Book Title: Sasta Sahitya Mandal Parichay Author(s): Sasta Sahitya Mandal Publisher: Sasta Sahitya Mandal View full book textPage 1
________________ दिल दिल తలాలలో త सस्ता साहित्य मण्डल [ हिन्दी की श्रेष्ठ राष्ट्रीय प्रकाशन संस्था ] का परिचय-पत्र -: शाखायें :दिल्ली : लखनऊ : इंदौर "मंडल ने बहुत-सी पुस्तक प्रकाशित की हैं । इनमें कई पुस्तकें लोकमान्य होगई हैं । वे साधारण जनता के लिए शिक्षाप्रद्र होती हैं । दाम भी उनका ऐसा होता है कि जनसाधारण उन्हें आसानी से मोल ले सकते हैं । आशा है कि जनता प्रकाशकों का उत्साह इसी प्रकार बढ़ाती जायगी।" " सस्ता साहित्य मंडल का साहस स्तुत्य है।” "मंडल ने हिन्दी में उच्चकोटि की सस्ती पुस्तकें निकालकर हिंदी की बड़ी सेवा की है। सर्वसाधारण को इस संस्था की पुस्तकें लेकर इनकी सहायता करनी चाहिए ।" — -: प्रधान कार्यालय:कनाट सर्कस, नई दिल्ली "मंडल बहुत दिनों से हिन्दी साहित्य में सस्ती और अच्छी किताबों के छापने में और नये विचारों के फैलाने में बहुत अच्छा काम कर रहा है । मेरी भी कई किताबें उन्होंने छापी हैं जिसके लिए मैं उनका मशकूर हूँ । मैं आशा करता हूँ कि वह अपने काम में सफलता पाते जावेंगे ।" Serve ARARARAR ०००Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 ... 80