Book Title: Ashtapahuda
Author(s): Kundkundacharya, Mahendramuni
Publisher: Digambar Jain Swadhyay Mandir Trust

View full book text
Previous | Next

Page 397
________________ Version 002: remember to check http://www.AtmaDharma.com for updates शीलपाहुड] [३७३ कुमयकुसुदपसंसा जाणंता बहुविहाई सत्थाइं। शीलवदणाण रहिदा ण हु ते आराधया होति।।१४।। कुमतकुश्रुतप्रशंसकाः जानंतो बहुविधानि शास्त्राणि। शीलव्रतज्ञानरहिता न स्फुटं ते आराधका भवंति।।१४।। अर्थ:--जो बहुत प्रकारके शास्त्रों को जानते हैं और कुमत कुशास्त्रकी प्रशंसा करने वाले हैं वे शीलव्रत और ज्ञान रहित हैं वे इनके आराधक नहीं हैं। माया भावार्थ:--हो बहत शास्त्रों को जानकर ज्ञान को बहत जानते हैं और कमत कशास्त्रों की प्रशंसा करते हैं तो जानो की इनके कुमत से और कुशास्त्र से राग है-प्रीति है तब उनकी प्रशंसा करते हैं--ये तो मिथ्यात्व के चिन्ह हैं, जहाँ मिथ्यात्व है वहाँ ज्ञान भी मिथ्या है और विषय-कषायों से रहित होने को शील कहते हैं वह भी उनके नहीं है, व्रत भी उनके नहीं है, कदाचित् कोई व्रताचरण करते हैं तो भी मिथ्याचारित्ररूप है, इसलिये दर्शन-ज्ञान-चारित्र के आराधने वाले नहीं हैं, मिथ्यादृष्टि हैं।। १४ ।। आगे कहते हैं कि यदि रूप सुन्दरादिक सामग्री प्राप्त करे और शील रहित हो तो उसका मनुष्य जन्म निरर्थक है:--- रुवसिरिगव्विदाणं जुव्वणलावण्णकतिकलिदाणं। सीलगुणवज्जिदाणं णिरत्थयं माणुसं जम्म।।१५।। रुपश्रीगर्वितानां यौवनलावण्यकांतिकलितानाम्। शील गुणवर्जितानां निरर्थकं मानुषं जन्म।। १५ ।। अर्थ:--जो पुरुष यौवन अवस्था सहित हैं और बहुतों को प्रिय लगते हैं ऐसे लावण्य सहित हैं. शरीर की कांति-प्रभा से मंडित हैं और सन्दर रूप लक्ष्मी संपदा से मदोन्मत्त हैं , परन्तु वे यदि शील और गुणों से रहित हैं तो उनका मनुष्य जनम निरर्थक है। - - - दुर्मत-कुशास्त्र प्रशंसको जाणे विविध शास्त्रो भले, व्रत-शील-ज्ञानविहीन छे तेथी न आराधक खरे। १४ । हो रूपश्री गर्वित, भले लावण्य यौवन कान्ति हो, मानव जन्म छे निष्प्रयोजन शीलगुणवर्जित तणो। १५ । Please inform us of any errors on rajesh@ AtmaDharma.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418