणी के लोगों को सामने रखकर 'मण्डल' का प्रकाशन कार्य होता रहा है लेकिन अब हम खासतौर से जनता का और जनता के लिए ही साहित्य प्रकाशित करने का खासतौर से आयोजन कर रहे हैं। १. लोक साहित्य माला इसी विचार से हम 'लोक साहित्य माला' नाम की एक पुस्तक माला प्रकाशित कर रहे हैं। इस माला में डबल क्राउन सोलह पेजी आकार की दो-ढाई सौ पृष्ठों की लगभग दो-सौ पुस्तकें देने का हमारा विचार है । पुस्तकें साधारणतः जन-साधारण की समझ में आने लायक सरल भाषा में, अपने विषयों के सुयोग्य विद्वानों और नामी लेखकों-द्वारा लिखाई जायेगी। पुस्तकों के विषयों में जन-साधारण से सम्बन्ध रखनेवाले तमाम विषयों-जैसे ग्राम-उद्योग, ग्राम-संगठन, पशुपालन, सफ़ाई, सामाजिक बुराइयाँ, विज्ञान, साहित्य, अर्थशास्त्र, राजनैतिक, सामान्य जानकारी देशभक्ती की कहानियाँ, महाभारत-रामायण की कहानियाँ, चरित्रबल बढ़ानेवाली कहानियाँ 'खेती, बागवानी, आदि का समावेश होगा। संक्षेप में हमारा इरादा यह है कि हमें लगभग दो Page #26 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - २४ - सौ पुस्तकों की एक ऐसी छोटी-सी लाइब्रेरी बना दें जो साधारण पढ़ेलिखे लोगों के अन्दर आजकल के सारे विषयों को तथा उनको ऊँचा उठानेवाले युगपरिवर्तनकारी विचारों को सरल-से-सरल भाषा में रख दें और उसके बाद उन्हें फिर किसी विषय की खोज में-उसका ज्ञान प्राप्त करने के लिए-कहीं बाहर न जाना पड़े। ____ इस प्रकार लगभग दो-ढाई सौ पृष्ठों की पुस्तक माला की पुस्तकों का दाम हम सस्ते-से-सस्ता यानी ॥ रखना चाहते हैं। काग़ज़ छपाई आदि बहुत बढ़िया होगी। इस माला में अबतक ११-१२ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं । इस सूचीपत्र के १६, १७, १८ पृष्ठ पर उनका विवरण दिया गया है। २. नवजीवन माला 'नवजीन माला' नाम की एक पुस्तकमाला और निकल रही है। उसका उद्येश्य, करोड़ों हिन्दी-भाषी ग़रीब लोगों में महात्मा गांधी और संसार के दूसरे सत्पुरुषों के नवजीवनदायी विचारों को सस्तेसे-सस्ते मूल्य में फैलाना और उनको भारत की आजादी के महायज्ञ के लिए तैयार करना है । देश की सच्ची हालत बतानेवाले तथा किसानों और गरीबों के उपयोग का साहित्य इस माला में काफ़ी प्रकाशित हुआ है। महात्मा गांधी, पण्डित जवाहरलाल नेहरू, श्री राजेन्द्र बांबू और श्री जमनालाल बजाज आदि ने इन पुस्तकों की बहुत प्रशंसा की है। इसमें अबतक १५ पुस्तकें छप चुकी हैं। ३. गांधी साहित्य-माला * 'मण्डल का यह सौभाग्य रहा है. कि महात्माजी की पुस्तकों को हिन्दी में प्रकाशित करने की स्वीकृति और सुविधा महात्माजी की ओर Page #27 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - २५ - से उसे मिली है । और हिन्दी में गांधीजी की पुस्तकें मण्डल ने ही ज्यादा संख्या में निकाली भी हैं । 'मण्डल' का सर्वप्रथम प्रकाशन महात्माजी का लिखा 'दक्षिण अफ्रीका का सत्याग्रह' था। उसके बाद उनकी 'आत्मकथा', 'अनासक्तियोग-गीताबोध', 'अनीति की राह पर', और 'हमारा कलंक' आदि ‘मण्डल' ने प्रकाशित किये । लेकिन फिर भी अबतक हम एक बात नहीं कर पाये । बहुत दिनों से हमारी इच्छा थी कि महात्माजी के सारे लेखों और भाषणों का विषय-वार सुसंपादित संस्करण निकाला जाय और इस वर्ष हम इस काम को प्रधान रूप से हाथ में ले रहे हैं और महात्माजी के चुने हुए खास-खास लेखों को १५-२० भागों में उपरोक्त माला के रूप में निकाल रहे हैं । इसमें स्वदेशी ग्रामोद्योग और ब्रह्मचर्य ये दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं । और विद्यार्थी धर्म, समाज-धर्म, स्त्री-धर्म, वर्ण-धर्म आदि कई किताबें तैयार हो रही हैं। .. ४. टाल्स्टाय-ग्रन्थावली गांधी साहित्य माला के समान 'टाल्स्टाय ग्रन्थावलि' के रूप में टाल्स्टाय-साहित्य प्रकाशित करने की भी हमारी योजना चालू है। मण्डल ने टाल्स्टाय-साहित्य को जिस रूप में हिन्दी जगत् के सामने रखा है वह मण्डल की एक खास विशेषता है। 'क्या करें ?', 'सामाजिक कुरीतियाँ', 'हमारे जमाने की गुलामी', 'स्त्री और पुरुष', 'जिन्दा लाश', 'अन्धेरे में उजाला' और 'कलवार की करतूत' के रूप में टाल्स्टाय की सर्वश्रेष्ठ रचनायें हिन्दी पाठकों को मण्डल भेट कर ही चुका है। फिर भी एक माला के रूप में इसको एक जगह और एक आकार-प्रकार में निकालने से उसकी उपयोगिता और भी बढ़ जाती है। यह माला भी लगभग १५ भागों में समाप्त होगी। टाल्स्टाय की 'आत्म-कहानी', 'जीवन क्या है ?' 'धर्म क्या है ?' आदि आदि पुस्तकें तैयार हो रही हैं। Page #28 -------------------------------------------------------------------------- ________________ २६ ५. बाल साहित्य माला हिन्दी में वैज्ञानिक और शास्त्रीय ढंग से लिखे गये बाल-साहित्य की बड़ी कमी है । जो निकला है वह इतना थोड़ा और मंहगा है कि सर्वसाधारण उसका लाभ नहीं उठा सकते । इस कारण मण्डल ने इस वर्ष इस ओर भी ध्यान देने का निश्चय किया है और हम 'बाल साहित्य माला' नामक एक माला प्रकाशित करने जा रहे हैं । इसके लिए हम पुस्तकें तैयार करा रहे हैं। गुजराती में 'दक्षिणामूर्ति प्रकाशन मन्दिर' की ओर से प्रकाशित स्व० श्री गिजुभाई, नानाभाई, ताराबहन आदि बाल-साहित्य के आचार्यों द्वारा लिखे बाल-साहित्य को भी हिन्दी में प्रकाशित करने की हमने स्वीकृत प्राप्त कर ली है । कुछ तो स्व० गिजुभाई तथा उनके साथियों आदि की रचनाओं का इस माला में अनुवाद होगा, कुछ उनके आधार पर लिखा होगा और कुछ स्वतंत्र भी लिखा होगा । इस माला में कई किताबें निकल चुकी हैं । ६. नवराष्ट्र - माला गत महायुद्ध के बाद बहुत से राष्ट्र पराधीन होगये और बहुत-से कमज़ोर होगये । परं बाद में एक ऐसी लहर आईं कि ये कमजोर और पराधीन राष्ट्र दुनिया के नक़शे में प्रधान राष्ट्र होगये । ऐसे राष्ट्रों और उनके निर्माताओं का परिचय देना इस माला का काम होगा । उसमें जर्मनी, रूस, टर्की, चीन, मिस्र, भारत, पोलैण्ड, जैकोस्लोवाकिया आदि देशों पर पुस्तकें निकलेंगी । प्रत्येक पुस्तक का दाम |||) होगा । ७. सामयिक साहित्य माला " ★ इस माला में सामयिक प्रसंगों पर हमारे नेताओं के उपयोगी लेखों भाषणों तथा अन्य लेखकों की महत्वपूर्ण घटनाओं पर छोटी-छोटी पुस्तिकायें निकला करेंगी । इस माला में ३ पुस्तकें निकल चुकी हैं। Page #29 -------------------------------------------------------------------------- ________________ ت ل ت ت ت ت م 'मण्डल' में मिलनेवाली बाहरी पुस्तकें भारत के महापुरुषों के माननीय ग्रन्थ महात्मा गांधी समाज-धर्म अनीति की राह पर ॥ सर्वोदय अहिंसा-व्रत स्त्री-धर्म अनासक्तियोग a) स्वास्थ्य-पथ प्रदर्शक 'अछूत समस्या . .) स्वदेशी और ग्रामोद्योग आत्म-कथा १); ११) स्वदेशी धर्म 1, (संक्षिप्त) ॥ स्वाधीन भारत आरोग्य-साधन - शिक्षा में अहिंसक क्रान्ति ॥ इंग्लैण्ड में महात्माजी m) हमारा कलंक ॥ ग्राम-सेवा हिन्द स्वराज्य गांधी-विचार-दोहन ॥ Satyagraha In South Africa दक्षिण अफ्रिका का सत्याग्रह १) Self-Restraint vs. Selfधर्म-पथ 1152 Indulgence (In two पुण्य स्मृतियाँ - Volumes) From Yarvada Mandir -/2/भोजन और स्वास्थ्य पर महात्मा Bleeding Wound गांधी के अनुभव Ill To the Students मंगल प्रभात Hind Swaraj श्री रवीन्द्रनाथ ठाकुर यंग इण्डिया(तीन भाग)१),११,२।) अचलायतन वर्ण-धर्म आश्चर्य घटना. . विद्यार्थी-धर्म , m) आँख की किरकिरी- १॥ विवाह-समस्या ॥ ईद का चाँद .. 4/8 १) Page #30 -------------------------------------------------------------------------- ________________ कलरव कुमुदनी गल्प गुच्छ ( चार भाग ) गीताञ्जलि गोरा घर और बाहर चार अध्याय चिर कुमार सभा चित्रांगदा जीवन-स्मृति डाक घर प्राचीन साहित्य माली मुकुट मुक्तधारा रवीन्द्र - कविता - कानन रवीन्द्र- कथा - कुञ्ज राजारानी राजर्षि राजा और प्रजा रूस की चिट्ठी विचित्र वधू- रहस्य |... बिचित्र - प्रबन्ध व्यंग कौतुक --- 17) ३) ३॥ १। समाज ३) स्वदेश १) १) १) 17) हिन्दुस्तान की समस्यायें २८ リ II) २) १) 川 シ दुनिया का रंगमंच 1) पिता के पत्र पुत्री के नाम ย १) ॥ विश्व इतिहास की झलक १ मेरी कहानी १ ll शिक्षा शिक्षा कैसी हो ? षोड़शी १) २) साहित्य हास्य कौतुक ツ पं० जवाहरलाल नेहरू रूस भ्रमण हम कहाँ हैं ? कुछ समस्यायें An Autobiography Recent Essays Glimpses of the world २) ||155 11=) १ History ... Letters from a Father to リリ NJ १ १). シ ツ g २) १) シ 5/ Eighteen Months in India 2/ 1/8 5/ his Daughter 1/8स्वर्गीय बंकिमचन्द चटर्जी आनन्द मठ פוח Page #31 -------------------------------------------------------------------------- ________________ इन्दिरा कृष्णकान्त का वसीयतनामा कपालकुंडला चन्द्रशेखर चौबे का चिट्ठा दुर्गेश नंदिनी देवी चौधरानी मृणालिनी युगलांगुरीय और राधारानी राजसिंह लोकरहस्य विषवृक्ष बंकिम निबन्धावली सीताराम बंकिम ग्रन्थमाला (१) (२) (३) "3 22 रजनी अरक्षणीया " गृह-दाह चरित्रहीन "" छुटकारा बेाती समाज 川 १) १) १1) 川 १) स्व० शरतचन्द्र चटर्जी ツ १) I J १ ハ १ १) リ १५, १५ १५, १०) १1), १11) १), १ ミシ १) 720 ३। १) २) २९ नवविधान परिणीता पण्डितजी बड़ी दीदी विजया मंझली दीदी लेनदेन बिराज बहू शरत साहित्य १ से १५ भाग स्व० द्विजेन्द्रलाल राय ताराबाई दुर्गादास चन्द्रगुप्त नूरजहाँ पाषाणी भीष्म मेवाड़ पतन राणा प्रताप लंका विजय १ शाहजहाँ सिंहल विजय १ उसपार १) कालिदास और भवभूति १ । । ) १) १) १) १=J १) リ १) १) १) २) ミリ प्रत्येक II), II=) १॥=J १) १ १) १ Page #32 -------------------------------------------------------------------------- ________________ -- ३० - सीता ॥ " १९ से २८ भाग प्रत्येक ॥) सुहराब रुस्तम 1) राम के दस आदेश १, १३) सूम के घर धूम । जीवन चरित्र . २॥ भारत रमणी ) सफलता की कुंजी लाला लाजपतराय राम बादशाह के छः हुक्मनामे - आत्मकथा १॥ The Complete Works of Swami Ram Tirth दुःखी भारत (Eight Volumes) 8/-/स्वामी विवेकानन्द प्राचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी भक्ति और वेदान्त कालिदास की निरंकुशता ) वेदान्त धर्म १) कालिदास और उनकी कविता १॥ भक्ति 15) किरातार्जुनीय भक्ति-रहस्य ॥ कुमार सम्भव विवेक वचनावली " कुमार सम्भव सार राजयोग 1) नैषध चरित्र चर्चा भक्तियोग प्राचीन.पण्डित और कवि m विवेकानन्द ग्रन्थावली (दो भाम) ५) वेणीसंहार ॥ . स्वामी रामतीर्थ लेखाञ्जलि १॥ स्वामी रामतीर्थ के लेख व उपदेश शिक्षा . . प० खं० १, ११) सम्पत्तिशास्त्र ॥ ॥ दू० " १, १॥ स्वाधीनता " " ती० " १, १) साहित्य संदर्भ " " चौ० (रामवर्षा) १, १५) सुमन " पा० (खुनखामये राम),१॥) सुकवि संकीर्तन . १ ". छ० (रामपत्र) १, १॥y. साहित्य सीकर Page #33 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ३१ - हिन्दी महाभारत ४) न्याय हिन्दी भाषा की उत्पत्ति · । निर्मला रघुवंश (गद्य) पाँच फूल .. स्वर्गीय श्री प्रेमचन्द प्रतिज्ञा अग्नि समाधि ११) प्रेम पूर्णिमा अहंकार. १) प्रेम पच्चीसी २॥ आजाद कथा-(दो भाग) ४) प्रेम तीर्थ १) 'कफ़न २) प्रेम प्रतिमा . कर्मभूमि __३) प्रेम द्वादशी ॥), कर्बला १) प्रेम प्रसून १०) कायाकल्प ३) प्रेरणा कुछ विचार २) प्रेमाश्रम कुत्ते की कहानी ॥ प्रेम की वेदी गबन . ३) प्रेमचतुर्थी गल्प-रत्न पंचप्रसून गल्प समुच्चय २) महात्मा शेख सादी ॥ गोदान ४) मानसरोवर (चार भाग) चाँदी की डिबिया - १॥ प्रत्येक २॥ जंगल की कहानियाँ 5) राम-चर्चा . टॉल्स्टाय की कहानी ११) रंगभूमि- (दो भाग) . दुर्गादास 52) वरदान नवनिधि ॥ समरयात्रा नवजीवन १ सप्तसरोंज गा. नारी जीवन की कहानियाँ १॥ सुखदास ッッッッッッッッッッッ Page #34 -------------------------------------------------------------------------- ________________ संग्राम सृष्टि का आरम्भ सेवासदन हड़ताल अनघ श्री मैथिलीशरण गुप्त किसान गुरुकुल गुरुतेगबहादुर चन्द्रहास जयद्रथ वध झंकार तिलोत्तमा त्रिपथगा द्वापर प्लासी का युद्ध पत्रावली पञ्चवटी भारत-भारती मंगलघट मेघनाथ वध यशोधरा रुबाइयात उमरवैयाम रंग में भंग १॥ || २), ३) २) || ३२ शकुन्तला || शक्ति 17) स्वदेश संगीत २) 1) साकेत 1) ||5) ツ विकट भट विरीहणी व्रजांगना वीरांगना वैतालिक ३) リ स्वप्न वासवदत्ता सिद्धराज अजात शत्रु १! आकाश दीप १) आंधी १) आंसू 17 इन्द्रजाल 17) इरावती १) एक घूंट २) करुणालय ३| कालमा १। कामायनी シ リ कानन कुसुम कंकाल १) リ 15) हिन्दू १), १ स्व० श्री जयशंकर प्रसाद り १) 113) ३) १) १) १uy २) ツ २) = = १ ३) - ३ Page #35 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ३३ - EEEEEEEE चन्द्रगुप्त ११),२॥) पथिक चित्राधार १) प्रेम लोक छाया १) पेखन जनमेजय का नागयज्ञ ॥ बालकथा कहानी (१७ भाग) झरना प्रत्येक तितली २) मानसी ध्रुव स्वामिनी ॥ मिलन प्रतिध्वनि । स्वप्न प्रेम पथिक 5) स्वप्नों के चित्र महाराणा का महत्त्व 15) हिन्दी पद्य रचना राज्यश्री ॥ हिन्दुस्तानी कोष लहर हिन्दी भाषा का संक्षिप्त इतिहास ।) विशाख १) अशोक स्कंदगुप्त २॥ आल्हा काव्य और कला १) खोजो खोज निकालो __ श्री रामनरेश त्रिपाठी गुपचुप-कहानियाँ इतना तो जानो ।) चन्द्रगुप्त कविता कौमुदी (७ भाग)प्रत्येक ३) नेताबुझौवल जयन्त m) महात्मा बुद्ध तुलसीदास और उनकी कविता मोतीचूर के लड्डू (दो भाग) ४॥ मोहन माला तरकस ॥ सुदामा चरित्र किसानों के काम की बातें हंसू की हिम्मत कौन जागता है " सोहन リ リ ラ リ リ リ リ リ リドリ Page #36 -------------------------------------------------------------------------- ________________ शिवा बावनी बाबू श्यामसुन्दर दास गद्य कुसुमावली २) गोस्वामी तुलसीदास १) हिन्दी निबन्धमाला ( ३ भाग ) ११) साहित्यालोचन भाषा विज्ञान हिन्दी भाषा और साहित्य हिन्दी कोविद रत्न माला संक्षिप्त रामचरित मानस संक्षिप्त पद्मावत भारतेन्दु हरिश्चन्द्र श्री सुदर्शन रूपक रहस्य २) रामचरितमानस - भाषा टीका ६ ) ミリ अञ्जना आनरेरी मजिस्ट्रेट तीर्थयात्रा चार कहानियाँ परिवर्तन पारस फूलवती सात कहानियाँ पुष्पलता ४) ३) ६) २) १) १u 1) सुदर्शन सुधा सुदर्शन सुमन ३४ १८) ハ - सुप्रभात सोहराब रुस्तम श्रीमती महादेव वर्मा नीरजा नीहार रश्मि सांध्य गीत श्री हरिभाऊ उपाध्याय आत्मकथा रागिणी कावूर सम्राट अशोक जीवन का सद्व्यय गांधी विचार दोहन स्वगत २) बुद्बुद् २) युगधर्म ツ स्वतंत्रता की ओर ||7) ||15) 11 17) अनुराग वाटिका १) कवि कीर्तन (अनुवादित) १,१ ) ४) १) २) १) 11 "" "" २) २) " १ ハ १) १ १) ५) 川 ツ १=) १ हमारी आजादी की लड़ाई - - १ || J श्री वियोगी हरि כי כי Page #37 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ३५ - SEE CEEE ___१ गीता में भक्ति योग ।) फांसी पगली वातायन प्रबुद्धयामुन १) सुनीता प्रेमयोग १) स्पर्धा भजन संग्रह-(५ भाग) प्रत्येक प्रस्तुत प्रश्न विनयपत्रिका ___२॥ श्री सुमित्रानन्दन पन्त विनयपत्रिका __ . १) ग्रन्थि कवितावली ११) गुञ्जन बुद्धवाणी ॥ ज्योत्स्ना - वीर सतसई | पल्लव साहित्य रत्न मंजूषा . 2) पाँच कहानियाँ साहित्य विहार १) युगान्त हिन्दी गद्य रत्नावली 10 वीणा हिन्दी पद्य रत्नावली m) श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला संतवाणी श्री जैनेन्द्र कुमार अप्सरा एक रात अनामिका जैनेन्द्र के विचार ३) गीतिका तपोभूमि २) तुलसीदास त्यागपत्र ११) निरुपमा दो चिड़िया "१) परिमल नीलम देश की राजकन्या १) प्रबन्ध पद्म परख १) लिली अलका १) eeeeeeee Page #38 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ३६ - पाश्चात्य विद्वानों के अनुवादित ग्रन्थ महात्मा टॉल्स्टॉय अशया (तुर्गनेव) ११) अंधेरे में उजाला 0 प्रतिशोध (मेरी कारेली) ३) कलवार की करतूत प्रेमिका २॥ क्या करें ? (दो भाग) १) कर्मफल , १m) जिन्दा लाश ॥ शैतान की शैतानी , ३) टॉल्स्टॉय की कहानियाँ।।),११,१॥) काला फूल (ड्यूमा) १॥ टॉल्स्टॉय की आत्म कहानी ॥,१) विफलविद्रोह , २॥ टॉल्स्टॉय की डायरी ३) कंठहार , ३) वैज्ञानिक कहानियाँ । तीन तिलंगे , स्त्री और पुरुष ॥ जैसे को तैसा ॥ १। । जीवन क्या है ? ॥ प्रभावशाली जीवन(जेम्स ऐलन)) धर्म क्या है ? ॥ भिखारी से भगवान , १) धर्म और सदाचार ॥ आनन्द की पगडंडियाँ , १) बलिदान (विक्टर ह्यूगो) २) रोटी का सवाल(प्रिंस क्रोपाटकिन)१) फाँसी - संघर्ष या सहयोग , १॥ माँ का हृदय (गोर्की) २) क्रांतिकारी राजकुमार , १) नर पशु १) आगे बढ़ो (स्वेटमार्डेन) ॥ शैल कश , ७) दिव्य जीवन , पिता और पुत्र (तुर्गनेव) २) सामर्थ, स्मृद्धि और शान्ति ,, १॥ प्रेम प्रपंच १) भाग्य निर्माण , १॥ Page #39 -------------------------------------------------------------------------- ________________ भिन्न-भिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत पुस्तकों की सूची 'नागरी प्रचारिणी सभा' काशी के अंतर्गत रत्नाकर पुरस्कार नं०१ श्री वटुकप्रसाद पुरस्कार १-बुद्ध चरित २॥ १-अजात शत्रु २–गंगावतरण १) २-काया कल्प ३-ब्रजरज ॥ ३-गढ़कुंडार - रत्नाकर पुरस्कार नं० २ ४-तितली १-प्रताप चरित श्री बिड़ला पुरस्कार . २-नूरजहाँ १) १-शिक्षा-मनोविज्ञान ३॥) डाक्टर छन्नूलाल पुरस्कार श्री जोधसिंह पुरस्कार १- हमारे शरीर की रचना ७) १-प्राचीन लिपि माला १२) २-मानव शरीर रहस्य ५) २–भारत के प्राचीन राजवंश ९) ३--सौर परिवार १२) ३–मौर्यकाल का इतिहास ५) ४–क्षय रोग ६) ४–बुद्धचर्या ५-संक्षिप्त शल्यविज्ञान ६॥ 'हिन्दी साहित्य सम्मेलन' के अन्तर्गत मंगलाप्रसाद पारतोषिक ६-मौर्य साम्राज्य का इतिहास ५) १–आस्तिकवाद १) ७–मनोविज्ञान २) २–आहार शास्त्र २) ८-प्राचीन लिपिमाला १२) ३-कामायनी - ३) ९-विज्ञान हस्तामलक. ६) ४-प्रियप्रवास २) १०-बीर सतसई ५-भारतीय इतिहास की ११--बिहारी सतसई रूपरेखा १०) (पद्मसिंह शर्मा) ४॥ ८ .. Page #40 -------------------------------------------------------------------------- ________________ १२- शिक्षा मनोविज्ञान १३ – साकेत १४ - पूर्व मध्यकालीन भारत १५ - हमारे शरीर की रचना सेकसरिया पुरस्कार १ - नि:श्वास २ - नीरजा ३ – नूरजहाँ ३||) ३) ३) ७) गांधीवाद : समाजवाद गांधी विचार दोहन काँग्रेस के प्रस्ताव जातियों को सन्देश दक्षिण अफ्रिका का सत्याग्रह 117) १) १) ३८ अंग्रेज़ी राज्य में आर्थिक दशा अकालियों का आदर्श सत्याग्रह अफ़सरों की चिट्ठियाँ आज का रूस ३) आधुनिक राजनीतिका कखग 1) कांग्रेस का इतिहास २। कांग्रेस का इतिहास परिशिष्ट 1) कुछ समस्यायें १ 7 विषयवार पुस्तकों की सूची राष्ट्रीय, राजनीतिक और समाजवाद - साहित्य ॥ 1) ii) 1) ミリ ।। ४) ४ – बिखरे मोती ५ – मुकुल - शबनम - स्त्रियों की स्थिति १३) ७- देव पुरस्कार १ - चित्ररेखा २ – दुलारे दोहावली ३ – रामचन्द्रोदय महाकाव्य १) १) २) बहादुरशाह का मुक़दमा बेगमों के आँसू विचार विनिमय बेचारे अंग्रेजों की विपता बहिष्कृत भारत १ ३॥ २) नरमेघ नागरिक शिक्षा निर्वाचन नियम जापान की बातें २८ देश दर्शन २) या शासन विधान ( प्र ० स्वराज ) ।।।) फादर इण्डिया २) फीजी की समस्या १) १।।।) १) १ ツ 1) १) ツ リ Page #41 -------------------------------------------------------------------------- ________________ १॥ भारतीय चिन्तन ॥४) स्वराज की मांग भारतीय जागृति ॥ स्वाधीनता भारतीय नागरिक ॥ स्वदेश भारतीय राजस्व ॥ साम्यवाद भारतीय राष्ट्र निर्माण संघर्ष या सहयोग भारतीय विद्यार्थी स्वतन्त्रता की ओर १॥ लालाजी के लेख और समाजवाद (सम्पूर्णानन्द) व्याख्यान १॥ समाजवाद शंखनाद ॥) शिक्षा में अहिंसक क्रान्ति ॥ सत्याग्रह युद्ध ) लेनिन का समाजवाद भारतीय सहकारिता आन्दोलन २) साम्यवाद क्या है भारतीय विद्यार्थी विनोद ) संसार की सामाजिक क्रान्ति भारतीय शासन ) और हिन्दुस्तान १॥ भारत का सरकारी ऋण १०) हालैण्ड की राज्यक्रान्ति १) भारतीय विद्रोह १) फ्रान्स की राज्य-क्रान्ति ॥ राजनीति विज्ञान १) हिन्दुस्तान का राष्ट्रीय झण्डा १) राजनीति शब्दावली ।) हिन्दी सर्वे कमेटी की रिपोर्ट १॥) राष्ट्रीय माँग १) हमारे अधिकार और कर्तव्य ॥ राजा और प्रजा १) हमारे गाँवों की कहानी ॥ राष्ट्रीय शिक्षा का इतिहास .२) हमारे गाँवों का सुधार और राजनीति प्रवेशिका संगठन रूस की चिट्ठी २) गाँवों का आर्थिक सवाल रूस में युगान्तर २) हिन्द स्वराज्य रोटी का सवाल १) सोवियत् भूमि ८ etc Page #42 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ४० . साम्यवाद ही क्यों जवाहरलाल नेहरू (सुमन) । फासिज्म . १) छत्रपति शिवाजी .. फासिज्म और जर्मनी ) शिवाजी ॥ १॥ जीवन-चरित्र .. छत्रसाल १) अकबर । जगमगाते हीरे . अनमोल रत्न १) जान स्टुअर्ट मिल . आत्म-कथा (गांधीजी) १), १॥ जे० एन० ताता आत्म-कथा (संक्षिप्त) झांसी की रानी ....... २) आत्म-कथा (लाजपतराय) १ टर्की का मुस्तफा कमालपाशा १३) इटली के विधायक महात्मागण २) दादाभाई नौरोजी इटली का शहीद २) ट्राटस्की की जीवनी ॥ ईश्वरचन्द्र विद्यासागर देवी जोन उद्योगी पुरुष । देशभक्त मेजिनी कल्याण मार्ग का पथिक १) धनकुबेर कार्नेगी कल की बात १) नेपोलियन बोनापार्ट काबूर ------ - १) पंजाबकेसरी रणजीतसिंह कैसर की रामकहानी १) पृथ्वीराज कोलम्बस ) विद्यासागर गणेशशंकर विद्यार्थी १॥ दो खुदाई खिदमतगार ग्रीस और रोम के महापुरुष ३) राजा महेन्द्र प्रताप गोस्वामी तुलसीदास ३) बाजीराव पेशवा चेतसिंह और काशी का विद्रोह ।।) बुद्धचर्या चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य २) बैंजामिन फ्रैंकलिन . जवाहरलाल नेहरू + ॥ भगवान् बुद्ध Page #43 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ४१ - リバー १) भारत के दस रत्न रानाडे भारत के स्त्री रत्न (तीन भाग) ३) रूस का राहु भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ५) लोकमान्य तिलक भोजराज ३) वीरोपाख्यान ११) महात्मागांधी (रामचन्द्र वर्मा)४॥) श्रीकृष्ण चरित्र ),१|| , (रामनाथ सुमन)। शंकराचार्य महात्मा बुद्ध ॥ संसार का सर्व श्रेष्ठ पुरुष । महात्मा शेखसादी ॥ संत तुकाराम २) १॥ महादजी सिंधिया ॥ सुभाषचन्द्र बोस म० नन्दकुमार को फांसी २॥ संसार के प्रसिद्ध पुरुष महाराणा प्रतापसिंह । १) संसार के महान साहियिक १॥ महावीर हनुमान १) सम्राट अशोक महाभारत के पात्र (२ भाग) १) स्वामी दयानन्द ८) मुस्तफा कमाल १) स्वामी रामतीर्थ मुसोलिनी ३) स्वामी विवेकानन्द महात्मा ईसा १) हमारे राष्ट्र निर्माता मेरी कहानी (ज० नेहरू) २) हमारे राष्ट्रपति मीर कासिम १ सती सारन्धा ॥ मोतीलाल नेहरू (सुमन) । हिटलर महान मुस्लिम सन्तों के चरित्र २) हर्षवर्धन विद्यापति ठाकुर १) रूस की हुतात्मायें । यतीन्द्रनाथ दास ) नवयुवकोपयोगी यूरोप के प्रसिद्ध शिक्षणसुधारक १) अंग्रेजी शिष्टाचार यूरोप के विधायक महात्मागण २७ अपना सुधार .. . २११) २॥ Page #44 -------------------------------------------------------------------------- ________________ ... - ४२ - अमेरिका के विद्यार्थी ) जीवन साहित्य (दो भाग) अमेरिका कैसे स्वाधीन हुआ ॥ जीवन सूत्र अस्तोदय और स्वावलम्बन १० दिव्य जीवन आत्मोपदेश देशदर्शन आगे बढ़ो ॥ देशभक्त मेजिनी के लेख आनन्द की पगडंडियां १) टाल्स्टाय के सिद्धान्त आहुतियां १) टाल्स्टाय की डायरी ईश्वरीय बोध m) प्रभावशाली जीवन ....॥ उद्योगी पुरुष 1) प्राच्य और पाश्चात्य आत्म निर्माण ३) पथ्वी के अन्वेषण की कथायें । एशिया निवासियों के प्रति फीजी द्वीप में मेरे २१ वर्ष ॥