________________
वर्ष | उन्होंने पुनः पूछा-तुम्हारी जठानी की आयु कितनी है? उत्तर मिला-दो वर्ष | तुम्हारे जेठ की आयु कितनी है? एक साल | फिर मुनिराज ने पूछा-तेरी सास की कितनी आयु है? सरला न आत्मविश्वास के साथ कहा कि वे तो अभी झूले में ही झूल रही हैं । पुनः मुनिराज ने कहा-तुम्हारे ससुर की कितनी आयु है? तो उत्तर मिला कि उनका ता अभी जन्म ही नहीं हुआ | मुनिराज ने पूछा- बहन ! ताजा खाती हो कि बासा? सरला ने कहा- गुरुदेव! हम लोग बासा खाते हैं और भूखे सोते हैं। इन दोनों की असंगत वार्तालाप सुनकर सठ के हृदय में तूफान उठ गया। एक-एक शब्द उस शूल के समान चुभने लगा। उसे यह बात बहुत बुरी लगी कि प्रतिदिन मेवा-मिष्ठान बनते हैं और बहू कह रही है कि हम तो बासा खा रहे हैं और भूखे सो रहे हैं। उसके आश्चर्य और क्रोध का ठिकाना न रहा जब उसने सुना कि उसकी सास झूल में झूल रही है और ससुर का जन्म नहीं हुआ। जबकि हम दोनों की आयु 60-70 वर्ष की है | उसका बहू पर इसलिए क्रोध आ रहा था कि उसने आज सेठ की इज्जत खाक में मिला दी और बालमुनि पर इसलिए कि साधु होकर उन्हें इस तरह के प्रश्न नहीं पूछन चाहिए । ___ अंत में सेठ क्रोध स दाँत पीसता हुआ मुनिराज और बहू के पास आया और आँखें लाल करके बाला कि, हे महात्मन! घर की मान-मर्यादा को खाक में मिला दनेवाली नादान छोकरी क साथ वार्तालाप करके आप अपना समय व्यर्थ में क्यों बर्बाद कर रहे हैं? आप तो समझदार हैं, इसलिए इस मूर्ख के साथ वार्तालाप न करें | मुनिराज ने कहा-सेठ! तुम्हारी बहू मूर्ख नहीं, बहुत विदुषी है, शास्त्रा है | क्राध से तपतपाते सेठ ने कहा-इसन कौन-सी चतुराई की बात कही? दस बज रहे हैं और यह कह रही है कि अभी तो सवेरा है। इसका ससुर 70 साल का इसके सामने उपस्थित है और यह कह रही है कि अभी पैदा ही
6
)