________________
५–मण्डल के संचालक मंडल में भारतवर्षं के निम्नलिखित सुप्रसिद्ध लोकनेता, व्यवसायी, साहित्यसेवी और कार्यकर्ता हैं : :―
श्री घनश्यामदास बिड़ला,
अध्यक्ष,
दिल्ली |
:
श्री बाबू राजेन्द्रप्रसाद, पटना
श्री जमनालाल बजाज, वर्धा
श्री काका कालेलकर, वर्धा
:
श्री हरिभाऊ उपाध्याय, अजमेर
श्री पारसनाथ सिंह, कलकत्ता
:
श्री देवदास गांधी, दिल्ली
श्री महावीरप्रसाद पोद्दार, गोरखपुर : श्री जीतमल लूणिया, अजमेर श्री मार्तण्ड उपाध्याय, मंत्री, दिल्ली
- मण्डल अपने सामने एक लक्ष को रखकर पुस्तक प्रकाशन का कार्य कर रहा है । वह लोक - रुचि के अनुसार चलने की अपेक्षा लोकरुचि निर्माण करने में ज्यादा विश्वास रखता है । कम-से-कम दामों में ऊँचे-से-ऊँचा और अच्छे से अच्छा साहित्य लोगों को उसने दिया है । इसी वजह से आज देश के राष्ट्रीय उत्थान और पुनर्निर्माण में 'मण्डल' का बहुत बड़ा हिस्सा है ।
७ - इसीलिए महात्मा गांधी, पण्डित मदनमोहन मालवीय, राष्ट्रपति बाबू राजेन्द्र प्रसाद तथा पण्डित जवाहरलाल नेहरू ने मण्डल के कार्य की तारीफ़ की है और उसको अपने आशीर्वाद दिये हैं ।
८ – इसीलिए प्रत्येक कर्तव्य है कि वह मण्डल को उनकी ही संस्था है, उनकी सेवा करती रहेगी ।
देश-प्रेमी हिन्दी- प्रेमी और राष्ट्र-प्रेमी का पूर्णरूप से अपनावें - यह समझें कि वह सेवा के लिए वह जीती है और उनकी ही