Book Title: Jainism Author(s): Vallabh Smarak Nidhi Publisher: Vallabh Smarak NidhiPage 84
________________ अकिंचनता, ६ सत्य, ७ संयम, ८ तप, ९ शौच और १० ब्रह्मचर्य । यह दस प्रकार का यति धर्म पाले । ४२ दूषण रहित भिक्षा ले । रात्रि को चारों आहार न करे । बासी न रखे, अर्थात कोई भी खाद्य पदार्थ अपने पास बचा कर न रखे । बिना कारण एक नगर में सदा न रहेx | चेली या श्रावक, श्राविका पर किसी मकान तथा चेला, ममत्व न रखे । किसी प्रकार की भी सवारी न करे । पक्षी की तरह अपने धर्मोपकरण लेकर नङ्गे पावों से ग्राम व नगरों में विहार करके जगज्जन- चारों वर्णों को धर्मोपदेश करे । धर्म सुनने वालों से किसी प्रकार का चढ़ावा न ले । भिक्षा भी थोड़ी थोड़ी बहुत घरों से लेवे । । भिक्षा ऐसी ही ले, जिससे भिक्षा देने वाले को किसी प्रकार का कष्ट न हो । x जैन साधु चातुर्मास वर्षाऋतु के अतिरिक्त बाकी समय में एक नगर से दूसरे नगर धर्मोपदेश आदि के लिये विचरते रहते हैं, एक स्थान पर अधिक नहीं ठहरते । अन्य धर्मों में भी एसा ही विधान मिलता है । 'पर्यटे कीटवद् भूमि, वर्षास्वेकत्र संविशेत् । ' ( विष्णुस्मृति अध्याय ४ श्लो० ६ ) अर्थात् - जैसे कीडा भूमि पर फिरता रहता है वेसे ही साधु को भी भी फिरते रहना चाहिये और वर्षाऋतु चौमासे में एक ही जगह पर रहे। + अन्य धर्म शास्त्रों में भी इससी पुष्टि कहा है: होती है अत्रिस्मृति में Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.comPage Navigation
1 ... 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98