________________
(ब) क्रियापद के प्रत्यय (Verb - declesion)
भाषा में वाक्य बनने के लिए दूसरा महत्त्वपूर्ण घटक है 'क्रियापद' । १) वाक्य में क्रियापद प्रयुक्त करने के लिए प्रथमतः ‘काल' देखना पडता है । प्राकृत में तीन मुख्य काल हैं - वर्तमानकाल (present tense), भूतकाल (past tense) और भविष्यकाल (future tense) । इसके अतिरिक्त 'आज्ञार्थ और 'विध्यर्थ' भी होते हैं ।
२) क्रिया के रूप प्रयोग करते हुए एकवचन (singular) या अनेकवचन (plural) का उपयोग करना पडता है ।
३) क्रिया के रूप हमेशा प्रथमपुरुष (first Person), द्वितीय पुरुष (second Person), या तृतीय पुरुष (thirdPerson) में प्रयुक्त होते हैं ।
इस पाठ में हम वर्तमानकाल के प्रत्यय, कुछ क्रियापद तथा वर्तमानकाल के वाक्य दे रहे हैं । वाक्य पढते सम्म क्रिया, वचन तथा पुरुष का विशेष ध्यान रखें ।
क्रियापद
वर्तमानकाल के प्रत्यय एकवचन
पुरुष
अनेकवचन
प्रथम पुरुष द्वितीय पुरुष तृतीय पुरुष
नि
अंति
वर्तमानकाल
पुरुष
धातु (क्रियापद) : गच्छ (जाना)
एकवचन प्रथम पुरुष
गच्छामि द्वितीय पुरुष
गच्छसि तृतीय पुरुष
गच्छइ
अनेकवचन गच्छामो गच्छह गच्छंति