Book Title: Nitya Niyam Puja
Author(s): Digambar Jain Pustakalay
Publisher: Digambar Jain Pustakalay

View full book text
Previous | Next

Page 246
________________ 'नित्य नियम पूजा [237 राजगृहीमें जन्म लिया प्रभु आनंद भयो भारी / सुर नर मुनि गुण गाये, आरती करी थारी / / ॐ जय मुनिसुव्रत स्वामी / 2 // पिता तिहारे, सुमित्र राजा, शामाके जाया / श्यामवर्ण मुरत तेरी, पैठणमें अतिशय दर्शाया / ॐ जय मुनिसुव्रत स्वामी // 3 // जो ध्यावे सुख पावे, सब संकट दूर करें / मन वांछित फल पावे, जो प्रभु चरण धरें / / ॐ जय मुनिसुव्रत स्वामी ! 4 // जन्म मरण, दुख हरो प्रभु, सब पाप मिटे मेरे / ऐसी कृपा करो प्रभ, हम दास रहे तेरे / / ॐ जय मुनिसुव्रत स्वामी 5 // निजगुण ज्ञानका, दीपक ले आरती करू थारी / सम्यग्ज्ञान दो सबको, जय त्रिभुवनके स्वामी / / ____ॐ जय मुनिसुव्रत स्वामी / 6 / / भ. मुनिसुव्रतनाथ स्तुति (चाल-तुमसे लागी लगन....) दीनोंके दीनानाथ, मुनिसुव्रतनाथ, जिनेश प्यारा, मेटो मेटोजी संकट हमारा / मंगल स्तुती करु', मनमें ध्यान धरु, प्रभु प्यारा, सब संकट तुमने निवारा ॥टेक।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258