Book Title: Apbhramsa Kavya Saurabh
Author(s): Kamalchand Sogani
Publisher: Apbhramsa Sahitya Academy

View full book text
Previous | Next

Page 326
________________ इस ग्रन्थ की रचना संसार से भयभीत मुमुक्षुत्रों को संबोधने के लिए की गई है । 'योगसार' का योग मुक्ति का उपाय है । यह स्व को स्व के द्वारा स्व से जोड़ने की प्रक्रिया का वर्णन करता है । दोनों रचनाएं अपभ्रंश के विशिष्ट छन्द 'दोहा' में रचित हैं । जोइन्दु के अधिकांश वर्णन साम्प्रदायिकता से अलिप्त हैं इसलिए उनकी पदावली व काव्यशैली सहज-सामान्य है, प्रिय है, लोक- प्रचलित है । उन्होंने अपने दोहों में लोकोक्तियों और मुहावरों का भी प्रयोग किया है इससे आध्यात्मिक तत्व भी सर्वजन बोध्य हो गये हैं । उनकी रहस्यमयी रचनाओं का प्रभाव परवर्ती अपभ्रंश कवियों पर ही नहीं अपितु हिन्दी के सन्तकवियों पर भी प्रचुरता से पड़ा है । विशेष अध्ययन के लिए सहायक ग्रन्थ 1. परमात्मप्रकाश और योगसार -- श्रीमद् योगीन्दु, प्रकाशक - श्री परमश्रुत प्रभावक मण्डल, श्रीमद् राजचन्द्र श्राश्रम, श्रगास (गुजरात) 1 2. परमात्मप्रकाश प्रकाशक - प्राकृत भारती अकादमी, जयपुर - 3 | और योगसार चयनिका -सम्पादक - डॉ. कमलचन्द सोगाणी, 3. जैनविद्या - 9 - योगीन्दु विशेषांक, नवम्बर 1988, प्रकाशक- जैनविद्या संस्थान, श्रीमहावीरजी, जयपुर - 4 | अपभ्रंश काव्य सौरभ ] Jain Education International For Private & Personal Use Only [ 13 www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358