Book Title: Jain Bauddh aur Gita ka Sadhna Marg
Author(s): Sagarmal Jain
Publisher: Prakrit Bharti Academy

View full book text
Previous | Next

Page 132
________________ सम्यक्तप तथा योगमार्ग ११३ १६ धृतिपूर्वक मतिमान् होना । १७ मवेगयुक्त होना। १८ प्रनिधि-माया (१ पट) न करना । १९. सुविधि-सदनुष्ठान । २०. सवरयुक्त होना । २१ अपने दोपो का निरोध करना । २२ सब कामो (विषयो) से विरक्त रहना । २३ मूलगुणो का शुद्ध पालन करना। २४. उत्तरगुणो का शुद्ध पालन करना । २५ व्युत्मर्ग करना । २६ प्रमाद न करना। २७ क्षण-क्षण मे समाचारी-अनुष्ठान करना । २८. ध्यान-मवरयोग करना। :० माग्णान्तिक कष्ट आने पर भी अपने ध्येय से विचलित न होना। ३०. मग का परित्याग करना । ३१ प्रायश्चित्त ग्रहण करना। ३२ मणकाल मे आगधक बनना । ___३ आसन-स्थिर एव बैठने के सुखद प्रकार-विशेष को आमन कहा गया है । जैन परम्परा मे बाह्य तप के पाचवें काया-क्लेश में आमनो का भी ममावेश ह । औपपातिक सूत्र एव दशाश्रुतस्कधसूत्र मे वीरासन, भद्रामन, गोदुहामन और सुग्वासन आदि अनेक आसनो का विवेचन है। ४ प्राणायाम-प्राण, अपान, ममान', उदान और व्यान ये पांच प्राणवायु है । इन प्राणवायुओ पर विजय प्राप्त करना ही प्राणायाम है। इसके रेचक, पूरक और कुम्भक ये तीन भेद है । यद्यपि जैन धर्म के मूल आगमो में प्राणायाम सम्बन्धी विवेचन उपलब्ध नहीं है, तथापि आचार्य शुभचन्द्र के ज्ञानार्णव और आचार्य हेमचन्द्र के योगशास्त्र में प्राणायाम का विस्तृत विवेचन है। ५ प्रत्याहार-इन्द्रियो की बहिर्मुखता को ममाप्त कर उन्हें अन्तर्मग्वी करना प्रत्याहार है । जैन दर्शन में प्रत्याहार के स्थान पर प्रतिसलीनता शब्द का प्रयोग हुआ है । वह चार प्रकार की है-१ इन्द्रिय-प्रतिसलीनता, २ कषाय-प्रतिमलीनता, ३. योग-प्रतिसलीनता और ४ विविक्त शयनासन मवनता। इस प्रकार योग दर्शन के प्रत्याहार का समावेश जैन-दर्शन की प्रतिमलीनता में हो जाता है । ६ धारणा-चित्त की एकाग्रता के लिए उमे किमी स्थान-विशेप पर केन्द्रित करना धारणा है । धारणा का विषय प्रथम स्थूल होता है जो क्रमश सूक्ष्म और मृक्ष्मनर होता जाता है । जैन आगमो मेधारणा का वर्णन स्वतत्र रूप मे नही मिलता, यद्यपि उमका उल्लेख ध्यान के एक अग के रूप मे अवश्य हुआ है। इन-परम्पग मे ध्यान की अवस्था मे नामिकान पर दष्टि केन्द्रित करने का विधान है । दशाश्रुतस्कघमत्र मे भिक्षुप्रतिमाओ का विवेचन करते हुए एक-पुद्गलनिविदृष्टि का उल्लेख है । ७ ध्यान-जैन-परम्पग में योग-माधना के म्प में ध्यान का विशेष विवेचन उपलब्ध है। ८. समाधि-चित्तवृत्ति का स्थिर हो जाना अथवा उमका क्षय हो जाना ममावि है । जैन-परम्परा मे ममाधि शब्द का प्रयोग तो काफी हआ है, लेकिन ममाधि को ध्यान १, ममवायाग ३२।

Loading...

Page Navigation
1 ... 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164