४) यूरोपियनों का बर्ताव ।। बच्चों के सुधारने के उपाय ॥ आयलैंण्ड में मातृभाषा ।। बुद्-बुद् एकाग्रता और दिव्यशक्ति १) छूत-छात की माया ) अनासक्तियोग 5) भारतीय नवयुवकों को कर्मयोग 5) राष्ट्रीय संदेश क्रान्तिकारी विचार ३) भिखारी से भगवान १) क्या करें (दो भाग) १) भिन्न भिन्न देशों के अनोखे कठिनाई में विद्याभ्यास ॥ रीति रिवाज ॥ गांधी विचार दोहन ॥ भारतमें व्यसन और व्यभिचार-) चरित्र-निर्माण ३) मदर इन्डिया जर्मनी का विकास . २मनुष्य जीवन की उपयोगिता ॥5) जर्मनी में लोक-शिक्षा मनुष्य शरीर की श्रेष्ठता __ जीवन का विकास मानव जीवन 8 Je Page #45 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ४३ -- मासिक शक्तियों के बढ़ाने संसार की समाजक्रान्ति के उपाय 2) हम दुखी क्यों हैं . मेवाड़ गौरव १) हिन्दू सभ्यता नवयुवकों से दो बातें J हमारा कलंक मानव धर्म सौर परिवार १२) युवाओं को उपदेश ॥) विश्व-इतिहास की झलक ८) मंगल प्रभात ॥ कृषि पशुपालन, ग्राम-सुधार राजा और प्रजा १) और ग्रामोद्योग व्यवहारिक सभ्यता ॥ अफीम की खेती विश्ववेदना ४) अरंड खरबूजा विद्यार्थियों के जीवन का उद्देश्य - आल की खेती शिक्षा __ उद्यान शास्त्र १) संजीवन संदेश ॥ किसानों के काम की बातें सफलता उसकी साधना के कपास की खेती उपाय me) कपास की खेती सफलता की कुञ्जी काग़ज़ बनाना समाज विज्ञान कृषि सिद्धान्त J केसर की खेती सामर्थ्य समृद्धि और शान्ति: १) कृषिशास्त्र १ साम्यवाद ही क्यों । खेती पौंडा गन्ना ऊख ॥ सेवाधर्म सेवामार्ग ) खाद स्वगत खाद और उसका उपयोग १) स्वामीजी का बलिदान + खेती स्वालम्बन १) गेहूँ की खेती ... ॥ सर्वोदय Page #46 -------------------------------------------------------------------------- ________________ ४४ - ग्राम आंदोलन की आवश्यकता 157) फलों की खेती और व्यवसाय १८) ग्राम उद्योगों का पुनरुद्धार वृक्षविज्ञान १) ग्रामीण अर्थशास्त्र १) ग्रामों की आर्थिक जाँच प्रश्नावलि गोपालन गोपालन शास्त्र गोपालन शिक्षा ४) / बाग़ बग़ीचा बाग़ वानी भारत में कृषि सुधार १ भारतीय नागरिक और उनकी उन्नति के उपाय मक्का की खेती ツ १), =j मधुमक्खी पालन मंगफली की खेती १) मूंगफली की खेती ४) साबुनसाजी リ सागभाजी की खेती ३) साग-सब्जी 到 चारा दाना シ जीरे की खेती シ जानवरों की बीमारी का इलाज 11) シ ग्रामसुधार ग्रामसंस्था गोधन घरेलू इलाज घाघ और भड्डरी गाँवों का आर्थिक सवाल ताड़ का गुड़ तेल घानी तेल घानी का परिशिष्ट ----- पशु चिकित्सा फलों और सागभाजियों की खेती シ २) २| 17), 1) १३) सुलभ कृषिशास्त्र सचित्र कृषिशास्त्र रूई और उसका मिश्रण नागरिक शिक्षा विश्वधाय हल्दी की खेती हमारे किसानों का सवाल हमारे गाँवों की कहानी हमारे गाँवों को सुधार संगठन ११) हमारे गाँव और किसान ツ १) シ 17) J 1 २ १ २) १) १। 11=) 17) 2) ツ १) ツ 1 Page #47 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ४५ - ا بع । १०) स्वास्थ्य, चिकित्सा, व्यायाम प्राकृतिक चिकित्सा और ब्रह्मचर्य फलाहार और फल चिकित्सा १॥ अनीति की राह पर ) फल उनके गुण तथा उपयोग ११) आकृति विज्ञान १) बच्चों की रक्षा आयुर्वेदीय खनिज विज्ञान २) ब्रह्मचर्य आरोग्य दिग्दर्शन ब्रह्मचर्य (गांधीजी) आरोग्य संबन्धी सामान्य ज्ञान ब्रह्मचर्य विज्ञान 川3 (गांधीजी) ब्रह्मचर्य ही जीवन है आरोग्य साधन ।) भोजन आहार शास्त्र भोजन ही अमृत है उपवास चिकित्सा मधु चिकित्सा कान के रोग और चिकित्सा ।) मैं निरोग हूँ या रोगी कोष्टबद्धता घर का वैद्य ॥ १२) रोगी परिचर्या छूत के रोगों से बचने के उपाय १) विष विज्ञान जल के प्रयोग और चिकित्सा ॥ リジ जल चिकित्सा (तीन भाग) ३. सुगम चिकित्सा सूर्य नमस्कार जल चिकित्सा तमाखू से हानियाँ सूर्य व्यायाम तात्कालिक चिकित्सा सोयाबीन दुग्ध चिकित्सा स्त्री और पुरुष दूध ही अमृत है . २) स्वस्थ शरीर नवीन चिक्सिा विज्ञान ३) स्वास्थ्म : ) नाड़ी परीक्षा ॥ सचित्र स्वास्थ्य और योगासन १) 1) योग चिकित्सा १॥ २) m MDM Page #48 -------------------------------------------------------------------------- ________________ स्वास्थ्य जल और चिकित्सा १॥ कटाई-सिलाई शिक्षा स्वास्थ और रोग ७) गृह शिल्प स्वास्थ और व्यायाम १) ग्रामीण अर्थशास्त्र स्वास्थ्य रक्षा ३) चर्म बनाने के सिद्धान्त स्वास्थ्य विज्ञान ३)/तेल बनाने की पुस्तक स्वास्थ्य साधन ३) दर्जी . संक्षिप्त जल चिकित्सा ३) दोस्त दर्जियाँ संजीवनी विद्या my नामालेखा मुनीमी हेमियोपैथिक भैषज्य रहस्य ३पैमाइश प्रबोध "हम सौ वर्ष कैसे जीवें १) फोटोग्राफी हमारे शरीर की रचना ७०) ब्रिटिश भारत का आर्थिक क्षय रोग ६) इतिहास मलावरोध चिकित्सा । भारत में द्रुभिक्ष आरोग्य सूत्रावली ॥ भारतीय अर्थ शास्त्र भारतीय शल्प शास्त्र १) भारतीय राजस्व घरों की सफ़ाई - भारतीय सम्पत्ति शास्त्र अर्थशास्त्र, व्यापार और शिल्प भारतीय चित्रकला अर्थशास्त्र प्रवेशिका मितव्ययिता अर्थशास्त्र शब्दावली ) मुद्राशास्त्र औद्योगिक तथा व्यापारिक रंग बनाने की पुस्तक भूगोल ५) रोशनाई बनाने की पुस्तक कम्पनी व्यापार प्रवेशिका १) राज्य विज्ञान कौटिल्य अर्थशास्त्र १०) राष्ट्रीय आय व्यय शास्त्र कौटिल्य अर्थ मीमांसा व्यापार दर्पण Page #49 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ४७ - व्यापार संगठन २) अमेरिका भ्रमण वाणिज्य ) आयलैंण्ड का इतिहास १॥ वार्निश और पेन्ट १इंग्लैण्ड का इतिहास ३॥) व्यापार शिक्षा ॥ इंग्लैण्ड में महात्माजी व्यापार शिक्षा (दो भाग) २) इटली की स्वाधीनता साबुन बनाने की पुस्तक १) इब्नबतूता की भारत यात्रा २) सुई शिल्प शिक्षा १) उत्तरध्र व की भयानक यात्रा ॥ सचित्र कृषिशास्त्र १),१) कांग्रेस का इतिहास . २॥ शिल्पमाला ३) कशमीर दर्शक शिल्पकला ८) ग्रीस का इतिहास सलाइयों से बुनना १) ग़दर का इतिहास (दो भोग) ८) इतिहास और भ्रमण चीन की राज्यक्रान्ति अंग्रेज जाति का इतिहास २॥ चीन का इतिहास का इतिहास ॥ अफलातूनकी सामाजिक व्यवस्था १४) जब अंग्रेज़ नहीं आये थे । अमेरिका कैसे स्वाधीन हुआ ॥ जर्मनी की राज्यक्रान्ति m अरबीकाव्य दर्शन ११) जापान का इतिहास ) अलबेरुनी का भारत जापान का रहस्य १॥ (तीन भाग) ६) जापान ब्रिटेन की छातीपर १) अशोक की धर्म लिपियाँ ३) तिब्बत में तीन वर्ष २॥ अशोक के धर्म लेख २) दक्षिण अफ्रिका का सत्याग्रह अरब और भारत के संबन्ध ४) (दो भाग) . ११) अयोध्या का इतिहास ३) दक्षिण अफ्रिका के मेरे अनुभव २॥). अतीत स्मृति: १) १) नरमेध नरमेध . .. १॥ अकाली दर्शन पंजाब का भीषण हत्याकाण्ड १). Page #50 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ४८ - "पश्चिमी यूरोप ४मौर्य साम्राज्य का इतिहास ५) पूर्व मध्यकालीन भारत ३) मेरी जर्मन यात्रा ' पृथ्वी की अन्वेषण की कथायें १) मेरी रूस यात्रा ॥ • पृथ्वी प्रदक्षिणा १५) मार्कोपोले की यात्रा विवरण १) 'प्रयाग प्रदीप ३॥) मध्यकालीन भारतीयसंस्कृति १)), ३) फ्रान्स का इतिहास ॥ १॥) मध्यभारत की सामाजिक अवस्था ११) फ्रान्स की राज्यक्रान्ति १) यूरोप का इतिहास (तीन भाग)२) फिजी में प्रतिज्ञाबद्ध कुली प्रथा १) रूस का पूनर्जन्म . ) फिजी द्वीप में मेरे २१ वर्ष ॥६) रूस की राज्यक्रान्ति - २॥ ब्रिटिश भारत का आर्थिक रोम साम्राज्य इतिहास १) रोम का इतिहास बीसवीं सदी का महाभारत ) वर्तमान एशिया भारत के प्राचीन राजवंश ९) राष्ट्रीय शिक्षा का इतिहास २) 'भारत का इतिहास २।) २) लन्दन पैरिस की सैर २) भारत का अर्वाचीन इतिहास १) विश्व इतिहास की झलक ८) भारतीय इतिहास की रूप- संसार के व्यवसाय का इतिहास ॥ -रेखा १०) सारनाथ का इतिहास ) भारतीय जागृति ४) स्पेन का इतिहास मराठों का उत्थान पतन २) सुएन चाँग - मध्य प्रदेश का इतिहास १॥) स्वाधीनता के सिद्धान्त मीर कासिम १) शिवाजी की योग्यता -- मुग़ल साम्राज्य का क्षय और हिन्दी साहित्य का इतिहास ४) ___ उसके कारण ४) हिन्दी साहित्य का विवेचनात्मक मेवाड़ गौरव १) . इतिहास ३॥ ve EE ウッリリ Page #51 -------------------------------------------------------------------------- ________________ हिन्दी साहित्य का सरल इतिहास १) हिन्दू भारत का उत्कर्ष ४) हिन्दुओं के व्रत और त्यौहार १||) हिन्दुस्तान की पुरानी सभ्यता ६ ) साहित्य और आलोचना आधुनिक हिंदी साहित्य का इतिहास स्मृति कहानी कैसे लिखनी चाहिए कालिदास की निरंकुशता केशव की काव्य कला कबीर का रहस्यवाद कवि रहस्य काव्य कल्पद्रुम गद्य संग्रह गोस्वामी तुलसीदास गुप्तजी की काव्यधारा गुप्तजी की कला घाघ और भडुरी छाया पथ जीवन साहित्य जैनेन्द्र के विचार ठंडे छींटे तरंगित हृदय ४९ १५) ३) - 11) ツ तुलसीदास देव और बिहारी द्विवेदी अभिनन्दन ग्रंथ नवरस २11) リ リ 17) २) २) १) पुरातत्व प्रसंग २ ३) परिभाषा प्रबोध २) प्रेम दीपिका २) बंकिम निबंधावलि 17) बिहारी रत्नाकर ३) नाट्य शास्त्र निबन्ध निय पद्मपराग प्रवाल प्रसादजी के दो नाटक प्राचीन साहित्य प्रसादजी की काव्य-साधना वेली किसन रुक्मणरी भारतेन्दु ग्रन्थावली भाषा भूषण भाषा विज्ञान १ मिश्रबन्धु विनोद मेघनाद वध my ३) ツ प्रेमचन्द्रजी की उपन्यास कला १|| प्रबन्ध पुष्पांजली 115). 117) २।५ १) ツ १) リ ४) リ १ २। ५) ६) ३) 15) २|| ११ ३) Page #52 -------------------------------------------------------------------------- ________________ -- ५० - ___ ॥ ॥४) मीरा की प्रेम साधना स्नेह और उसके रूपान्तर २) मौक्तिक माल १) साहित्य शिक्षा मतिराम ग्रन्थावली २॥) समाज मिश्रबन्धु विनोद भाग १ २ शिक्षा कैसी हो " " २ ३) साहित्य सुमन " " ३ २) हिन्दी । " , ४ ४) हिन्दी गद्य मीमांसा ___॥ रस और अलंकार ) हिन्दी भाषा और साहित्य ... ६) रूपक रहस्य २) हिन्दी भाषा की उत्पत्ति ४) रामचरितमानस की भूमिका ३) हिन्दी साहित्य का इतिहास १, ४) लेखांजली १) हिन्दी साहित्य का विवेचनात्मक विचार विमर्श २) इतिहास ३) वक्तृत्व कला १) हिन्दी साहित्य विमर्श १।) विश्व साहित्य १॥ हिन्दी के कवि और काव्य ५) संकलन १) हिन्दी भाषा का इतिहास साहित्य m) हिन्दी उर्दू या हिन्दुस्तानी १) साहित्य की उपक्रमणिका ) हिन्दी भाषा और लिपि ॥ साहित्य मीमांसा १०) हिन्दी नव-रत्न ४॥ साहित्य समालोचना १) हिन्दी गद्य शैली का विकास २) साहित्य समीक्षा 1) काव्य साहित्य सीकर १) अष्टछाप साहित्यालोचन - ४) अरबी काव्यदर्शन साधना १) अंकुर संलाप 1) अनघ Page #53 -------------------------------------------------------------------------- ________________ --- ५१ -. अनाथ by गोकुलदास अनुभुति १॥) चन्द्रहास आँखों में १) चित्रपट आंसू ॥ चित्रांगद आश्रमभजनावली 5 छत्रसाल ग्रन्थावली आत्मोत्सर्ग ६) जायसी ग्रन्थावली आर्द्रा १) जयद्रथ वध उमर खैय्याम ३) जादूगरनी उन्मादिनी १॥ झंकार कबीर ग्रन्थावली ३) झरना कवितावली सटीकर १) तुलसी ग्रन्थावली (तीन भाग) ७॥ करुणालय • ) तुलसी और उनका काव्य ४॥ कविता कौमुदी (७ भाग) प्रत्येक ३) तिलोत्तमा कवियों की ठिठोली २) त्रिपथगा किसान 15) दूर्वादल कृषक क्रदन a) देवदूत कुसुमांजली 5) देवसभा कुसुम कुंज 15 द्वापर कल्लोलिनी नीरव गंगावतरण निहार गीताञ्जली २) नीरजा गुरूकुल २) पंचवटी गुरू तेगबहादुर " पाथेय गुञ्जन १) परिचय Page #54 -------------------------------------------------------------------------- ________________ .- ५२ - २). पथिक ॥ मतिराम ग्रन्थावली पल्लव १॥ मधुकरशाह पत्रावली 1) महाराणा का महत्त्व प्लासी का युद्ध १) मंगलघट प्रिय प्रवास २) मिलन पुरातत्त्व प्रसंग ॥5) मुकुल प्रेम पथिक U मेघदूत परमाल रासो २) मेघदूतविमर्श पृथ्वीराज रासो (२२ खण्ड) ५०) मेघनाद वध पद्मपराग २) मौर्य विजय प्रतिज्ञा पूर्ति ) मृणमयी पुष्पवाण - मीराबाई का काव्य प्रेम संगीत १॥) मीरा पदावली ब्रजनिधि ग्रन्थावलि ३) मुरली माधुरी बनवैभव . 14) यशोधरा बांकीदास ग्रन्थावलि २) रंग में भंग बूढ़े का ब्याह 15) रश्मि बिखरे फूल १) रूपराशि वक संहार 15) रेणु भूषण ग्रन्थावली २) रेणुका भारत भारती राजस्थानी वांता भारत विनय m) राजस्थान रा दूहा भावना ॥ राष्ट्रीय वीणा भावुक u) रोटी का राग ی ی ی ی ی ی ی ی ی ی ی مه آل ت ت ي ت ت ا ی ب 3 = Page #55 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ५३ - विकट भट विरहिणी ब्रजांगना विषाद वीणा वीर सतसई वीरांगना विद्यापती की पदावली बिहारी सतसई सूर सागर संक्षिप्त सूरसागर संगम संलाप स्वदेश संगीत स्वप्न साकेत सुनाल सुमन सैरन्धरी शक्ति सुमन संगीत समुच्चय सूर सुधा सचित्र मेघदूत विमर्श शतदल । सिद्धार्थ 0 सती सारन्धा । शुकपिक . १) सुदामा चरित सोहर १) सूर सुषमा . २) शकुन्तला ४॥ शैलकस ६) शिवा बावनी २) हिन्दी गीतांजलि १) हिन्दू 5) हेमला सत्ता उपन्यास ॥ अन्नपूर्णा का मन्दिर CeEE EEE JEETTEE SE FE अवतार ॥ अशया अवध की नवाबी 12) अनुभूति अनाथ बालक १). अरक्षणीया अशान्त अप्सरा १) अलका Page #56 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ५४ - eeeeeeeee आदर्श हिन्दू (तीन भाग) ३॥ गोरी आश्चर्य घटना ॥ गोरा आंख की किरकिरी १ गोदान आनन्द मठ ) घर और बाहर आश्रम हरिणी ) घृणामयी कर्मभूमि ३) घर की राह कंकाल ३) चरित्र हीन कायाकल्प ३) चन्द्रशेखर काला पहाड़ १) चन्द्रनाथ करुणा ३) चिता की चिनगारियां कन्यादान १) चित्र कथा कंगाल की बेटी छत्रसाल कर्मफल ११॥ छुटकारा कर्ममार्ग १) जर्मन जासूस की राम कहानी। काला फूल १) जब सूर्योदय होगा । किसान की बेटी ॥ जादू का मुल्क कृष्णकान्त का वसीयतनामा १) जुझार तेजा कुंडली चक्र १) जीवन मरण कोतवाल की करामात १) जोतिर्मयी गबन ३) डाकघर गढ़ कुंडार २ . तरल तरंग गरम तलवार १७ तारा गृहदाह १) तितली गिरिबाला १) त्यागपत्र FE JOB Ete जा Page #57 -------------------------------------------------------------------------- ________________ दुर्गेश नन्दिनी देहाती दुनिया देहाती समाज धोखे की टट्टी नव विधान नवीन सन्यासी नूतन चरित निर्मला पगली पंडितजी १) परख परिणीता प्रतिभा प्रतिज्ञा पतन पवित्र पापी प्रतिमा परिवर्तन पारस्योपन्यास प्रायश्चित्त (दो भाग) पाप की ओर पिता-पुत्र पुष्पलता प्रेमाश्रम - ५५ - . ११) प्रेम परीक्षा । १॥ प्रेम की भेंट २) प्रेम पथ २) 1) प्रेमिका प्रेम प्रपंच ३॥) पृथ्वी पल्लव १॥ पिया २) फांसी (जैनेन्द्रकुमार) १) फांसी (ह्यूगो) १) वरदान १) बलिदान १॥) बहता हुआ फूल २७ १) बंकिम ग्रन्थ माला १ १ १॥ १॥ ॥ , २ १) १) १) , , ३ १) १॥ ३) बड़े बाबू २) १॥ वज्राघात २॥ ॥ बड़ी दीदी ११) बचन का मोल ४) वंग विजेता १॥ मा. १) विराटा की पद्मिनी २) विजय (दो भाग) १) विचित्र वधू रहस्य ३hy वीरमणि Page #58 -------------------------------------------------------------------------- ________________ विदा १॥ विषवृक्ष ११) राजर्षि विधाता का विधान २) माधवी कंकण पतिता की साधना रूबिया २॥ लीलावती विफल विद्रोह २॥ लीलावती का स्वप्न विमाता २) लेनदेन वीर राजपूत १) शान्ति कुटीर भारती २) शोभा भाई १) संजीवनी भाग्य १) समाज महाराज नन्दकुमार को फांसी २) सर्वस्व समर्पण मदारी १) संसार रहस्य मझली दीदी m संवत २००० अथवा भावी महाराष्ट्र जीवन प्रभात महाभारत मझली रानी २) साधू और वैश्या मां का हृदय २॥ सीधे पंडित .३) सुखदास मृत्युंजय ॥ शीलादेवी रत्नदीप २) शशांक रंगभूमि (दो खण्ड) ५) लालचीन रामलाल १) स्वर्णलता राजसिंह १॥ सुधा राजपूत जीवन संध्या ) सेवासदन रानी की अंगूठी २) सोने की ढाल و به १) । मां ی Page #59 -------------------------------------------------------------------------- ________________ सौ अजान एक सुजान हृदय की प्यास हृदय की ताप हृदय की परख उलझन टाम काका की कुटियां तेल अपराधी कौन कहानी अनाख्या अद्भुत कथा अद्भुत आलाप अक्षत ! अश्रुपात आविष्कारों की कहानियाँ आकाश दीप ईसप की कहानियां उन्माद एक रात ऐतिहासिक कहानियाँ कल की बात कसौटी कफ़न कथा सरितसागर Do १) २) २) १) २) ३) १) १) १) ミリ १) १) ย 川 १|| २) ११) १ काल रात्रि किसलय कुमुदिनी कौमुदी गरम तलवार गल्प समुच्चय गल्प रत्न गल्प संसार माला ( ४ भाग ) प्रत्येक का गल्प गुच्छ गल्प गुच्छ (४ भाग) गोबर गणेश संहिता चन्द्र कला चन्द हसीनों के खतूत चार कहानियां चित्रपट चित्रशाला ( दो भाग ) जीवट की कहानियाँ जंगल की कहानियां छाया १1) १५ ツ २) २) तूलिका लेक लेने के ३) १ Ruy 少 १॥ ३॥ ミシ १ २) १ ३) १} १ झलक. 17) टालस्टाय की कहानियाँ || १॥ तीर्थयात्रा २) १ Page #60 -------------------------------------------------------------------------- ________________ दर्पण द्वादशी ت = ت दिया तले अंधेरा दीप मालिका देशी और विलायती देश-देश के लोग दुखी दुनिया देश की सैर त्रिलोचन कविराज त्रिधारा नव पल्लव नन्दन निकुंज नारी जीवन की कहानियां नाट्य कथामृत नवनिधि नारी हृदय नवकथा नासिकेतोपख्यान नीलम देश की राजकन्या प्रतिध्वनि प्रदपी पत्रपुष्प पंचपल्लव पांच फल - ५८ - १) प्रेम चतुर्थी १) प्रेम तीर्थ ४) प्रेम द्वादशी ११॥ प्रेम पच्चीसी २॥ प्रेम पूर्णिमा १) प्रेम प्रतिमा 14) प्रेरणा 1) प्रेम गंगा १) प्रेम पंचमी १) प्रेम प्रसून १) प्रेम कहानी १) पौराणिक कथाएँ १) पुरुष परीक्षा १) प्राणों का सौदा ॥ फूलों का गुच्छा . १) फांसी १॥ विभूति __ बोलती प्रतिमा १, बौद्ध कहानियां । वैज्ञानिक कहानियाँ १) वैज्ञानिक चमत्कार १] बिखरे मोती kij बीस कहानियाँ । ॥ वातायन ع ع ع ع ت ل ت ل م س م ت ع ت م م م ت ب = Page #61 -------------------------------------------------------------------------- ________________ वीरों की कहानियाँ शैलकस वीरों की सच्ची कहानियाँ ॥ शोडषी भाग्य चक्र 5 सप्तदीप भ्रम १॥ सन्ध्याप्रदीप मानसरोवर (४ भाग) प्रत्येक २) सावनी समां मौक्तिक माल १) सुदर्शन सुधा मञ्जरी ११) शिकार मधुपर्क १॥ सात कहानियां मणिमाला २) सुमन संचय मानधी १) सदाचारी बालक मालतीमाला ॥ सप्तसरोज मानव हृदय की कथायें(२भाग)१) सुधांशु मैंने कहा १) हत्यारे का व्याह यूरोप की कहानियाँ २॥ हार यूथिका ॥ प्रहसन रत्नहार १) आनरेरी मजिस्ट्रेट रानी केतकी की कहानी । गोबर गणेश संहिता ॥ चिरकुमार सभा रवीन्द्र कथाकुञ्ज १) ठोक पीटकर वैद्यराज रूसी कहानियाँ ३) त्रिलोचन कविराज लिली १) प्रायश्चित प्रहसन शरत साहित्य (पन्द्रह भाग) मंगनी के मियाँ प्रत्येक ॥maj: महाकवि चच्चा शंखनाद my मगनरहुचोला हैEE TEEEEEE ELECeete रेखा Page #62 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ६० - . मूर्ख मंडली मेरी हजामत रायबहादुर लम्बकर्ण श्रमण नारद कुर्बानी ॥y कौन जागता है __ ग्राम-सुधार १) चन्द्रगुप्त ay चांदी की डिबिया चन्द्रगुप्त चन्द्रावली चन्द्रहास चित्तौड़ की देवी १) छ: एकांकी जनमेजय का नाग-यज्ञ 1) जिन्दालाश ,;"阿川ッッッッッッ नाटक ॥) जयद्रथ-वध अंजना अशोकवन अछूत अजातशत्रु अचलायतन अनोखा बलिदान आधीरात उत्सर्ग ईश्वरीय न्याय उस पार अंगूर की बेटी अन्धेर नगरी अन्धेरे में उजाला कर्बला कलवार की करतूत कृष्णावतार कृष्ण सुदामा कृष्णार्जुन युद्ध 1) ज्योत्हना 1 जागृति १) ताराबाई ॥ तिलोत्तमा ॥ तुलसीदास ॥ दुर्लभबन्धु १॥ दुर्गादास छ दुर्गावती १) ध्रुवस्वामिनी me) धोखाधड़ी ॥ नूरजहाँ Eeeeeeee १॥ Page #63 -------------------------------------------------------------------------- ________________ न्याय नातन निठुल्लू की रामकहानी परिवर्तन पतिव्रता प्रसादजी के दो नाटक प्रेम लोक पृथ्वीराज की आँखे प्रताप प्रतिज्ञा पाषाणी पुण्यपर्व प्रायश्चित्त प्रेम-प्रपंच वरमाला विशाख वीरबैरागी बन्दा ब्रह्मचारी भीष्म बरगद विश्वामित्र विद्यासुन्दर बुद्धदेव विक्रमादित्य बैर का बदला भयंकर भूत २1) १) ツ १), १) १17) १) F ツ १) 7) 15) III) ६१ ツ 1) १1.) भारत दुर्दशा भारत रमणी भीष्म मुक्तधारा मुद्राराक्षस मेवाड़पतन 川 ॥३) १) 川 川り रक्षाबन्धन 11) राजमुकुट १) महाराणा प्रताप मिना राज्यश्री राणा प्रतापसिंह राजयोग लोकप्रिय सम्राट अशोक शकुन्तला शाहजहाँ शिवासाधना सिन्दूर की होली संग्राम सत्यहरिश्चन्द्र सिंहल गढ़विजय सीता ||=J १) सोहराब रुस्तम マリ स्कन्दगुप्त || १=) iij, १ '॥5)' १) १) ハ १) ||7) १) १ ||15) 川 १) १), 11) १) १) १) १ ।।।) 17) १) 117) ミシ २ Page #64 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ६२ - कोष स्वामी भक्ति - १) ईश्वरीय बोध हरिश्चन्द्र नाटकावली ३) उपनिषद खण्ड पहला ।) हड़ताल २) , , दूसरा २) , , तीसरा ३॥ गुटका हिन्दी कोष १) , , चौथा ) जेबी कोष .. ११) कर्मयोग 1), पद्मचन्द कोष ६) गीता बड़ी बालशब्द सागर २) ,, छोटी भाषा शब्दकोष ५) गीता भाषा शब्दार्थ पारिजात ३) गीताबोध संस्कृत शब्दार्थ कौस्तुभ गीतामन्थन संक्षिप्त हिन्दी शब्दसागर गीता रहस्य 'हिन्दी शब्द सागर गीता का व्यवहार दर्शन ॥ हिन्दी शब्द संग्रह गीता विज्ञान हिन्दी मराठी कोष गीता शांकर भाष्य हिन्दी उर्दू कोष धार्मिक और आध्यात्मिक ग्रन्थ चन्द्रकान्त वेदान्त (३ भाग) १४) तामिलवेद आश्रम हरिणी ॥ देवी सम्पद आत्मविद्या आत्मोपदेश धम्मपद आस्तिकवाद नाम संकीर्तन महिमा ।), ily अद्वैतवाद अभिधर्म कोष ५) पौराणिक कथाएँग २) अनासक्ति योग ,) विनयपिटक Yoy و الله २॥ १॥ धर्मपथ Page #65 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ६३ - کے م साधना ي س ي مي वाल्मीकीय रामायण भाषाटीका रामायण भाषाटीका बड़ी ६) सहित (१० भाग) १६) रामायण भा० टी० मझोली वेदान्त धर्म १) , , , ५) बुद्धचर्या बोधसार २) रामायण राधेश्याम पंचदशी भाषाटीका २॥ समन्वय वैज्ञानि अद्वैतवाद १॥ सुखसागर ३), ८), ४) भक्ति भक्तियोग . १३), २) ज्ञान और कर्म भक्ति रहस्य ॥ ज्ञानेश्वरी गीता मृत्यु-शोक की शान्ति ॥) श्रीमद राजचन्द्र मनुपादानुक्रमणिका स्त्रियोपयोगी और शिशुपालन मज्झिमनिकाय ६) आदर्श सन्तान मनुस्मृति १), १॥) कन्या-शिक्षा . विनय पत्रिका १) २) कुल लक्ष्मी महाभारत भाषा (१० भाग) १८) गार्हस्थ शास्त्र महाभारत भाषा ३) गुप्त संदेश (दो भाग) महाभारत ६) घरों की सफ़ाई सामवेद ४) घरेलू इलाज ऋग्वेद ७ भाग २८) जननी और शिशु अथर्वेद ४ भाग 7 १६) जच्चा यजुर्वेद २ भाग ८) ज्योनार रामायण भाषाटीका बड़ी १२) धर्मशिक्षा ८) धात्रीशिक्षा Page #66 -------------------------------------------------------------------------- ________________ -- ६४ - ل = = = नारीधर्म शिक्षा १) स्त्री सुबोधिनी २॥ प्रसूति तन्त्र २॥) स्त्री समस्या पाक विज्ञान ___३) महिलाओं की पोथी पिता के पत्र पुत्री के नाम ॥ हमारी पुत्रियाँ कैसी हों बच्चों की रक्षा . ) स्त्रियों की स्थिति १)भाई के पत्र १) नल दमयन्ती भारत के स्त्री-रत्न (तीन भाग) ३) देवी द्रौपदी भारतीय वीरता । मेवाड़-गौरव भारतीय वीरांगनायें १) शकुन्तला महान् मातृत्व की ओर ) शर्मिष्ठा देवानी मितव्ययता ॥ शैव्या हरिश्चन्द्र भारतीय वीरांगनायें १) सती पार्वती राजस्थान की वीर रानियाँ १,२) संयुक्ता विवाह समस्या ॥ सीता देवी शिशुपालन १) ११) सुभद्रा सन्तान कल्पद्रुम . .. - १) बालकोपयोगी पुस्तके सहेलियों के पत्र १) अन्धेर नगरी सीता की अग्नि-परीक्षा । अग्निकाण्ड में सेवा सुहागरात ४) अच्छी आदतें सुई शिल्पशिक्षा अद्भुत कहानियाँ स्त्री और सौंदर्य ३) अदलू बदलू स्त्रियों के व्यायाम 10 अनोखी कहानियां ॥ स्त्री-शिक्षा ३) आकाश की सैर १), ال ال ال ال ال اس १) अशोक स्त्री और पुरुष Page #67 -------------------------------------------------------------------------- ________________ आदत डालने का अभ्यास आविष्कार और आविष्कारक आविष्कारों की कथा आधुनिक आविष्कार आज का सवाल' इतिहास की सरल कहानियाँ इतिहास की कहानियाँ इलबिल की कहानियाँ ईप की कहानियाँ ईसप नीति कथा ( दो भाग) | ईसप नीति निकुंज उल्लू और मल्लू कहानियों द्वारा शिक्षा काठ का पुतला कागजी करतब काने की करतूत कीड़े मकोड़े कोमलपद शिक्षण कविता कुसुम खरपरी खरगा खोजो खोज निकालो खिलवाड़ खिलौना खेल की ताने 1) 11 ।। ミリ | = 173) 1) २) ६५ リ 13 १। 1) 17 リ リ 1) 何 1) L खेलखिलौना 1) खेल पचासा FIJ गज्जू और गप्पू की कहानियां =) गधे की कहानी गुड़गुड़ी गुदड़ी के लाल गुलदस्ता ( दो भाग) घोड़े का अंडा चन्द्रगुप्त चुने हुए फूल चोर या चौकीदार चौपट चपेट जंगल की कहानियाँ. जादू का देश जादू का पिटारा जान हथेली पर जापानी बाल कहानियाँ जादू का राग जादू की कहानियाँ . टीपू सुलतान ढोंगी बाबाजी तीन तिकट महाविकट तन्दुरुस्त बालक り リ }}; g リ g च 月 टालस्टाय की वैज्ञानिक कहानियाँ 1) リ 10 10 D リリウ Page #68 -------------------------------------------------------------------------- ________________ ।। ) तीरंदाज .) फूलों की डाली दूध बताशा ॥) फुलवाड़ी दोनों भाई । फलों का गुच्छा नन्दू का झोंपड़ा " फुलझड़ी नटखट नत्थू ____ बच्चों का चरित्र गठन नटखट पाण्डे १) बताओ तो क्या है नटखटी रीछु । ) बताओ तो सही नाक कटाई बाल कथा कहानी (१७ भाग) नानी की कहानी (पांच भाग)२।।) प्रत्येक नौलखा हार बालकृष्ण कथा नवयुगपाठमाला १-२-३-४ बाल नाटकमाला mejJ बाल महाभारत नवयुग गद्यमाला १) बाल रामायण नेता बुझौक्ल - बाल रामायण निराला देश बाल व्यायाम परीदेश की सैर बाल रामकथा परियों की कहानियाँ बाल साहित्यमाला प्रत्यक परी देश ) बिलाई मौसी परोपकारी हातिम बुलबुल पिता के उपदेश बालगोपाल पढ़ो और हँसो ।।) बगुला भगत पदचिन्ह - बाल गुलिस्तां पेखन - बाल विलास परी रानी ") बाल अभिनय Page #69 -------------------------------------------------------------------------- ________________ - ६७ - बड़ों का बचपन १) विद्यार्थी जीवन का उद्देश्य बालकों का योरोप 15) वीरों की कहानी ) बताओ तो जानें _ विचित्र देश बानर संगीत विज्ञान की सरल बातें : बलभद्दर a) शाहजादा और फकीर ) बाल गुलिस्तां ... शेखचिल्ली की कहानी . .m बाल भारत । शेर का शिकार .. ...) मजेदार कहानियाँ १) सदाचारी बालक ॥ मेरादेश । समुद्र की सैर .. मूसरचन्द a) सवातीस मारखां मोहन माला । सियार पाण्डे मोतीचूर के लड्डू " सोने का झरना महात्मा बुद्ध । सोने का हंस .. मोतियों की माला DJ सोने का तोता गस्तराम । सोने का पेड़ रंगीले चुटकले सुनहरी कहानियाँ रामू श्याम J संसार के पहलवान .... ॥ रुदन .|| सदाचार शिष्टाचार .. राजपूतों की कहानियाँ हीरामन तोता ... 11) लम्बी नाक .) हंसू की हिम्मत ...। लकड़ी का घोड़ा , हरिश्चन्द्र . . ) लोमड़ी रानी । भौगोलिक पुस्तकें विद्यार्थियों का सच्चा मित्र ॥ अफगानिस्तान अंक विद्यार्थियों का स्वास्थ्य आधुनिक इतिहास एटलस ॥ Page #70 -------------------------------------------------------------------------- ________________ ت ت ت ईरान अंक १) कर्तव्य दर्पण ju ) अबीसीनिया अंक ॥ वेदोपदेश गंगा अंक १) वेद में स्त्रियाँ । चीन अंक 1) भारतीय समाजशास्त्र १) चीन एटलस । वात्स्यायन कामसूत्र (भाषाटीका)५) टी अंक १) पुरुषार्थ प्रकाश देश निर्माता । चरकसंहिता भाषाटीका(३भाग)१२) बाल संसार १॥ नवउपनिषद् संग्रह ..... भारतवर्ष की खनिजात्मक संपत्ति १) सामवेद संहिता । भूतत्त्व १) वैदिक सम्पत्ति भुवनकोषांक १) दयानन्द का जीवन चरित्र(२भाग)८) संसार शासन २) भारतवर्ष का इतिहास (३भाम) ५)) स्पेन अंक 1) संस्कारविधिः II, I ju हमारी दुनिया 1) ऋग्वेदादि भाष्य भूमिका ny, ur) । हमारा देश ... ) पंचयज्ञ महाविधि आर्य साहित्य मंडल की धार्मिक व्यवहार भानु | - और वैवक की पुस्तके, स्वाध्याय कुसुमांजलि : ॥ सामवेद भाषाटीका :- ४) वैदिक नियम (३ भाग) अथर्ववेद भाषा (४ भाग) १६) ब्राह्मण की मौ .. यजुवद भाषाटीका (२ भाग) ८) योगेश्वर कृष्ण ऋग्वेद भाषाटीका (७ भाग) २८) पुराण पर्यालोचन Page #71 -------------------------------------------------------------------------- ________________ इस वर्ष की नवीन पुस्तकें गीतामन्थन राजनीति प्रवेशिका हमारे अधिकार और कर्तव्य गान्धीवाद : समाजवाद स्वदेशी और ग्रामोद्योग ६. सुगम चिकित्सा खादी गादी की लड़ाई हिन्दुस्तान की समस्यायें नवयुवकों से दो बातें विद्यार्थी-धर्म गांव का आर्थिक सवाल हमारी पुत्रियाँ कैसी हों हमारे गाँव और किसान ब्रह्मचर्य राष्ट्रीय गायन महात्मा गांधी पंडित मोतीलाल नेहरू पं. जवाहरलाल नेहरू ン किशोरलाल घ० मशरूवाला हेरल्ड लास्की कृष्णचन्द्र विद्यालंकार सम्पादक : काका कलेलकर गान्धीजी मधुमक्खी पालन कांग्रेस का इतिहास (१९३५ - ३९) दुनिया का रंगमंच हम कहाँ हैं चतुरसेन शास्त्री विनोबा चित्रे जवाहरलाल नेहरू 33 93 गांधीजी ( गांधीजी ) ( जीवनी : श्रीरामनाथ सुमन ) " " ミッツツミツララワララッカツ袗リッツ田 १) きり HI 1) Ti -: .: シ Page #72 -------------------------------------------------------------------------- ________________ तुलसीदास अनामिका गीतिका काव्य और कला तथा निम्बन्ध विपथगा · समाज के स्तम्भ अग्नि-पूजन • शरत साहित्य १५ भाग देश-देश के लोग चार कहानियाँ सप्त दीप चिता की चिनगारियाँ गल्प संसार माला ( ६ भाग ) सावनी समाँ अनभूति तीर्थयात्रा सुप्रभात बापू चीन का स्वाधीनता युद्ध सोवियत् भूमि कादम्बनी अधुनिक प जान हथेली पर पद - चिन्ह • ७० सूर्यकान्त त्रिपाठी " 13 जयशंकर प्रसाद अज्ञेय लक्ष्मीनारायण मिश्र केशवदेव शर्मा शरतबाबू सुदर्शन मोहनसिंह सेंगर राधिका रमण प्रसादसिंह बलदेव मिश्र सुदर्शन शियाराम शरण कृष्णचन्द्र विद्यालंकार राहुल सांकृत्यायन गोपालशरण सिंह कृष्णप्रसाद दर रामवृक्ष बेनीपुरी 13 १) २) 川 १ リ १)-; १) प्रत्येक 11), IIF) -११ २) १. ॥ १ प्रत्येक 11) २) १ २) २) १) ५) १) ६) : : 1000 13) 四 Page #73 -------------------------------------------------------------------------- ________________ ECEE CLE E = तलवार की धार फलों का गुच्छा रुदन प्राणों का सौदा श्रीराम शर्मा निशा निमंत्रण बच्चन मुस्तफा कमाल देवव्रत शास्त्री सिलाई कटाई शिक्षा प्रस्तुत प्रश्न जैनेन्द्र कुमार भीलम देशी की राजकन्या और अन्य कहानियाँ - काव्य-कला गंगा प्रसाद पाण्डेय समाजवाद आचार्य नरेन्द्रदेव जापान की बातें विष्णुदत्त शुक्ल प्रसादजी की काव्य-साधना रोमनाथ सुमन जुनिया पं० गोविन्द वल्लभ पन्त तुम क्या हो श्रद्धानन्द वर्मा गांधीवाद की रूपरेखा कुछ विचार प्रेमचन्द्रजी कन्यादान गांधीजी का मार्ग आचार्य कृपालानी खादी का महत्व गुलजारीलाल नंदा । veee EEEE सुमम Page #74 -------------------------------------------------------------------------- ________________ कुछ अंग्रेजी पुस्तकें The Story of My Experiments with Truth (2 Vols.) (By Gandhiji) 11 Satyagraha in South Africa Self-Restraint Vs Self-Indulgence 4 (2 vols) My Soul's Agony From Yervada Mandir Hind Swaraj Cent per Cent Swadeshi To the Students در Plighted Word Upanishad Bhagwad-Gita در (Pyarelal) "" "" "" دو (MD.) در در (J.C.) 2 I I 2 " The Story of Bardoli The Epic of Travancore With Gandhiji in Ceylon Gandhiji in Indian Villages Satyagrah in Champaran (Rajendra Pd.) Public Finance and Our Poverty (J.C.K.) o 12 Seven Months with Mahatma Gandhi Preparation for Science 2 3 8 The Epoic Fast Education for Life در (C.R.) Rs. as. ps. " "" 2 NOO 08 20∞ I ... A Survey of Matar Taluka The Heart of a Gopi (Miss R. Tyabji) i Indian Prohibition Manual I 0 ∞ o O 12 2 O O 1∞ ~ +30 ∞ +266 1 30∞∞ OOON N N oooo oomo O O O O. ∞∞∞OOO O 8 8 The Shastras on Untouchability Cow Protection 0 13 The Power of Non-Violence (R. Gregg) 2 Through Congress Eyes (Subhas Bose) 2 Secret of Japan (Chaman Lal) I 200 2 8 O O O O O O O O O O O Page #75 -------------------------------------------------------------------------- ________________ ܗ ܘ ܘ ܘ .