________________
•
अहिंसक बनायें।
अहिंसादिवस पर अपने सबसे प्रिय मित्र से अहिंसा के सन्दर्भ में चर्चा करें।
अहिंसादिवस पर किसी अन्धे को सड़क पार करायें ।
अहिंसादिवस पर जीवों के प्रति दया व करुणा का भाव रखें।
जिसे आपने कष्ट पहुँचाया हो आज उसके कष्टों को दूर करने के सन्दर्भ में चिन्तन करें।
हम अहिंसक बनें, आइये अहिंसा के सन्दर्भ में चिन्तन करें।
मैं अहिंसक हूँ आप भी बनें। आदि।
आईये ! पहले विश्व अहिंसादिवस को हम जोरशोर से मनायें ।
शाहपुर (सागर म.प्र. ) में मुनि चातुर्मास
शाहपुर जिला सागर में आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य - मुनि श्री 108 क्षमासागर जी, मुनि श्री भव्यसागर जी मुनि श्री अभयसागर जी एवं मुनि श्री श्रेयांससागर जी महाराज का पावन चातुर्मास हो रहा है। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की अधिकता के कारण सुविधा हेतु रेलविभाग ने दो सुपरफास्ट ट्रेनों का स्टॉपेज रेल्वेस्टेशन गनेशगंज (कटनी-बीना रेल्वेस्टेशन के मध्य) पर करने का त्वरित निर्णय लिया है । यह दो ट्रेनें हैं- 1. दयोदय एक्सप्रेस (2181 एवं 2182 ) । यह ट्रेन जबलपुर की ओर प्रात: 5:30 बजे एवं जयपुर की ओर रात्रि 11:55 बजे गनेशगंज स्टेशन से रवाना होगी।
रीडर एवं अध्यक्ष संस्कृत विभाग
श्री कुन्दकुन्द जैन पी.जी. कॉलेज खतौली (उ.प्र.)
2. कामायनी एक्सप्रेस ( 1071 एवं 1072 ) । यह ट्रेन बनारस से कुर्ला (मुम्बई) तक चलती है । यह ट्रेन बीना की ओर रात्रि 3:40 बजे एवं कटनी की ओर प्रातः 7:15 बजे गनेशगंज स्टेशन से रवाना होगी।
Jain Education International
शाहपुर (रेल्वेस्टेशन गनेशगंज) के समीप लगभग 65 किलोमीटर दूर आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज का ससंघ चातुर्मास बीना बारहा (देवरी) में हो रहा है। शाहपुर से लगभग 55 किलोमीटर दूर सिद्धक्षेत्र नैनागिर जी (बण्डा), 17 किलोमीटर दूर अतिशयक्षेत्र पटेरिया जी (गढ़ाकोटा) एवं 80 किलोमीटर दूर सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर (दमोह) स्थित है। शाहपुर, सागर मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित
है।
पावन वर्षायोग चातुर्मास समिति द्वारा समस्त अतिथियों के रेल्वेस्टेशन गनेशगंज से शाहपुर आने के लिए वाहन व्यवस्था की गयी है। चातुर्मास समिति समस्त श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध करती है कि गनेशगंज रेल्वेस्टेशन तक रिजर्वेशन (आरक्षण) कराकर आवें ।
For Private & Personal Use Only
अध्यक्ष - चातुर्मास समिति शाहपुर (सागर) म.प्र.
अक्टूबर 2007 जिनभाषित 27
www.jainelibrary.org