Book Title: Charnanuyog Praveshika
Author(s): Kailashchandra Shastri
Publisher: Veer Seva Mandir Trust

View full book text
Previous | Next

Page 31
________________ चरणानुयोग-प्रवेशिका ___ उ०-१. कर्कशभाषा, जैसे-तू मूर्ख है, तू बैल है, २. मर्मको छेदनेवाली भाषा, ३. कट भाषा-तू अधर्मी है, जातिहीन है, ४. निष्ठर भाषा-तेरा सिर काट डालूंगा आदि, ५. परकोपिनो-तू निर्लज्ज है, ६. छेदङ्करा-झूठा दोष लगाना, ७ अतिमानिनी-अपना वड़प्पन बधारना और दूसरोंकी निन्दा करना, ८. द्वेष उत्पन्न करानेवालो, ६. प्राणियोंको हिंसा करानेवाली और १०. अत्यन्त गहित ये दस दुर्भाषाएँ हैं। १६९. प्र०-एषणासमिति किसे कहते हैं ? उ० -वोरचर्याके द्वारा प्राप्त हुए और श्रावकोंके द्वारा भक्तिपूर्वक दिये गये निर्दोष आहारको योग्य समयपर उचित मात्रामें विधिपूर्वक ग्रहण करना एषणा समिति है। १७०. प्र.-आदान-निक्षेपण-समिति किसे कहते हैं ? उ०--अच्छी तरहसे देखकर और पोछीसे पोंछकर पुस्तक वगैरहको उठाना और रखना आदान निक्षेपण समिति है। १७१. प्र०-उत्सर्गसमिति किसे कहते हैं ? उ०--जन्तु रहित एकान्त स्थानको देखभालकर मलमूत्रादि त्यागना उत्सर्ग समिति है। १७२ प्र०-आवश्यक किसे कहते हैं ? उ०-रोग आदिसे ग्रस्त होनेपर भी जो कर्म प्रतिदिन किया जाता है मुनिके उस कर्तव्यकर्मको आवश्यक कहते हैं । १७३. प्र०-आवश्यकके कितने भेद हैं ? उ०—आवश्यकके छ भेद हैं-सामायिक, स्तव, वन्दना, प्रतिक्रमण, प्रत्याख्यान और कायोत्सर्ग। १७४. प्र०-सामायिक किसे कहते हैं ? उ०-प्रिय और अप्रिय वस्तुमें राग और द्वेषके न करनेको सामायिक कहते हैं अर्थात् साम्यभावका नाम ही सामायिक है। १७५. प्र०-सामायिकके कितने प्रकार हैं ? उ०-सामायिकके छै प्रकार हैं-नाम सामायिक, स्थापना सामायिक, द्रव्य सामायिक, क्षेत्र सामायिक, काल सामायिक और भाव सामायिक । १७६. प्र०-नाम सामायिक किसे कहते हैं ? उ०-अपने अच्छे या बुरे नामोंको सुनकर राग द्वेष नहीं करना नाम सामायिक है। १७७. प्र०-स्थापना सामायिक किसे कहते हैं ? उ०-शास्त्रमें बतलाये गये माप वगैरहके अनुसार स्थापित मनोहर Jain Educationa international For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78