Book Title: Kya Jinpuja Karna Paap Hai
Author(s): Abhayshekharsuri
Publisher: Sambhavnath Jain Yuvak Mandal

Previous | Next

Page 6
________________ क्योंकि वे जानते हैं कि मंदिरमें पूजा करनेवाले श्रध्दालुओं को दान के शुभ भाव सरलतासे उत्पन्न हो जाते हैं। देखिए, तेरहपथी संप्रदाय के आचार्य तुलसी क्या कहते हैं - - 'मैं तो हमेशा जाता हूँ मंदिरोमें। अनेक स्थानो पर प्रवचन भी किया है। आज भीनमालमें भी पार्श्वनाथ मंदिरमें गया । स्तुति गाई । बहुत आनंद आया ।'जैन भारती वर्ष ३१, अंक १६ - १७, पृष्ठ - २३, दि. २०-७-८३ तेरहपंथ अंक....... भला, परमात्मा की प्रतिमा शुभ भाव उत्पन्न करने में समर्थ है, इसके लिये इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है ? वास्तविकता यह है कि मूर्तिका विरोध करनेवाला कोई भी समाज या कोई भी संस्कृति, एक या दूसरे रुपमें स्वयं मूर्ति का अस्तित्व (स्थापनाको) मानता ही है । अपने माता-पिता की प्रतिकृती (फोटो) कौन नहीं रखता ? उनके दर्शन से यदि कृतज्ञताका भाव उत्पन्न होता है, तो परमात्मा की प्रतिमा के दर्शन से भक्ति के भाव क्यों नहीं उत्पन्न होंगे ? सारांश यह है कि प्रतिमा शुभ भाव जाग्रत करने में समर्थ है और इसीलिये उसकी पुजामें लाभ ही लाभ है । प्रश्न : माता- -पिता के प्रति कृतज्ञता - यह तो एक सांसरिक प्रक्रिया है। जबकि पूजा एक धार्मिक क्रिया है । धार्मिक क्रिया में तो हिंसा नहीं करन चाहिएन ? उत्तर : ऐसा कहनेवाले आचार्य भगवंतोकी भी समाधि और छत्रीयाँ बनी हुई है। देखिए - जैतारण (जि. पाली) में मरुधर केशरी श्री मिश्रीमलजी म.सा. की समाधि है । जयपुरमें जयाचार्य की छत्री है, उसमें उनके पगलिये हैं । लुधियानामें रुपचंद्रजी म. की समाधि है । जगराँवमें फूलचंदजी म.की समाधि है । चिंचण में संत बालजी की समाधि है । क्या यह समाधि / छत्री बनाने में हिंसा नहीं हुई होगी ? ४

Loading...

Page Navigation
1 ... 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24