Book Title: Aptavani 04
Author(s): Dada Bhagwan
Publisher: Mahavideh Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 3
________________ समर्पण आधि, व्याधि, उपाधि के त्रिविध कलियुगी ताप में भयंकर रूप से ताप्यमान, एकमात्र आत्म-समाधिसुख के तृषातुरों के परम तृप्ति काज, प्रकट परमात्मास्वरूप स्थित वात्सल्यमूर्ति 'दादा भगवान के जगत कल्याण यज्ञ में आहुति स्वरूप, परम ऋणीय भाव से समर्पित। त्रिमंत्र आप्त-विज्ञापन हे सुज्ञजन ! तेरा ही स्वरूप' आज मैं तेरे हाथों में आ रहा हूँ ! उसका परम विनय करना, जिससे तू स्वयंम के द्वारा तेरे 'स्व' के ही परम विनय में रहकर स्व-सुखवाली, पराधीन नहीं हो ऐसी, स्वतंत्र आप्तता का अनुभव करेगा! यही है सनातन आप्तता है। अलौकिक पुरुष की आप्तवाणी की! यही सनातन धर्म है, अलौकिक आप्तता का! जय सच्चिदानंद

Loading...

Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 ... 191