Book Title: Agam 01 Ang 01 Acharanga Sutra
Author(s): Gopaldas Jivabhai Patel
Publisher: Jain Shwetambar Conference Mumbai

View full book text
Previous | Next

Page 128
________________ - शब्द [१२१ जहां अनेक बूढ़े, बच्चे या अवान स्त्री-पुरुष गाते, बजाते या नाचते हों, हंसी-खेल करते हों और खा-पी कर कोई उत्सव आदि मना रहे हों, वहां भी न जावे । संक्षेप में इस लोक या परलोक के सुने हुए या न सुने हुए, देखे हुए या न देखे हुए शब्दों में प्रासक्त या मोहित न हो [ १७० ] __भिक्षु या भिक्षुणी के प्राचार की यही सम्पूर्णता है .....श्रादि भाषा अध्ययन के अन्त-पृष्ट १०४ के अनुसार । बारहवाँ अध्ययन -(.)रूप भिक्षु या भिक्षुणी विविध प्रकार के रूप, जैसे-गूंथकर बनाया हुना, घड़ी करके बनाया हुआ, भर कर बनाया हुआ, जोड कर बनाया हुआ, लकड़ी खोदकर बनाया हुश्रा, लेप करके बनाया हुआ, चित्र कर बनाया हुआ; मणि आदि से, हाथीदांत से, मालाओं से या पत्ते श्रादि काटकर बनाया हुआ—देखने के लिये कहीं न जावे । [१७१] (यहाँ से भागे पृष्ट १२० में शब्द अध्ययन के सब वाक्य, 'शब्द' के बदले 'रूप' लगाकर समझे) Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152