Book Title: Aatma hi hai Sharan
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 187
________________ आत्मा ही है शरण करके वे इतने प्रभावित हुए कि उनका जीवन ही बदल गया । अब वे स्वाध्याय भी करते हैं और अध्यात्म में गहरी रुचि भी लेने लगे हैं। इसकारण उनका सम्पूर्ण परिवार आनन्द विभोर था । मुकुन्दभाई ने इस वर्ष भी भरपूर चर्चा की और सब काम छोड़कर हमारे सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए । 181 यहाँ पर दो दिन में पाँच प्रवचन हुए, चर्चा भी खूब हुई । कुन्दकुन्दशतक के अतिरिक्त समयसार की गाथाओं पर भी प्रवचन हुए । २६ जून को अटलांटा पहुँचे । यहाँ सन्तोष कोठारी के घर पर प्रवचन रखा गया । कुन्दकुन्दशतक पर हुए प्रवचन के उपरान्त देर रात तक तत्त्वचर्चा भी चलती रही । अटलांटा से २७ जून को रोचेस्टर पहुँचे । यहाँ तीन प्रवचन विभिन्न लोगों के घरों में एवं एक अन्तिम प्रवचन शनिवार को प्रातः १० बजे इन्डियन कम्यूनिटी हॉल में हुआ । प्रवचनों की विषयवस्तु कुन्दकुन्दशतक की गाथाएँ एवं क्रमबद्धपर्याय रहे । प्रत्येक प्रवचन के बाद लगभग एक-एक घंटे आध्यात्मिक चर्चा भी हुई । शनिवार को ही दोपहर की फ्लाइट से चलकर डिट्रोयट पहुँचे, जहाँ शनिवार की शाम को व रविवार को दोपहर का प्रवचन रखा गया था । सोमवार को भी रात को प्रवचन रखा गया था । यहाँ प्रवचनों के अतिरिक्त अनेक आध्यात्मिक विषयों पर गहरी तत्त्वचर्चा भी हुई । ३ जुलाई, १९९० को शिकागो पहुँचे, जहाँ ४ जुलाई, १९९० को प्रातः १० बजे एवं सायं ४ बजे से हॉल में प्रवचन रखे गये थे । ४ जुलाई अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस है । अतः वहाँ इस दिन अवकाश रहता है । ५ जुलाई, १९९० को निरंजनभाई के घर पर ही प्रवचन रखा गया था। सभी प्रवचन व चर्चा बहुत ही प्रभावक रहीं । निरंजनभाई ने पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में आने की भावना भी प्रगट की । वे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में पधारे भी थे तथा १ लाख ५० हजार रुपये का सहयोग भी

Loading...

Page Navigation
1 ... 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239