Book Title: Aatma hi hai Sharan
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 211
________________ 205 जैनभक्ति और ध्यान एवं अन्तिम दो दिन हॉल में प्रवचन व चर्चा के कार्यक्रम हुए । यहाँ अन्य विषयों के अतिरिक्त पंचलब्धि विषय पर अत्यन्त गंभीर एवं मार्मिक प्रवचन एवं चर्चा हुई, जिसने अपना अलग ही प्रभाव छोड़ा । अनन्त कोरड़िया और अशोक जैन की प्रेरणा इसके मूल में थी । वे इस विषय की गहराई समझना चाहते थे । इसके बाद डलास पहुंचे, जहाँ ३० जून से २ जुलाई तक कार्यक्रम थे। यहाँ तीनों प्रवचन जैन मन्दिर के हॉल में ही हुए । प्रवचन और चर्चा के विषय लगभग पूर्ववत् ही थे । सभी कार्यक्रम बहुत ही अच्छे रहे । इस वर्ष हमारे पास समय बहुत कम था और अनेक नगरों के आमंत्रण होने से दवाव बहुत अधिक था । अतः बहुत प्रयास के बाद भी मियामी को समय नहीं दिया जा सका । अतः वहाँ के लोगों में तीव्र असंतोष व्याप्त था । जब हम वाशिंगटन डी. सी. पहुंचे तो उनके फोन आना आरंभ हो गये। हमने उन्हें बहुत समझाया, आगामी वर्ष आने का पक्का आश्वासन दिया, पर वे कुछ भी सुनने को तैयार न थे । उनकी एक ही रट थी कि उन्हें समय अवश्य मिलना चाहिए । जब वे किसी भी रूप में कुछ भी मानने को तैयार न हुये तो हमने विचार कर उत्तर देने का आश्वासन दिया । ___ आश्वासन तो दे दिया, पर जब कार्यक्रम का गहराई से पुनरावलोकन किया तो वह एकदम सघन (टाइट) था, कहीं कोई गुंजाइश न थी । अतः यही सोचा गया कि सानफ्रांसिस्को में होने वाले जैना (जैन एसोसियेशन इन नार्थ अमेरिका) के द्विवार्षिक सम्मेलन में न जाकर वह समय मियामी को दे दिया जाए तो कोई हानि नहीं होगी; क्योंकि जैना के सम्मेलन का जो कार्यक्रम छपा था, उसमें बहुत वक्ताओं के इकट्ठे हो जाने से हमारा कार्यक्रम मात्र २० मिनट का ही था । लगभग सभी वक्ताओं की यही स्थिति थी।

Loading...

Page Navigation
1 ... 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239