Book Title: Hindi Natakkar
Author(s): Jaynath
Publisher: Atmaram and Sons

View full book text
Previous | Next

Page 225
________________ २२४ हिन्दी के नाटककार 'छठा बेटा' - - सभी एक ही स्थान पर आरम्भ और समाप्त होते हैं । समय भी क्रमशः इनमें तीन घण्टे, डेढ़-दो दिन, दस-बारह दिन से अधिक नहीं । 'कैद' इस दृष्टि से सबसे अच्छा है । ज्यों-ज्यों लेखक नाटककार के रूप में आगे बढ़ा है, उसकी कथावस्तु निर्बल पड़ती गई है । 'स्वर्ग की झलक' में केवल विभिन्न दृश्य ही हैं। कथा तो पहले और अंतिम अंक में ही है । 'अश्क' के नाटक एकांकी -कला से अधिक प्रभावित हैं — इसलिए उनमें काफ़ी चुस्ती भी है । फ़िल्म का भी उन पर प्रभाव 1 कार्य - व्यापार और श्राकस्मिकता नाटकीय कला के अनिवार्य अंग हैं । प्रथम नाटक में ही अश्क की कला अपने अधिकार के लिए श्राकुल है । इसमें अनेक दृश्यों में यह प्रभावशाली आकस्मिकता और गतिशीलता अत्यन्त सफल रूप में आई है । दूसरे अंक का पहला दृश्य - चण्ड का नारियल लेने से इंकार - कौतूहल और आकस्मिकता का उदाहरण है । तीसरे अंक का दूसरा दृश्य छोटा होते हुए भी कम्पन से भरा है । इसी श्रंक का चौथा दृश्य इससे भी महान् है । चौथे अंक का सातवाँ दृश्य दर्शकों को स्तम्भित कर देता है । रानी तारा अपने ही शिशु का वध करके उसे रणमल के चरणों पर डाल देती है. - यह दृश्य महान् है । पाँचवें का सातवाँ दृश्य भी सभी नाटकीय गुणों से युक्त है । स्वर्ग की झलक' और 'छठा बेटा' व्यंग्य नाटक हैं, इनमें गतिशीलता चाहे कम हो, पर श्राकस्मिकता खूब है । रघु रक्षा के साथ विवाह करने से इन्कार करके भी उसी के लिए स्वीकृति देता है । पाँचों बेटों को सब कुछ देते हुए भी बसन्तलाल उनसे कुछ भी श्राशा नहीं रखता । 'उड़ान' में अन्तिम दृश्य तो श्रत्यन्त नाटकीय है । चरित्र-चित्रण में लेखक ने बहुत ही सफल और अद्वितीय कला का प्रदर्शन किया है । प्रायः लेखक इस ढङ्ग से चरित्र व्यक्त नहीं कर पाते, जिस जिस ढङ्ग से अश्क ने किया है । चरित्र चित्रण में ही तो नाटककार की कला देखी जाती है । 'जय-पराजय' के तीसरे अंक के दूसरे दृश्य में चण्ड के उपftra sोने और 'माँ' कहने पर इसाबाई पीली पड़ जाती है और बेसुध हो जाती है | इससे उसके चरित्र में जो दबा प्रेम दिखाया गया है, वह अत्यन्त मर्मान्तक है, भारमली का चरित्र महान् उद्भावना है । 'स्वर्ग की झलक' में तूलिका का एक दो स्पर्श देकर ही 'अश्क' ने आधुनिक नारी का चरित्र उपस्थित कर दिया है । श्रीमती अशोक केवल रात में दो बार अपनी लड़की को पिलाने के कारण अस्वस्थ हैंदूध - खाना नहीं बना सकतीं। और श्रीमती

Loading...

Page Navigation
1 ... 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268