Book Title: Prameykamalmarttand Parishilan
Author(s): Udaychandra Jain
Publisher: Prachya Shraman Bharati

Previous | Next

Page 325
________________ प्रमेयकमलमार्तण्ड परिशीलन एक बार करपात्र में आहार ग्रहण करती हैं तथा अपने हाथों से केशलुञ्चन. करती हैं। वे एक बार में मात्र एक वस्त्र ( साड़ी ) धारण करती हैं । अत: उनका संयम सचेल संयम कहलाता है। २७० ४४. नोकर्माहार – औदारिक आदि तीन शरीर और आहार, इन्द्रिय आदि छह पर्याप्तियों के योग्य पुद्गल - परमाणुओं के ग्रहण करने का नाम नोकर्माहार है । ४५. कर्माहार—ज्ञानावरणादि आठ कर्मों की पुद्गलरूप कार्मण वर्गणाओं के ग्रहण करने को कर्माहार कहते हैं । - ४६. कवलाहार—कवल ग्रास को कहते हैं । कवलाहार का अर्थ हैग्रासरूप आहार । मूलाचारवृत्ति में बतलाया गया है कि एक हजार चावल प्रमाण एक कवल होता है । यह तो हुई कवलाहार की सामान्य परिभाषा । किन्तु खाद्य, स्वाद्य, लेह्य और पेय- ये सभी आहार कवलाहार के अन्तर्गत माने गये हैं । ४७. लेपाहार - शरीर में तेल आदि की मालिश करना, उबटन लगाना, भभूत लगाना, दवा या मलहम लगाना, इत्यादि सब प्रकार का लेप लेपाहार है । ४८. ओजाहार - धूप में बैठकर सूर्य की किरणों को ग्रहण करना, अग्नि के सामने बैठकर तापना, हीटर द्वारा ऊष्मा को ग्रहण करना इत्यादि ओजाहार कहलाता है । इसको ऊष्माहार भी कहते हैं । पक्षी अण्डों को सेते हैं । इससे अण्डों को ऊष्मा मिलती है । यह भी एक प्रकार का ओजाहार है । ४९. मानसिक आहार – देवगति में उत्पन्न देवों के आहार का नाम मानसिक आहार है । देवों को आहार की इच्छा होते ही मानसिक तृप्ति हो जाती है । अतः देवों का आहार मानसिक आहार कहलाता है । 1 ५०. सचेल संयम —चेल वस्त्र को कहते हैं । अतः वस्त्रधारियों के जो संयम होता है वह सचेल संयम कहलाता है । केवल लगोटी धारी का संयम भी सचेल संयम ही है । ५१. अचेल संयम - सम्पूर्ण वस्त्रादि का त्याग करने वाले दिगम्बर ( नग्न ) साधु का संयम अचेल संयम कहलाता है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340