Book Title: Main Hu Apne Bhagya ka Nirmata
Author(s): Mahapragna Acharya
Publisher: Adarsh Sahitya Sangh
View full book text
________________
२३२ / मैं हूं अपने भाग्य का निर्माता
जाता है | जब चैतन्य सोया हुआ होता है, तब चलता है पक्षपात का दौर
और जब पक्षपात होता है तब हिंसा, झूठ, चोरी, काम-वासनाएं ये सारी प्रतिक्रियाएं पैदा होती हैं। ___हिंसा कोई मूल बात नहीं है । असत्य और चोरी कोई मूल बात नहीं है। अब्रह्मचर्य कोई मूल बात नहीं है। मूल बात है परिग्रह । ये सब उसकी प्रतिक्रियाएं हैं। लोगों ने कहा- 'अहिंसा परमो धर्मः ।' मैं समझता हूं कि जैन शासन का यह सही घोष नहीं है । घोष होना चाहिए—'अपरिग्रहः परमो धर्मः ।' अधर्म का मूल है परिग्रह,न कि हिंसा | परिग्रह के लिए हिंसा होती है, न कि हिंसा के लिए परिग्रह । मूल जड़ है परिग्रह । भगवान् महावीर ने सूत्रकृतांग सूत्र में इस पर बहुत विस्तार से प्रकाश डाला है । तीन प्रकार का परिग्रह होता है--शरीर-परिग्रह कर्म परिग्रह और द्रव्य-परिग्रह । हमने तो परिग्रह मान लिया धन को, कपड़ों को, मकान को | ये मूल परिग्रह नहीं हैं । परिग्रह का मूल कारण है-शरीर । उसका दूसरा कारण है कर्म, संस्कार | आदमी ने संस्कारों का परिग्रह कर रखा है। उसके पास बड़ा परिग्रह है शरीर । शरीर के लिए वह वस्तुओं का परिग्रह करता है और फिर उनके लिए हिंसा आदि का जाल बिछाता है ।
तेरापंथ ने एक अध्यात्म के प्रयोग का सूत्रपात किया । उसमें शरीर के ममत्व का त्याग मुख्य है । आचार्य भिक्षु ने कहा—विनीत साधु वह होता है जो गुरू के आदेश देने पर धूप में खड़े-खड़े सूख जाने में भी प्रसन्नता का अनुभव करता है । अपने शरीर की चिन्ता नहीं करता । उसके ममत्व को त्याग देता है।
महासती गुलाबां छोटी थी । वह इधर-उधर घूमती रहती । एक बार जयाचार्य ने उसे बार-बार चक्कर लगाते देख लिया । जयाचार्य ने कहा'गुलाबां ! जा, उस आले में बैठ जा ।' वह तत्काल गई, वहां बैठ गई । भोजन का समय हो गया । सब साधु-साध्वियां आहार करने बैठ गए । साध्वियों का ध्यान गया । उन्होंने देखा कि वह छोटी साध्वी गुलाबां नहीं है । खोजा गया | खोजते-खोजते देखा कि वह दुबकी हुई-सी एक आले में स्थिर बैठी है । साध्वियों ने कहा- 'चलो, आहार करो ।' उसने कहा-नहीं, आचार्यश्री ने मुझे यहां बैठने के लिए कहा है । उनकी आज्ञा के बिना मैं नहीं चलूंगी ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org

Page Navigation
1 ... 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274