Book Title: Pushkarane Bbramhano Ki Prachinta Vishayak Tad Rajasthan ki Bhul
Author(s): Mithalal Vyas
Publisher: Mithalal Vyas

View full book text
Previous | Next

Page 179
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir १६० ग्रन्थ कर्त्ता के वंश का संक्षिप्त परिचय | आज से ९७० वर्ष पहिले लुद्रवा नगर में 'लक्षमोज' नामक महाविष्णु यज्ञ करनेवाले टङ्कशाली - व्यास 'लल्लूजी' से २४ वीं पीढ़ी में सं० १४५० के लगभग ब्यास 'देवरुपिजी' बड़े प्रतापी हुये थे इनके पोपोजी, जूठोजी, नऊँजी, और गदाधरजी नामक ४ पुत्र हुये । (१) नऊँजी - इनके घेरूजी, सेऊजी, कृष्णोजी, डावोजी, घड़शीजी, ब्रह्मोजी और बालब्रह्मचारीजी नामक ७ पुत्र हुये जिनकी सन्तान वाले 'नऊँपोते व्यास' अथवा 'जैसलमेरिये व्यास' कहलाते हैं । (२) घेरूजी - इनके विद्याधरजी, जस्सोजी, हरखोजी और गोविन्दजी नामक ४ पुत्र हुये । (३) विद्याधरजी - इनके लक्ष्मीदासजी, विनयदासजी ( भवानीदासजी), अनन्तदासजी और द्वारिकादासजी नामक ४ पुत्र हुये । (४) विनयदासजी ( भवानीदासजी ) इनके हरजीजी नामक १ पुत्र हुआ । (५) हरजीजी - इनके श्रीधरजी नामक १ पुत्र हुआ । (६) श्रीधरजी - ये बडे प्रतापि हुये इससे इनके वंशवाले 'श्रीधराणी व्यास' कहलाये | इनके कमलापतजी, विजयराजजी, भगवानदासजी, जयरामजी और नाम ज्ञात नही ? नामक ५ पुत्र हुये । (७) भगवान्दासजी - इनके शोभाचन्दजी, अक्षयराजजी, जोधराजजी, और सदारंगजी नामक ४ पुत्र हुये । (4) अक्षयराजजी -इनके ज्येष्ठमलजी, सीतारामजी, रामजीदासजी, आशकरणजी, ओचुरामजी ( सत्तरामजी) और खुशालचन्दजी नामक ६ पुत्र हुये । (९) आशकरणजी - इनके कुंजलालजी, बृजलालजी, हीरान न्दजी और घेरूलालजी नामक ४ पुत्र हुये । (१०) घेरूलालजी - इनके खेतसीदासजी नामक १ पुत्र हुआ । (११) खेतसीदासजी - हमारे पितामहदादाजी ) का जम्म जैसलमेर में सं० १८३८ में हुआथा । इनके पूर्वज तो जैसलमेर के राज्यमें राज्याधिकारके कार्य करते थे किन्तु 3 For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187