________________
५. तीन रत्न (जैनत्व की झाँकी - पाठ ४)
१) तैरने के साधन को क्या कहते हैं ? २) संसार-सागर से तैरने के तीन साधन कौनसे है ? (एक वाक्य) ३) सम्यक्-दर्शन का दूसरा नाम क्या है ? (एक वाक्य) ४) 'सम्यक्त्व' का अर्थ संक्षेप में लिखिए । (एक-दो वाक्य) ५) 'सम्यक्-ज्ञान' किसे कहते हैं ? (एक वाक्य) ६) कौनसे नौ तत्त्वों का यथार्थ ज्ञान 'सम्यक् ज्ञान' है ? (एक वाक्य) ७) 'सम्यक्-चारित्र' किसे कहते हैं ? (एक वाक्य) ८) सम्यक्-दर्शन-ज्ञान-चारित्र का क्रम किस प्रकार का होता है ? (एक-दो वाक्य) ९) 'त्रिरत्न' अथवा 'रत्नत्रय' के तीन रत्न कौनसे हैं ? (एक वाक्य) १०) सम्यक्-दर्शन-ज्ञान-चारित्र को 'रत्न' क्यों कहा है ? (दो-तीन वाक्य)
**********