________________
कुण्डलपुर महोत्सव
भारतवर्षीय तीर्थंकर जन्मभूमि विकास समिति का गठन
बिहार के राज्यपाल महामहिम श्री एम. राजा जोयिस तीर्थंकर जन्मभूमि विकारा अध्यक्ष तथा श्री अनिलकुमार समिति के प्रथम पोस्टर का लोकार्पण करते हुए जैन- दिल्ली, श्री सरोजकुमार जैन फतेहपुर एवं श्री अजयकुमार जैन आरा को महामंत्री घोषित करते हुए इन्हें शेष समिति के गठन हेतु अधिकृत किया गया।
कुण्डलपुर महोत्सव में शरद पूर्णिमा के पावन दिवस दिनांक 10.10.2003 पर पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी ने तीर्थंकरों की जन्मभूमियों के विकास की प्रेरणा दी। साथ ही इस कार्य को सम्पादित करने हेतु भारतवर्षीय तीर्थकर जन्मभूमि विकास समिति भी गठित की। सांसद श्री धनंजयकुमार जैन को गौरव अध्यक्ष, कर्मयोगी ब्र. रवीन्द्रकुमारजी जैन को
महिला संगठन का अधिवेशन एवं ऋषभ देशना के विशेषांक का विमोचन
कुण्डलपुर महोत्सव
में अखिल भारतीय दिगम्बर
जैन महिला संगठन का वार्षिक अधिवेशन दिनांक 8 अक्टूबर 2003 को संगठन की अध्यक्षा श्रीमती निर्मला जैन (दिल्ली) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इसमें आगामी 3 वर्षों हेतु दिल्ली प्रदेश की अध्यक्षा श्रीमती आशा जैन को राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा वर्तमान महामंत्री
श्रीमती सुमन जैन ( इन्दौर)
को पुनः राष्ट्रीय महामंत्री पद
(क.)
बायें से क्रमशः ब्र. पर नियुक्त किया गया। इस ऋषभ देशना के विमोचन का एक दृश्य स्वाती जैन, श्रीमती सुमन जैन, श्रीमती रेखा पतंग्या, श्रीमती त्रिशला जैन एवं श्रीमती उषा पाटनी
Jain Education International
अवसर पर संगठन के मुखपत्र ऋषभदेशना के कुण्डलपुर महोत्सव विशेषांक का विमोचन भी सम्पन्न हुआ। विशेषांक का विमोचन मेरठ से पधारी श्रीमती त्रिशला जैन ने किया जिन्होंने महोत्सव में पत्रिका की परम संरक्षिका बनना स्वीकार किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ परिवार की बधाई ।
110
अर्हत् वचन, 15 ( 4 ), 2003
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org