Book Title: Navkar Mahamantra Vaigyanik Anveshan
Author(s): Ravindra Jain, Kusum Jain
Publisher: Keladevi Sumtiprasad Trust

View full book text
Previous | Next

Page 88
________________ णमोकार मन्त्र और रंग विज्ञान आज शारीरिक एव मानसिक स्वास्थ्य के लिए ध्वनि विज्ञान, रत्न विज्ञान (Gem Therapy) सूर्य-किरण चिकित्सा और रगीन रश्मि चिकित्सा या विज्ञान का वर्चस्व विज्ञान द्वारा भी प्रमाणित किया जा चुका है। भारतीय सन्तों और ऋषियो-योगियो ने तो अपने सहस्रो के अनुभव से इन विज्ञानो और चिकित्साओ को सहस्रो वर्ष पूर्व ही प्रतिपादित कर दिया था। रग विज्ञान या रग चिकित्सा भी इन वैज्ञानिक चिकित्साओ मे अपना विशिष्ट स्थान रखती है, बल्कि यह कहना अधिक समीचीन होगा कि उक्त अन्य चिकित्माओ का मूलाधार रग चिकित्सा है । बाइबिल और कूर्म पुराण के वक्तव्यो से भी यह समर्थित है। इन्द्रधनुप के सात रंग अत्यन्त महत्त्वपूर्ण हैं। "The rain bow is transitory in nature, but when ius scen it is always the same, composed of the seven most bullient colours of the spectrum consisting of the colours-Violet Indigo, Blue, Green, Yellow, Orange and Red In the Holy Bible it is said (Genesis, IX, 13) about the Rain bow--"I do set my bow in tlic cloud and it shall be for token of a covenant between Me and the Earth” In the same chapter it is father said (IX, 16),"And the bow shall be in the cloud, and I will look upon it that I may remem. ber the everlasting covenant between God and every living creature of all flesh that is upon the earth". अर्थात् इन्द्र धनुष प्रकृत्या परिवर्तनशील है, परन्तु जब भी वह दिखता है, एक-सा ही दिखता है। सर्वाधिक चमकीले सात रगो से इन्द्रधनुष निर्मित है। ये सात रग है-बेगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारगी और लाल । पवित्र बाइबिल मे इन्द्रधनुष के विषय मे

Loading...

Page Navigation
1 ... 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165