Book Title: Arhat Vachan 2012 01
Author(s): Anupam Jain
Publisher: Kundkund Gyanpith Indore

View full book text
Previous | Next

Page 89
________________ गतिविधियाँ सिद्धांतरत्नाकर, खण्ड विद्याधुरन्धर, चतुर्थ पट्टाधीश 108 आचार्य श्री योगीन्द्रसागरजी महाराज के आचार्य पदारोहण दिवस (16 जनवरी) के उपलब्ध में आयोजित अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता विशेष शीर्षक भारतीय संस्कृति के विकास में श्रमण परम्परा का अवदान (आ. योगीन्द्रसागरजी महाराज के विशेष संदर्भ में) शब्द सीमा न्यूनतम 5000 शब्द अंतिम तिथि 29 फरवरी 2012 पात्रता कोई भी भारतीय नागरिक (स्त्री या पुरुष) प्रविष्टि निबंध प्रांतीय संयोजकों/केन्द्रीय संयोजक के पास सुवाच्य हस्तलिपि अथवा ए4 साईज के कागज पर टंकित कराकर 2 प्रतियों में अंतिम तिथि के पूर्व जमा किये जाने चाहिए। पुरस्कार प्रथम 11000/- एवं प्रमाणपत्र द्वितीय 5000/- एवं प्रमाणपत्र तृतीय 3000/- एवं प्रमाणपत्र युवा वर्ग हेतु विशेष पुरस्कारों की व्यवस्था है। सांत्वना - समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। संयोजकगण 1. केन्द्रीय संयोजक - डॉ. अनुपम जैन, 'ज्ञानछाया',डी-14, सुदामा नगर, इन्दौर-452009 (म.प्र.) मोबा. : 09425053822 2. म.प्र. प्रांतीय संयोजक - (अ) प्रो. भागचन्द जैन 'भागेन्दु', सरोज सदन, 28, सरस्वती कॉलोनी, दमोह470661 (म.प्र.) मोबा.: 09425455338 (ब) डॉ.नरेन्द्र कुमार 'जैन' ए-27, नर्मदा विहार, खरगोन रोड़, सनावद 451111, मोबा. 09924068843 छत्तीसगढ़ प्रांतीय संयोजक - डॉ. देवकुमार जैन, प्राध्यापक-हिन्दी, शास्त्री सदन, गणेशराम नगर, रायपुर-492001 (छ.ग.) मोबा. : 09424230536 3. दिल्ली प्रांतीय संयोजक - प्रो. टीकमचन्द जैन, एम-84, नवीन शाहदरा, दिल्ली-110032 मोबा. : 09810279707 4.राजस्थान प्रांतीय संयोजक - श्री राकेश जैन, 12 आदित्य विला, गुलाबवाड़ी, रामपुरा, कोटा (राज.) मोबा. :09829097646 5.उ.प्र.प्रांतीय संयोजक(अ) श्री सुरेश जैन 'ऋतुराज',तुलसी साहित्य पब्लिकेशन, ईश्वरपुरी, ओडियन्स सिनेमा के पास, मेरठ (उ.प्र.) मोबा. : 09837481839 (ब) डॉ. संजीव सराफ, उपपुस्तकालयाध्यक्ष, B.H.U. न्यू एल-28, हैदराबाद कॉलोनी, बी.एच.यू. परिसर, वाराणसी, 09450533305 सभी धर्मप्रेमी महानुभाव अधिकाधिक संख्या में अपने आलेख भेजकर श्रमण परम्परा के अवदान को दिग्दिगन्तव्यापी बनाये। डॉ.सविता जैन अधिष्ठात्री-दि. जैन धर्मस्थल, 'शीतल तीर्थ क्षेत्र, बांसवाड़ा रोड़, रतलाम (म.प्र.) फोन: 07413-28199, मोबा.:9425355741 अर्हत् वचन, 24 (1), 2012 89

Loading...

Page Navigation
1 ... 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102