ܘ ܘ ܝ ܘ ܘ All-India Congress Committee Publications Rs. as. 1. Agrarian Problem in India. .. o 4 2. Survey of a South Indian Village .. 3. Excluded Areas .. .. 0 3 4. The Question of Language s. Salaries of Public Servants 6. Public Revenue & Expenditure in India .. 7. India on China .. .. 8 8. The Indian Federation .. 0 8 Indians in Foreign Lands ... 10. Village Industries and Reconstruction o 11. Indian National Congress (1936-37) 0 12. Election Manifesto .. .. 0 2 13. Congress Constitution (1938) 0 2 14. History of the Congress-(Dr. Pattabhi Sitaramayya) ... 28 15. Nehru-Jinnah Correspondence .. 0 8 16. Indian Foreign Policy .. 0 3 17. Public Debt Committee Report Vol. II 0 Vol. II I.o 19. C. P. Ministerial Crisis . .. 0 8 N.NO A A O O O. AA w NA ܘ ܘ ܘ ܘ 18. 1 Page #76 -------------------------------------------------------------------------- ________________ 'मण्डल' की दिल्ली, लखनऊ और इन्दौर शाखाओं की दुकान में निम्न प्रकाशकों की पुस्तकें मिलती हैं१. हिन्दी ग्रंथरत्नाकर, २. छात्रहितकारी पुस्तकमाला, ३. भारतीभण्डार, ४. हिन्दुस्तानी एकेडेमी, ५. नागरी प्रचारिणी सभा, ६. इंडियन प्रेस लि०, ७. गंगा पुस्तकमाला, ८. हिन्दी पुस्तक एजेन्सी, ९. साहित्य भवन लि०, १०. हिन्दी मंदिर, ११. किता बिस्तान, १२. तरुणभारत ग्रंथावलि,१३. आर्य साहित्य मंडल, १४. नवयुग साहित्य मंदिर, १५. भारती साहित्य संघ, १६. साहित्य सदन, १७. सरस्वती प्रेस, १८. हिन्दी भवन, १९. वाणी मन्दिर, २०. प्रकाश पुस्तकालय, २१. नवयुग पुस्तक भण्डार, २२. नवशक्ति प्रकाशन मंदिर, २३. भूगोल कार्यालय, २४. पुस्तक भण्डार, २५. काशी विद्यापीठ, २६. ज्ञानमण्डल, २७. हिन्दी साहित्य सम्मेलन, २८. हिन्दी पुस्तक भण्डार, २९. भारतीय ग्रन्थ माला, ३०. विशाल भारत बुकडिपो, ३१. रामनारायणलाल बुकसेलर्स, ३२. रामतोर्थ पब्लिकेशन लीग, ३३. भार्गव पुस्तकालय, ३४. नवलकिशोर प्रेस, ३५. आदर्श ग्रन्थ माला, ३६. मोतीलाल बनारसीदास, ३७. मेहरचन्द लक्ष्मणदास, ३८. खेमराज श्रीकृष्णदास, ३९. गीता प्रेस, ४०. गीताविज्ञान कार्यालय, ४१. नवजीवन कार्यालय, ४२. तिलक ब्रदर्स, , ४३. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, ४४. परमश्रुत श्रावण मण्डल, ४५. देवीदत्त शर्मा किंडर गार्टन, ४६. युगान्तर प्रकाशन समिति । - - Page #77 -------------------------------------------------------------------------- ________________ हिन्दुस्तान में 'मण्डल' की पुस्तकें निम्न स्थानों पर मिल सकती हैं- अजमेर हिन्दी साहित्य मंदिर; बांठिया एण्ड कं०; चर्खासंघ खादीभण्डार इलाहाबाद हिन्दी मंदिर; श्री. गांधी आश्रम; साहित्य भवन लि०; छात्र हितकारी पुस्तकमाला; किता बिस्तान आगरा श्री. गांधी आश्रम; साहित्य रत्नभण्डार साहित्य निकेतन ; प्रकाश पुस्तकालय; चरर्खासंघ खादी भंडार श्री. गांधी आश्रम; हिन्दी पुस्तकालय श्री. गांधी आश्रम; प्रकाश न्यूज़ एजेन्सी; महेश बुकडिपो चर्खासंघ खादी भण्डार; हिन्दी साहित्य भंडार भिवानी इन्दौर सस्ता साहित्य मण्डल; चर्खासंघ खादी भण्डार; सरस्वती प्रेस बीकानेर चर्खासंघ खादी भण्डार लखनऊ सस्ता साहित्य मण्डल; श्री गांधी आश्रम ; गंगा ग्रन्थागार बनारस श्री. गांधी आश्रम; हिन्दी पुस्तक एजेन्सी; ज्ञानमण्डल पुस्तक भंडार; लहरी बुकडिपो; पुस्तक भवन चर्खासंघ खादी भण्डार; नवशक्ति प्रकाशन मंदिर; हिन्दी पुस्तक एजेन्सी; हिन्दी साहित्य एजेन्सी; मोतीलाल बनारसीदास छपरा वाणी मंदिर लहेरियासराय पुस्तक भण्डार; चर्खासंघ खादी भण्डार गया चखसिंघ खादी भण्डार रांची हाजीपुर कलकत्ता शुद्ध खादी भण्डार; हिन्दी पुस्तक एजेन्सी; विशालभारत बुकडिपो; लही बुकडिपो कानपुर मथुरा मेरठ पटना 21 "" " " Page #78 -------------------------------------------------------------------------- ________________ राष्ट्रभाषा प्रचारसमिति; प्रभुदयाल विद्यार्थी; महिलाश्रम बंबई हिन्दी ग्रन्थ रत्नाकर; भारतीय पुस्तक भण्डार; हिन्दी पुस्तक भण्डार ग्वालियर चर्खासंघ खादी भण्डार मद्रास दक्षिण-भारत हिन्दी प्रचार सभा मछलीपट्टम लोकमान्य हिन्दी मंदिर हैदराबाद (दक्षिण) गणेशलाल सोमाणी जबलपुर तेजमल सौभाग्यमल; इण्डियन प्रेस लाहौर हिन्दी भवन ; मोतीलाल बनारसीदास; हिन्दी पुस्तक एजेन्सी करांची एस. एस. बागड़िया एण्ड सन्स कोटा मोहन न्यूज़ एजेन्सी बरेली श्री. गांधी आश्रम; वैश्य बुकडिपो जोधपुर मुरलीधर पुरोहित एण्ड संस जयपुर चर्खासंघ खादी भण्डार उज्जैन मधुबनी ॥ " बेगूसराय " " बलिया , देहरादून श्री. गांधी आश्रम डिबाई चर्खासंघ खादी भंडार फरुखाबाद श्री. गांधी आश्रम मंदसौर , . , फैजाबाद श्री. गांधी आश्रम अलवर खादी भंडार . सीतामढ़ी चर्खासंघ खादी भण्डार डाल्टन गंज , , मुजफ्फरपुर चर्खासंघ खादी भण्डार सहारनपुर श्री गांधीआश्रम मुजफ्फरनगर श्री गांधी आश्रम उदयपुर हितैषी पुस्तक भंडार Page #79 -------------------------------------------------------------------------- ________________ OXXXNXNXIANS:*XXXSNNNN महात्मा गांधो : अभिनंदन-ग्रंथ (दूलरा संस्करण) संपादक सर्वपल्ली राधाकृष्णन [ वाइस-चांसलर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ] सजिल्द : मूल्य दो रुपये यह अभिनंदन-ग्रंथ महात्माजी के गत ७१व जन्म-दिवस (२ अक्तूबर) पर भेंट किया गया था। इसकी खासियत यह है कि हिन्दी में भी यह चर्खा द्वादशी (१० अक्तूबर १९३६) पर तैयार होकर महात्माजो को भंट कर दिया गया था। इसमें, संसार भर के महान नेताओं, विद्वानों तथा राजनीतिज्ञों ने - महात्माजी के प्रति जो श्रद्धांजलियाँ अर्पण की हैं, उनका संग्रह है। इसका पहला संस्करण निकलते ही बिक गया। अब दूसरा र संस्करण प्रेस में है। जल्दी ही अपना आर्डर दै मंगाने का पता सस्ता साहित्य मंडल, नई दिल्ली शाखायें : दिल्ली-लखनऊ-इन्दौर OXXNXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX Page #80 -------------------------------------------------------------------------- ________________ आज संसार में चारों ओर सर्वनाश की तैयारियाँ हो रही हैं। अविश्वास, छल, कपट, ईर्ष्या, द्वेष के वातावरण में लोगों का दम घुट रहा है। और प्राचीनकाल से लेकर भगवान बुद्ध, महात्मा ईसा, पैग़म्बर मुहम्मद, शंकराचार्य, स्वामी दयानन्द और महात्मा गांधी का जीवनधर्म संसार में सत्य, अहिंसा, प्रेम, त्याग की स्थापना रहा है। यही तो संसार का आधार है : जीवन का सहारा है। 'मण्डल' हिन्दी की एक छोटी-सी प्रकाशन संस्था है। उसने थोड़ा-सा काम किया है : पर उसका उद्देश्य तो महान् है : वह भी अपनी छोटी-सी शक्ति से इस महान् उद्देश्य पर पहुँचने का प्रयत्न कर रहा है। उसने इसी उद्देश्य में सहायक होनेवाले ग्रन्थ प्रकाशित किये हैं। अपनी पुस्तकों की वह कम-से-कम कीमत रखता है, ताकि गरीबसे-गरीब उन्हें खरीद सकें आइए आप भी 'मण्डल' के इस उद्देश्य में शामिल होइए और अपना उद्देश्य पहचानिए। - डल हिन्दुस्तान टाइम्स प्रेस, नई दिल्ली।